Rinku Singh ने उधार के बल्ले से जड़े थे 5 छक्के, कप्तान नितीश राणा ने बताई पूरी कहानी | IPL 2023 Rinku Singh hits 5 sixes with Nitish Rana bat reveals KKR’s captain

Rinku Singh: रिंकू सिंह के पांच छक्कों के बाद एक नई कहानी सामने आई है। वह मांगे हुए बल्ले के साथ खेल रहे थे।
Cricket
oi-Naveen Sharma

GT
vs
KKR,
Rinku
Singh:
रविवार
को
आईपीएल
में
रिंकू
सिंह
नामक
तूफ़ान
ने
तबाही
मचा
दी।
गुजरात
टाइटंस
के
लिए
खेलते
हुए
केकेआर
को
रिंकू
सिंह
ने
अंतिम
ओवर
में
पांच
छक्के
लगाकर
जीत
दिला
दी।
अंतिम
पांच
गेंदों
पर
रिंकू
ने
यश
दयाल
के
ओवर
में
लगातार
छक्के
जमाए।
इसके
बाद
रिंकू
सिंह
छाये
हुए
हैं।
सोशल
मीडिया
से
लेकर
हर
प्लेटफॉर्म
पर
उनका
नाम
है।
इस
बीच
एक
दिलचस्प
कहानी
भी
सामने
आई
है।
केकेआर
के
कप्तान
नितीश
राणा
ने
बताया
है
कि
रिंकू
ने
खुद
के
बल्ले
से
ये
रन
नहीं
बनाये
थे
BCCI
के
पदाधिकारी
हुए
मालामाल,
वेतन-भत्तों
में
हुई
हैरान
करने
वाली
वृद्धि
केकेआर
ने
एक
वीडियो
पोस्ट
किया
है
जिसमें
नितीश
राणा
बता
रहे
हैं
कि
रिंकू
सिंह
ने
उनसे
यह
बल्ला
माँगा
था
क्योंकि
मैं
दूसरे
बैट
से
खेल
रहा
था।
उन्होंने
कहा
कि
मैंने
इससे
सैयद
मुश्ताक
अली
ट्रॉफी
का
पूरा
सीजन
खेला
था।
इसके
अलावा
पिछले
सीजन
आईपीएल
में
4-5
मैच
और
इस
सीजन
के
शुरुआती
दोनों
मैच
खेले
थे।
राणा
ने
कहा
कि
आज
मैंने
अपना
बल्ला
बदल
दिया
था
और
रिंकू
ने
मुझसे
यह
माँगा
था।
मैं
शुरुआत
में
बल्ला
देना
नहीं
चाहता
था
लेकिन
कोई
इसे
उठाकर
ले
आया।
मुझे
लगा
कि
रिंकू
इसे
लेगा
क्योंकि
इस
बैट
का
पिकअप
अच्छा
है।
मेरे
वजन
के
हिसाब
से
यह
बल्ला
हल्का
है,
अब
यह
बैट
रिंकू
का
है।
गौरतलब
है
कि
अहमदाबाद
में
गुजरात
ने
केकेआर
को
जीतने
के
लिए
205
रनों
का
लक्ष्य
दिया
था।
यह
काफी
मुश्किल
काम
था।
अंतिम
ओवर
में
केकेआर
को
जीतने
के
लिए
29
रनों
की
दरकार
थी।
उमेश
यादव
ने
सिंगल
लेकर
रिंकू
सिंह
को
स्ट्राइक
दी।
इसके
बाद
तूफ़ान
देखने
को
मिला।
रिंकू
सिंह
ने
यश
दयाल
के
ओवर
की
अगली
पाँचों
गेंदों
को
हवाई
फायर
करते
हुए
सीमा
रेखा
से
बाहर
भेज
दिया।
इस
तरह
रिंकू
सिंह
ने
एक
कठिन
काम
को
पूरा
कर
केकेआर
को
इस
सीजन
की
दूसरी
जीत
दिला
दी।
गुजरात
की
इस
सीजन
पहली
आहा
हुई।
English summary
IPL 2023 Rinku Singh hits 5 sixes with Nitish Rana bat reveals KKR’s captain
Source link