Mp News:लाइनमैन रमेश को दे रहे थे गालियां, गलतफहमी में पड़ोसी रमेश लड़ने पहुंचा, लाठी से पीटा, महिला की मौत – They Were Abusing Lineman Ramesh, In Misunderstanding, Neighbor Ramesh Went To Fight, Woman Died

फाइल फोटो
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
मध्यप्रदेश के खंडवा जिले के पिपलोद थाने के सरमेश्वर गांव में कन्फ्यूजन के चलते एक व्यक्ति ने महिला की जान ले ली। बिजली बंद होने पर दंपती ने लाइनमैन रमेश को गालियां देना शुरू कर दिया। पड़ोस में रहने वाले रमेश को लगा कि गालियां उसे दे रहे हैं। वह लड़ने पहुंच गया। उसने पति-पत्नी के साथ मारपीट की। महिला की अस्पताल ले जाते समय मौत हुई। वहीं, पति घायल है। पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है। जब उसे पता चला की दंपती उसे नहीं बल्कि किसी और रमेश को भला-बुरा बोल रहे थे, तो उसे बेहद अफ़सोस हुआ।
एक छोटी-सी गलतफहमी के चलते हत्या जैसा जघन्य अपराध हो गया। खंडवा डीएसपी हेडक्वार्टर अनिल चौहान के अनुसार गुरुवार रात साढ़े 11 बजे सरमेश्वर में रहने वाली 35 वर्षीय बद्रीबाई पति फूलसिंह तड़वी के घर की लाइट चली गई। इस पर दंपती घर के आंगन में आकर बैठ गए। वे बिजली सुधारने वाले रमेश को कोस रहे थे कि बिल भरने के बाद भी बिजली काट देता है। इस पर घर के पास रहने वाला रमेश लाठी लेकर बाहर निकला। उसने बद्रीबाई पर हमला कर दिया। पति फूलसिंह ने रमेश को समझाने की कोशिश की लेकिन वह नहीं माना। उसने उन्हें भी लाठियों से पीटा। दोनों के सिर फूट गए। बद्रीबाई अचेत होकर वहीं गिर गई। लोगों ने अस्पताल पहुंचाया जहां इलाज के दौरान देर रात बद्रीबाई ने दम तोड़ दिया। जबकि, फूल सिंह की हालत गंभीर है। इस घटना के बाद रमेश को पता चला कि दंपति उसे भला-बुरा नहीं कह रहे थे। बिना सोचे-समझे उसने एक महिला की जान ले ली। आरोपी रमेश के खिलाफ हत्या की धाराओं में केस दर्ज किया है।
फूलचंद के घर के पास ही उनकी भाभी मुन्नीबाई रहती हैं। उन्होंने बताया कि फूलचंद ने बिजली कंपनी में बिल के तीन हजार रुपए जमा किए फिर भी लाइनमैन रमेश तार खींचकर चला जाता था। रमेश के कारण परिवार परेशान था। इसी बात पर दोनों चिल्ला रहे थे। पड़ोसी रमेश हमला कर भाग गया था। फूलचंद की बेटियों की शादी हो गई लेकिन एक छोटा बेटा है। जो बार-बार मां को याद कर रहा है। टीआई रावत ने बताया शुक्रवार रात आरोपी रमेश को टीम ने गांव में घेराबंदी कर पकड़ लिया है। आरोपी से पूछताछ की जा रही है।
Source link