Satna News:सिरवारी गांव में सिलेंडर फटा, बेटी की शादी के लिए खरीदा अनाज, फर्नीचर और गृहस्थी का सामान जलकर खाक – Cylinder Explodes In Sirwari Village Of Satna Grains, Furniture And Household Items Burnt To Ashes

सिरवारी गांव में आग से घर का सामान जलकर खाक
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
सतना जिले के धारकुंडी थाना के सिरवारी गांव में एक मकान में सिलेंडर फटने से आग लग गई। आग की चपेट में आने से गृहस्थी का सारा सामान जलकर खाक हो गया। आग बुझाने के दौरान एक ग्रामीण घायल हुआ है। थाना प्रभारी चतुर्वेदी ने बताया कि घटना शनिवार रात की है। गोरेलाल कोरी के यहां रात का खाना खाकर सब सो चुके थे, इसी दौरान रात एक बजे रसोईघर में आग भड़क गई। गोरेलाल जिस समय ग्रामीणों के साथ मिलकर आग बुझा रहा था उसी दौरान सिलेंडर में विस्फोट हो गया।
सिलेंडर फटने से निकली चिंगारी की चपेट में आकर ग्रामीण ददोली यादव घायल हो गया, जिसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। टीआई ने बताया कि 10 मई को गोरेलाल की बेटी की शादी है। शादी के लिए खरीदे गए फर्नीचर, बर्तन, अनाज सब जलकर नष्ट हो गए।
Source link