स्पोर्ट्स/फिल्मी

अजिंक्य रहाणे की एक पारी ने मचा दिया तहलका, भारतीय टेस्ट टीम में होगी वापसी! | Ajinkya Rahane likely to be back in Team India for WTC Final report

IPL 2023 में अजिंक्य रहाणे चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा हैं। उन्होंने मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच में धमाका किया था। रहाणे ने इस सीजन की सबसे तेज फिफ्टी जड़ी।

Cricket

oi-Naveen Sharma

Google Oneindia News
Ajinkya Rahane


Ajinkya
Rahane:

आईपीएल
की
एक
ही
धमाकेदार
पारी
ने
अजिंक्य
रहाणे
की
वापसी
को
लेकर
चर्चाओं
का
बाजार
गर्म
कर
दिया।
टेस्ट
क्रिकेट
से
बाहर
होने
के
बाद
रहाणे
को
बीसीसीआई
के
केन्द्रीय
अनुबंध
से
भी
बाहर
कर
दिया
गया।
इसके
बाद
माना
जा
रहा
था
कि
रहाणे
की
वापसी
टीम
इंडिया
में
कभी
नहीं
होगी।
मुंबई
के
खिलाफ
आईपीएल
में
आई
एक
पारी
से
उनकी
वापसी
की
खबरें
शुरू
हो
गई
हैं।
बताया
जा
रहा
है
कि
रहाणे
टेस्ट
टीम
में
वापसी
कर
सकते
हैं।

Rinku Singh ने उधार के बल्ले से जड़े थे 5 छक्के, कप्तान नितीश राणा ने बताई पूरी कहानीRinku
Singh
ने
उधार
के
बल्ले
से
जड़े
थे
5
छक्के,
कप्तान
नितीश
राणा
ने
बताई
पूरी
कहानी

सोशल
मीडिया
पर
पीटीआई
सूत्रों
के
हवाले
से
चल
रही
खबरों
की
मानें
तो
अजिंक्य
रहाणे
के
वापस
आने
की
संभावना
है।
इंग्लैंड
में
भारत
और
ऑस्ट्रेलिया
के
बीच
आईपीएल
के
बाद
वर्ल्ड
टेस्ट
चैम्पियनशिप
का
फाइनल
मुकाबला
होना
है।
इसमें
रहाणे
को
वापस
टीम
इंडिया
में
शामिल
करने
की
संभावना
जताई
गई
है।

मुंबई
इंडियंस
के
खिलाफ
चेन्नई
सुपर
किंग्स
के
मैच
में
धमाकेदार
पारी
खेलने
के
बाद
रहाणे
ने
अपने
दिल
की
बात
कही
थी।
उन्होंने
कहा
था
कि
मुंबई
के
वानखेड़े
स्टेडियम
को
मैं
अच्छी
तरह
से
जानता
हूं।
हालांकि
इस
मैदान
पर
मैंने
अब
तक
कोई
टेस्ट
मैच
नहीं
खेला
है।
मैं
इस
मैदान
पर
टेस्ट
मुकाबला
खेलना
चाहता
हूं।
इस
बयान
से
उन्होंने
अपने
मन
की
बात
कह
दी
थी।

चेन्नई
के
लिए
मुंबई
के
खिलाफ
वानखेड़े
स्टेडियम
में
रहाणे
की
धमाकेदार
पारी
देखने
को
मिली
थी।
उन्होंने
इस
सीजन
की
सबसे
तेज
फिफ्टी
जमाई
थी।
रहाणे
ने
19
गेंदों
का
सामना
करते
हुए
50
रनों
का
आंकड़ा
हासिल
कर
लिया
था।
वह
27
गेंदों
में
61
रन
बनाकर
आउट
हो
गए
थे।
रहाणे
को
मोईन
अली
की
जगह
खिलाया
गया
था
और
उन्होंने
तूफ़ान
ला
दिया।
मैच
के
बाद
उन्होंने
धोनी
से
सपोर्ट
मिलने
की
बात
भी
कही
थी।

पिछले
साल
जनवरी
में
दक्षिण
अफ्रीका
दौरे
पर
टेस्ट
खेलने
के
बाद
से
रहाणे
टीम
से
बाहर
ही
चल
रहे
हैं।
अजिंक्य
रहाणे
को
खराब
प्रदर्शन
के
कारण
बाहर
किया
गया
था।
हाल
ही
में
बीसीसीआई
ने
अपने
वार्षिक
अनुबंध
का
ऐलान
भी
किया
था।
इससे
भी
रहाणे
का
नाम
हटा
दिया
गया।

English summary

Ajinkya Rahane likely to be back in Team India for WTC Final report




Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!