Unemployed youth will be able to take training | बेरोजगार युवा लें सकेंगे प्रशिक्षण: कंप्यूटर, फूड प्रोसेसिंग समेत दो दर्जन व्यावसायिक क्षेत्र की सीख सकेंगे बारीकियां – Bhind News

भिण्ड जिले के बेरोजगार युवाओं को स्वयं का रोजगार खोलने के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित होने जा रहा है इसके लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। यह बेरोजगार युवा कंप्यूटर से लेकर ब्यूटी पार्लर, अकाउंट समेत करीब दो दर्जन ट्रेड में प्रशिक्षित हो सकेंगे यह आ
.
यह जानकारी जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने बताया कि म.प्र. खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड कार्यालय जिला पंचायत भिण्ड द्वारा वर्ष 2024-25 में कौशल विकास कार्यक्रम अंतर्गत जिले के बेरोजगार युवक एवं युवतियों को कम्प्यूटर हार्डवेयर रिपेयरिंग, कम्प्यूटर एकाउण्ट विथ टैली, ब्युटी पार्लर, रेफीरिजरेटर एवं एयर कंडीसनर रिपेयरिंग, टू-व्हीलर/ थ्री-व्हीलर/फोर-व्हीलर/ ट्रेक्टर रिपेयरिंग, फूड प्रोसेसिंग ( आचार, मुरब्बा, मसाले, इत्यादि) बेकरी, प्लम्बर, राजमिस्त्री, वुड कारपेन्टर, लेदर, फुटवेयर, लेदर गुड्स, दौना पत्तल, इलेक्ट्रीशियन घरेलु उपकरण मरम्मत, मोटर बाईडिंग, सोलर पैनल इंस्टालोन/ रिपेयरिंग, अगरबत्ती निर्माण, बेसिक सिलाई गारमेंट्स, फैशन, मधुमक्खी पालन डिजायनिंग/ वीडियोग्रॉफी/फोटोग्राफी, मोबाईल रिपेयरिंग, कृत्रिम आभूषण निर्माण, कत्तिन बुनकर इत्यादि व्यवसायों में निःशुल्क प्रशिक्षण दिलवाऐ जाने हेतु ऑन लाईन आवेदन पत्र आमंत्रित किये जाते हैं। प्रशिक्षण के लिए http://crisponlineservice.com/khadi/user Registration Khadi.aspx पोर्टल पर ऑनलाईन आवेदन 09 सितम्बर 2024 तक प्रस्तुत किये जा सकते हैं।
Source link