Rinku Singh: रिंकू सिंह की बल्लेबाजी का बॉलीवुड भी हुआ दीवाना, शाहरुख के बाद रणवीर-अर्जुन रामपाल ने की प्रशंसा | rinku singh kaun hai ranveer singh praised after shahrukh khan of kkr rinku singh ipl 2023

आईपीएल का 13वां मुकाबला गुजरात और कोलकाता के बीच खेला गया। आखिरी ओवर में रिंकू सिंह ने जो शानदार प्रदर्शन किया, उसी के दम पर केकेआर ने जीत दर्ज की है, जिसके बाद से रिंकू की प्रशंसा से पूरा सोशल मीडिया पर भर गया है।
Cricket
oi-Sohit Kumar

IPL
2023:
इंडियन
प्रीमियर
लीग
के
16वें
सीजन
के
13वें
मुकाबले
में
रिंकू
सिंह
ने
जो
शानदार
प्रदर्शन
दिखाया
उसकी
बदौलत
कोलकाता
नाइट
राइडर्स
ने
मौजूदा
चैंपियन
गुजरात
टाइटन्स
को
3
विकेट
से
हरा
दिया
है।
9
अप्रैल
को
अहमदाबाद
के
नरेंद्र
मोदी
स्टेडियम
में
एक
दिलचस्प
ब्लॉकबस्टर
मुकाबले
में
गुजरात
की
टीम
ने
पहले
बल्लेबाजी
करते
हुए
204
रनों
का
स्कोर
खड़ा
किया
था।
लक्ष्य
का
पीछा
करने
उतरी
केकेआर
ने
जवाब
में
205
नहीं,
बल्कि
207
रन
बनाकर
ताबड़तोड़
बल्लेबाजी
के
दम
पर
मैच
अपने
नाम
कर
लिया।
रिंकू
की
दमदार
बल्लेबाजी
ने
क्रिकेट
प्रेमियों
के
साथ-साथ
शाहरुख
खान
समेत
तमाम
बॉलीवुड
स्टार्स
को
भी
अपना
दीवाना
बना
दिया
है।
रिंकू
सिंह
के
दीवाने
हुए
शाहरुख
खान
समेत
कई
एक्टर्स
बॉलीवुड
के
बादशाह
शाहरुख
खान
ने
रिंकू
की
तारीफ
में
अपने
ऑफिशियल
ट्वीटर
अकाउंट
से
ट्विट
कर
लिखा,
‘झूमे
जो
रिंकू
माय
बेबी,
नितिश
राणा
और
वेंकटेश
अय्यर,
तुम
दोनों
दो
महान
लोग।
बधाई
हो।
शाहरुख
खान
का
ये
पोस्ट
सोशल
मीडिया
पर
जमकर
वायरल
हो
रहा
है।
इस
मामले
में
एक्टर
रणवीर
सिंह
भी
पीछे
नहीं
रहे।
उन्होंने
रिंकू
के
प्रदर्शन
पर
खुशी
जाहिर
करते
हुए
ट्वीट
कर
लिखा,
रिंकू!!!!!!!!!
रिंकू!!!!!!
रिंकू!!!!!!
रिंकू!!!!!!!!!!!!!!!
ये
क्या
था!?!?!?!
#IPLonStar
#GTvsKK
@KKRiders
#rinkusingh
@StarSportsIndia।’
एक्टर
अर्जुन
रामपाल
ने
भी
अविश्वसनीय
पारी
के
लिए
रिंकू
सिंह
और
केकेआर
को
बधाई
दी
है।
JHOOME
JO
RINKUUUUU
!!!
My
baby
@rinkusingh235
And
@NitishRana_27
&
@venkateshiyer
you
beauties!!!
And
remember
Believe
that’s
all.
Congratulations
@KKRiders
and
@VenkyMysore
take
care
of
your
heart
sir!
pic.twitter.com/XBVq85FD09—
Shah
Rukh
Khan
(@iamsrk)
April
9,
2023
RINKU
!!!!!!!!!
RINKU
!!!!!!!
RINKU
!!!!!!!
RINKU
!!!!!!!!!!!!!!!
Yeh
kya
tha
!?!?!?!
🤯🤯🤯🤯🤯🤯🤯🤯🤯🤯🤯🤯🤯🤯
#IPLonStar
#GTvsKKR
@KKRiders
#rinkusingh
@StarSportsIndia
🏏—
Ranveer
Singh
(@RanveerOfficial)
April
9,
2023
Omg
KKR
#RikuSingh
5
sixes
in
a
row.
What
a
chase
incredible,
never
seen
anything
like
this.
Absolutely
exhilarating.
Congratulations
#KKR
#Hattrick
#IPL2023
#insanity
#chase200plus—
arjun
rampal
(@rampalarjun)
April
9,
2023
असंभव
को
रिंकू
सिंह
ने
बनाया
संभव
दरअसल,
कोलकाता
ने
205
रन
के
लक्ष्य
का
पीछा
करते
हुए
155
रन
पर
सात
विकेट
गंवा
दिए
थे।
केकेआर
को
लास्ट
ओवर
में
जीत
के
लिए
29
रन
चाहिए
थे।
ऐसा
लग
ही
नहीं
रहा
था
कि
कोलकाता
आज
के
मुकाबले
में
जीत
पाएगी,
लेकिन
रिंकू
सिंह
के
मन
में
कुछ
ओर
ही
चल
रहा
था,
और
इस
बल्लेबाज
ने
आश्चर्यजनक
बल्लेबाजी
करते
हुए
कुल
21
गेंद
पर
1
चौका
और
6
छ्क्के
लगाकर
नाबाद
48
रन
बनाकर
असंभव
को
संभव
बना
दिया।
इस
दौरान
रिंकू
के
साथ
बल्लेबाजी
करने
आए
उमेश
यादव
ने
भी
उनका
खूब
साथ
निभाया।
दोनों
ने
आठवें
विकेट
के
लिए
21
गेंद
में
52
रन
की
साझेदारी
की।
रिंकू
सिंह
ने
यश
दयाल
के
आखिरी
ओवर
में
लगातार
पांच
छक्के
जड़कर
केकेआर
को
शानदार
जीत
दिलाई,
तो
वहीं
चैंपियन
गुजरात
टाइटंस
का
विजय
रथ
रोक
दिया।
कौंन
हैं
रिंकू
सिंह
रिंकू
सिंह
उत्तर
प्रदेश
के
अलीगढ़
जिले
के
रहने
वाले
हैं।
उन्होंने
अपने
संघर्ष
के
बारे
में
बताते
हुए
कहा
कि,
‘मेरे
पिता
ने
बहुत
संघर्ष
किया,
मैं
एक
किसान
परिवार
से
आता
हूं,
हर
गेंद
जो
मैंने
मैदान
से
बाहर
मारी,
वह
उन
लोगों
को
समर्पित
थी
जिन्होंने
मेरे
लिए
इतना
बलिदान
दिया।’
रिंकू
सिंह
का
नाम
बेशक
इस
सीजन
में
सभी
की
जुबान
पर
आया
हो
लेकिन
वो
साल
2018
से
ही
कोलकाता
नाइट
राइडर्स
से
जुड़े
हैं।
केकेआर
ने
उन्हें
80
लाख
रुपए
में
अपने
साथ
जोड़ा।
आज
रिंकू
ने
जो
भी
मुकाम
हासिल
किया
है,
उसके
पीछे
उनकी
कई
सालों
की
मेहनत
शामिल
है।
English summary
rinku singh kaun hai ranveer singh praised after shahrukh khan of kkr rinku singh ipl 2023