RCB vs LSG: लखनऊ ने बैंगलोर के खिलाफ जीता टॉस, पहले गेंदबाजी का फैसला, जानें प्लेइंग इलेवन | IPL 2023 toss updates RCB vs LSG Lucknow Super Giants opt to bowl

Royal Challengers Bangalore vs Lucknow Super Giants Toss Updates: आईपीएल 2023 में लखनऊ और बैंगलोर के बीच आईपीएल का एक अहम मुकाबला खेला जाने वाला है। दोनों टीम की कोशिश इसे जीतने की होगी।
Cricket
oi-Amit Kumar

RCB
vs
LSG,
15th
Match,
Indian
Premier
League
2023:
एम
चिन्नास्वामी
स्टेडियम
में
लखनऊ
सुपर
जायंट्स
के
कप्तान
लोकेश
राहुल
ने
टॉस
जीतकर
पहले
गेंदबाजी
करने
का
फैसला
किया
है।
दोनों
टीमों
में
कुछ
जरूरी
बदलाव
किए
गए
हैं।
लखनऊ
की
कोशिश
आरसीबी
को
कम
से
कम
स्कोर
पर
रोकने
की
होगी।
विराट
कोहली
के
बल्ले
से
एक
बार
फिर
रनों
की
उम्मीद
होगी।
IPL
2023:
आईपीएल
को
बीच
में
छोड़
शादी
करने
गर्लफ्रेंड
के
पास
पहुंचा
यह
खिलाड़ी,
तस्वीरें
आई
सामने
आरसीबी
ने
जीता
था
पहला
मैच
मुंबई
इंडियंस
के
खिलाफ
रॉयल
चैलेंजर्स
बैंगलोर
ने
शानदार
जीत
के
साथ
आईपीएल
का
आगाज
किया
था।
लेकिन
वह
अपनी
जीत
की
लय
को
आगे
बरकरार
रखने
में
कामयाब
नहीं
हो
सकें।
आरसीबी
को
दूसरे
मुकाबले
में
कोलकाता
नाइट
राइडर्स
के
खिलाफ
81
रन
से
करारी
हार
झेलनी
पड़ी
थी।
ऐसे
में
आरसीबी
की
कोशिश
एक
बार
फिर
जीत
की
पटरी
पर
लौटने
की
होगी।
लखनऊ
की
टीम
ने
दिखाया
है
दम
केएल
राहुल
की
कप्तानी
वाली
लखनऊ
सुपर
जायंट्स
ने
अबतक
खेले
तीन
मैचों
में
से
दो
में
जीत
हासिल
की
है।
लखनऊ
ने
दिल्ली
के
खिलाफ
पहला
मुकाबला
जीतकर
लीग
का
आगाज
धमाकेदार
अंदाज
में
किया
था।
इसके
बाद
चेन्नई
के
खिलाफ
टीम
को
हार
झेलनी
पड़ी
थी।
लेकिन
अपने
तीसरे
मुकाबले
में
लखनऊ
ने
हैदराबाद
की
टीम
को
एकतरफा
मुकाबला
हराया
था।
लखनऊ
के
सामने
सबसे
बड़ी
चुनौती
कोहली,
डुप्लेसी
और
मैक्सवेल
जैसे
बल्लेबाजों
को
रोकने
की
होगी।
जानें
कहां
देख
सकते
हैं
मैच
लखनऊ
और
बैंगलोर
के
बीच
का
यह
रोमांचक
मैच
शाम
के
7
बजकर
30
मिनट
पर
शुरू
होगा।
मुकाबले
का
लाइव
टेलीकास्ट
स्टार
स्पोर्ट्स
नेटवर्क
के
अलग-अलग
चैनल्स
पर
अलग-अलग
भाषाओं
में
किया
जाएगा।
इस
मैच
की
लाइव
स्ट्रीमिंग
जियो
सिनेमा
एप
पर
की
जाएगी।
फैंस
फ्री
में
मुकाबले
काआनंद
उठा
सकते
हैं।
जानें
दोनों
टीमों
की
प्लेइंग-11
रॉयल
चैलेंजर्स
बैंगलोर:
विराट
कोहली,
फाफ
डु
प्लेसिस
(कप्तान),
महिपाल
लोमरोर,
ग्लेन
मैक्सवेल,
शाहबाज
अहमद,
दिनेश
कार्तिक
(विकेटकीपर),
अनुज
रावत,
डेविड
विली,
वेन
पार्नेल,
हर्षल
पटेल,
मोहम्मद
सिराज।
लखनऊ
सुपर
जायंट्स:
केएल
राहुल
(कप्तान),
काइल
मेयर्स,
दीपक
हुड्डा,
मार्कस
स्टोइनिस,
क्रुणाल
पांड्या,
निकोलस
पूरन
(विकेटकीपर),
जयदेव
उनादकट,
अमित
मिश्रा,
आवेश
खान,
मार्क
वुड,
रवि
बिश्नोई।
Recommended
Video

Rinku
Singh
के
5
छक्के
का
Video
Viral,
लोग
बोले
मिल
गया
नया
सूर्यकुमार
|
IPL
2023
|
वनइंडिया
हिंदी
English summary
IPL 2023 toss updates RCB vs LSG Lucknow Super Giants opt to bowl
Source link