स्पोर्ट्स/फिल्मी

IPL 2023: विराट कोहली का रिकॉर्ड यह बल्लेबाज तोड़ सकता है, रवि शास्त्री ने बताया नाम | IPL 2023 Shubman Gill can break Virat Kohli most runs in single edition record ravi shastri

विराट कोहली ने साल 2016 के आईपीएल में सबसे ज्यादा रनों का रिकॉर्ड कायम किया था। वह कीर्तिमान आज भी कायम है।

Cricket

oi-Naveen Sharma

Google Oneindia News
Virat Kohli


Virat
Kohli:

अंतरराष्ट्रीय
क्रिकेट
के
अलावा
विराट
कोहली
के
रिकार्ड्स
आईपीएल
में
भी
धाकड़
रहते
हैं।
कोहली
के
नाम
आईपीएल
के
एक
सीजन
में
सबसे
ज्यादा
रन
बनाने
का
कीर्तिमान
है।
इसे
अब
तक
कोई
बल्लेबाज
नहीं
तोड़
पाया
है।
जोस
बटलर
जरुर
एक
बार
इसके
करीब
आये
थे
लेकिन
वह
भी
900
से
कम
रनों
तक
सीमित
रह
गए
थे।
इस
बीच
रवि
शास्त्री
ने
उस
खिलाड़ी
का
नाम
बताया
है
जो
कोहली
का
कीर्तिमान
ध्वस्त
कर
सकता
है।

अजिंक्य रहाणे की एक पारी ने मचा दिया तहलका, भारतीय टेस्ट टीम में होगी वापसी!अजिंक्य
रहाणे
की
एक
पारी
ने
मचा
दिया
तहलका,
भारतीय
टेस्ट
टीम
में
होगी
वापसी!

स्टार
स्पोर्ट्स
पर
बातचीत
में
शास्त्री
ने
कहा
कि
कोहली
का
रिकॉर्ड
तोड़
पाना
मुश्किल
होगा
लेकिन
इसे
एक
ओपनर
ही
तोड़
सकता
है।
शास्त्री
से
पूछा
गया
कि
कोहली
के
रनों
की
टैली
को
कौन
पार
कर
सकता
है।
इस
पर
उनका
कहना
था
कि
इसे
शुभमन
गिल
तोड़
सकते
हैं।
शास्त्री
ने
कहा
कि
गिल
अच्छी
फॉर्म
में
हैं
और
टॉप
क्रम
में
खेलते
हैं।
उनको
स्कोर
करने
के
काफी
मौके
मिलेंगे।

शास्त्री
ने
कहा
कि
पिचें
अच्छी
हैं
और
अगर
गिल
लगातार
दो
या
तीन
मैचों
में
80
से
100
रनों
का
आंकड़ा
प्राप्त
करते
हैं
तो
300
से
400
रन
बन
जाएंगे।
शास्त्री
ने
कहा
कि
मैं
मानता
हूं
कि
900
से
ज्यादा
रनों
का
रिकॉर्ड
तोड़ना
मुश्किल
होता
है
लेकिन
यह
काम
एक
ओपनर
बल्लेबाज
ही
कर
सकता
है।

गौरतलब
है
कि
विराट
कोहली
के
नाम
आईपीएल
में
कुल
973
रन
हैं।
साल
2016
में
कोहली
ने
ऐसा
किया
था।
यह
एक
सीजन
में
सबसे
ज्यादा
रनों
का
कीर्तिमान
है।
2022
में
जोस
बटलर
ने
इसका
पीछा
किया
था
लेकिन
सफलता
नहीं
मिल
पाई।
जोस
बटलर
ने
राजस्थान
रॉयल्स
के
लिए
खेलते
हुए
863
रन
बनाये
थे।
इस
सीजन
बटलर
के
बल्ले
से
4
शतकीय
पारियां
आई
थीं।
वह
कोहली
के
कीर्तिमान
के
करीब

गए
लेकिन
तोड़ने
में
नाकाम
रहे।अन्य
कोई
बल्लेबाज
विराट
कोहली
के
कीर्तिमान
के
इतना
करीब
नहीं

पाया।
कोहली
साल
2016
में
अपने
पीक
पर
थे।

Recommended
Video

IPL
2023:
Rinku
Singh
के
5
गेंदों
पर
5
छक्के
देखकर
भावुक
हुए
KKR
के
कोच
ने
लगाया
गले|
वनइंडिया
हिंदी

English summary

IPL 2023 Shubman Gill can break Virat Kohli most runs in single edition record ravi shastri


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!