Mp News:पुलिसकर्मी बन राहगीर से पैसे छीने, बाइक से पेट्रोल भी निकाल लिया, दो गिरफ्तार – Mp News: Posing As A Policeman, Snatching Money From A Passerby, Also Took Out Petrol From The Bike, Two Arres

झींकबिजुरी थाना, जैतपुर, शहडोल
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
शहडोल में सुनसान सड़क से गुजर रहे एक बाइक सवार को दो जालसाजों ने रोका। खुद को पुलिसकर्मी बताते हुए डराया-धमकाया और न केवल उससे पैसे छीन लिए बल्कि उसकी बाइक से पेट्रोल भी निकाल लिया। झींकबिजुरी चौकी में युवक ने शिकायत दर्ज कराई और पुलिस ने कुछ ही घंटों में दोनों जालसाजों को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस के अनुसार केदार सिंह, उम्र 32 वर्ष, निवासी ग्राम सेजहाई, अनूपपुर जिले के राजनगर से तकरीबन रात आठ बजे अपने घर लौट रहा था। कोलमी मार्ग के पास ऑफिस का फोन अटेंड करने के लिए रुका था। पीछे से पल्सर बाइक पर सवार दो युवक वहां पहुंचे। उससे नाम-पता पूछने लगे। दोनों ने खुद को दर्शिला चौकी प्रभारी और आरक्षक बताया। गांजे की तस्करी के आरोप लगाते हुए चौकी चलने की बात कहकर डराया-धमकाया। सारे पैसे छीन लिए। बाद में उसकी बाइक से बोतल में पेट्रोल निकाला और अपनी पल्सर में भर लिया। केदार सिंह जैसे-तैसे झींकबिजुरी चौकी पहुंचा और शिकायत दर्ज कराई।
चौकी प्रभारी श्याम सिंह ने बताया कि शिकायत मिलते ही उन्होंने दर्शिला चौकी प्रभारी से संपर्क किया। पता चला कि दोनों जालसाज थे। इसके बाद पुलिस हरकत में आई और दोनों को रात को ही पकड़ लिया।