देश/विदेश

दिल्‍ली में लंच और पटना में सुबह का ब्रेकफास्‍ट, बिहार जाने वाली ये हैं 5 सुपर ट्रेन, शाही सफर का भी ले सकते हैं आनंद – five super train going bihar after lunch at delhi board in these train morning breakfast in patna luxury travel

नई दिल्‍ली/पटना. भारतीय रेल का नेटवर्क दुनिया के विशालतम सिस्‍टम में से एक है. राष्‍ट्रीय राजधानी दिल्‍ली से देश के अन्‍य हिस्‍सों में जाने के लिए कई ट्रेनें हैं. खासकर दिल्‍ली-हावड़ा रेल रूट पर सबकी निगाहें रहती हैं. भारतीय रेल इस रूट पर कई ट्रेनों का परिचालन करता है. बिहार की राजधानी पटना समेत प्रदेश के अन्‍य शहरों के लिए रोजना दर्जनों की संख्‍या में नई दिल्‍ली रेलवे स्‍टेशन से ट्रेनें चलती हैं. बिहार जाने वाली ट्रेनों में रिजर्वेशन लेना कतई आसान काम नहीं होता है. समय रहते यदि रिजर्वेशन न लिया जाए तो कंफर्म टिकट मिल पाना काफी मुश्किल हो जाता है. खासकर दिवाली, छठ पूजा, होली जैसे त्‍योहारों के मौकों पर तो काफी दिक्‍कत होती है.

नई दिल्‍ली रेलवे स्‍टेशन (NDLS) से पटना जंक्‍शन (PNBE) के लिए कई ट्रेनों चलती हैं. इनमें से कुछ ट्रेनें बहुत खास हैं. दिल्‍ली में लंच कर इन ट्रेनों में सवार हो जाइए और सुबह का ब्रेकफास्‍ट बिहार की राजधानी पटना में कीजिए. दिल्‍ली से पटना जाने वाली ये 5 ट्रेनें पैसेंजर्स के बीच काफी लोकप्रिय हैं -:

हमसफर सुपरफास्‍ट ट्रेन (Humsafar Superfast): आनंद विहार टर्मिनल से प्रस्‍थान कर मधुपुर (झारखंड) तक जाने वाली ट्रेन संख्‍या 22460 यानी हमसफर सुपरफास्‍ट एक्‍सप्रेस ट्रेन पटना जानेवालों के लिए अच्‍छा विकल्‍प है. हमसफर एक्‍सप्रेस आनंद विहार टर्मिनल से दोपहर 12:45 पर प्रस्‍थान करती है और आधी रात के बाद 12:55 बजे पटना जंक्‍शन पहुंचती है. यह ट्रेन बिहार जानेवालों के बीच काफी लोकप्रिय है.

विक्रमशिला सुपरफास्‍ट (Vikramshila Express): आनंद विहार टर्मिनल से भागलपुर के बीच चलने वाली विक्रमशिला सुपरफास्‍ट ट्रेन (गाड़ी संख्‍या 12368) देश के प्रीमियम ट्रेनों में से एक है. विक्रमशिला ट्रेन में कंफर्म टिकट मिलना काफी मुश्किल होता है. विक्रमशिला सुपरफास्‍ट दोपहर बाद 1:15 बजे आनंद विहार टर्मिनल से प्रस्‍थान करती है और आधी रात के बाद 2:30 बजे पटना जंक्‍शन पहुंचती है.

पुष्‍पक विमान की तरह चलती है यह ट्रेन, सिर्फ 5 स्‍टॉपेज में पहुंचाती है दिल्‍ली, राजधानी एक्‍सप्रेस जैसी मिलती है लग्‍जरी

भागलपुर गरीब रथ (Garib Rath): भागलपुर गरीब रथ एक्‍सप्रेस ट्रेन भी आनंद विहार से ही प्रस्‍थान करती है और भागलपुर तक जाती है. गरीब रथ (ट्रेन संख्‍या 22406) आनंद विहार टर्मिनल से शाम को 5:20 बजे प्रस्‍थान करती है और अगले दिन सुबह 5:55 पर पटना जंक्‍शन पहुंच जाती है.

पटना तेजस राजधानी एक्‍सप्रेस (Patna Tejas Rajdhani Express): नई दिल्‍ली रेलवे स्‍टेशन से राजेंद्र नगर टर्मिनल के बीच चलने वाली पटना तेजस राजधानी एक्‍सप्रेस ट्रेन (गाड़ी संख्‍या 12310) शाम को 5:10 बजे प्रस्‍थान करती है. लग्‍जरी ट्रेन अगले दिन अहले सुबह 4:40 बजे पटना जंक्‍शन पहुंच जाती है.

संपूण क्रांति सुपरफास्‍ट (Sampoorna Kranti): संपूर्ण क्रांति सुपरफास्‍ट ट्रेन नई दिल्‍ली रेलवे स्‍टेशन से शाम 5:30 बजे प्रस्‍थान करती है और अगले दिन सुबह 6:35 बजे पटना जंक्‍शन पहुंच जाती है. संपूर्ण क्रांति (ट्रेन नंबर 12394) पटना जाने वाले यात्रियों के बीच काफी लोकप्रिय है. यह ट्रेन कभी-कभार ही लेट होती है.

Tags: Indian railway, National News, PATNA NEWS


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!