देश/विदेश

राजस्थान: गैंगस्टर रोहित गोदारा के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी, लॉरेंस बिश्नोई का है खासमखास

हाइलाइट्स

बीकानेर का रहने वाला है रोहित गोदारा
फिलहाल वह विदेश में बैठकर गैंग ऑपरेट कर रहा है
रोहित गोदारा के खिलाफ रंगदारी वसूली के लिए धमकाने के कई मामले दर्ज हैं

विष्णु शर्मा.

जयपुर. गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई (Lawrence Bishnoi) के सबसे नजदीकी और राजस्थान पुलिस के 1 लाख रुपये के इनामी मोस्ट वांटेड अपराधी रोहित गोदारा (Rohit Godara) के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया गया है. बीकानेर का रहने वाला रोहित गोदारा अभी विदेश में मौजूद है. वहीं से वह लॉरेंस गैंग को ऑपरेट करता है. राजस्थान के चर्चित गैंगस्टर राजू ठेहट हत्याकांड की जिम्मेदारी लेने वाले रोहित गोदारा पर राजस्थान में कारोबारियों को रंगदारी के लिए धमकी देने के भी कई मामले दर्ज हैं. इनमें राजस्थान पुलिस को रोहित गोदारा की तलाश है.

एक महीने पहले राजस्थान के पुलिस महानिदेशक उमेश मिश्रा ने रोहित गोदारा पर एक लाख रुपये का इनाम घोषित किया था. उसके बाद पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर डीआईजी क्राइम राहुल प्रकाश ने गैंगस्टर रोहित गोदारा के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी करने के लिए सीबीआई को पत्र लिखा था. इस परन अब रोहित गोदारा के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी हुआ है.

आपके शहर से (जयपुर)

एक दिन पहले ही लाडनूं विधायक को मिली थी धमकी
नागौर जिले के लाडनूं विधायक मुकेश भाकर को पिछले दिनों रोहित गोदारा के नाम से धमकी भरा कॉल आया था. उसमें फोन करने वाले ने खुद को रोहित गोदारा बताते हुए लाडनूं विधायक मुकेश भाकर को गोली से उड़ाने की धमकी दी थी. यह धमकी भरा फोन 6 अप्रेल को रात 11 बजे विधायक मुकेश भाकर को किया गया था. इस संबंध में भी नागौर पुलिस जांच कर रही है. राजस्थान के कई जिलों खासतौर पर श्रीगंगानगर, जयपुर और हनुमानगढ़ में कई कारोबारियों को रोहित गोदारा के नाम से रंगदारी वसूलने के लिए धमकी भरे फोन आ चुके हैं.

राजस्थान में दहशत का पर्याय बनता जा रहा है रोहित गोदारा
उल्लेखनीय है कि रोहित गोदारा बीते कई दिनों से राजस्थान में दहशत का पर्याय बनता जा रहा है. उसके नाम से कारोबारियों के पास रंगदारी के लिए धमकी भरे फोन आने से वे खौफ में हैं. रोहित गोदारा अब दिन ब दिन राजस्थान पुलिस के टेंशन बनता जा रहा है. पुलिस उस पर जल्द से जल्द शिकंजा कसना चाहती है. लिहाजा वह उसे दबोचने की हर मुमकिन कोशिश कर रही है. पुलिस ने बीते दिनों उसकी गैंग से जुड़े कई गुर्गाें को दबोचा है.

Tags: Bikaner news, Crime News, Jaipur news, Rajasthan news


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!