स्पोर्ट्स/फिल्मी

IPL 2023: 7 गेंदों पर 40 रन, आखिर ओवर में 31 रन, 1 ओवर में 5 छक्के, रिंकू सिंह ने बनाया गजब का रिकॉर्ड | IPL 2023 KKR Batter Rinku Singh makes huge records by hitting five sixes in an over and win for his team

KKR vs GT Match Hindi: कोलकाता नाइट राइडर्स के बल्लेबाज रिंकू सिंह ने 9 अप्रैल को गुजरात टाइटंस के खिलाफ हुए मुकाबले में जिस तरह की कमाल की बल्लेबाजी की है वह इस सीजन में लंबे समय तक याद रहने वाली है।

Cricket

oi-Antriksh Singh

Google Oneindia News
 Rinku Singh


KKR
vs
GT
Match
Today
in
Hindi:

आईपीएल
2023
के
13वें
मुकाबले
में
आज
पूरा
T20
का
चरम
रोमांच
देखने
के
लिए
मिला।
गुजरात
टाइटंस
और
कोलकाता
नाइट
राइडर्स
के
बीच
हुए
मुकाबले
में
रिंकू
सिंह
हीरो
साबित
हुए
जिन्होंने
एक
ऐसी
पारी
खेली
कि
सब
हैरान
रह
गए।
किसी
को
यकीन
नहीं
हुआ
कि
केकेआर
ने
यह
मैच
अंतिम
ओवर
में
उलटफेर
करके
जीत
लिया
है।


हार
गई
थी
केकेआर-

इस
मुकाबले
में
गुजरात
टाइटंस
की
टीम
ने
टॉस
जीतकर
पहले
बल्लेबाजी
करते
हुए
20
ओवर
में
4
विकेट
के
नुकसान
पर
204
रन
बनाए
थे।
जिसके
जवाब
में
कोलकाता
नाइट
राइडर्स
पूरी
तरह
से
संघर्ष
करते
हुए
16.3
ओवर
में
7
विकेट
के
नुकसान
पर
155
रन
बनाकर
हार
की
ओर
बढ़
रही
थी।


असली
हिटर
जा
चुके
थे-

केकेआर
की
टीम
इस
दौरान
वेंकटेश
अय्यर
द्वारा
बनाए
40
गेंदों
पर
86
रनों
के
बावजूद
तब
ढहती
हुई
नजर
आई
जब
राशिद
खान
ने
लगातार
तीन
गेंदों
पर
आंद्रे
रसेल,
सुनील
नरेन
और
शार्दुल
ठाकुर
जैसे
निचले
क्रम
के
बड़े
हिटर
बल्लेबाजों
को
आउट
कर
दिया।


18.4
ओवर
के
बाद
आया
तूफान-

इसके
बाद
उमेश
यादव
क्रीज
पर
थे
और
रिंकू
सिंह
सिंगल
लेकर
काम
चला
रहे
थे।
तब
किसी
ने
नहीं
सोचा
था
कि
यह
मैच
अब
बदलेगा।
18.4
ओवर
तक
रिंकू
ने
एक
भी
बाउंड्री
नहीं
लगाई
लेकिन
लिटिल
के
इस
ओवर
की
पांचवी
और
छठी
गेंद
पर
चौक-छक्का
जड़कर
एक
धुंधली
उम्मीद
जिंदा
कर
दिया।

GT vs KKR: रिंकू सिंह की पारी राशिद खान की हैट्रिक पर भारी, केकेआर ने जीटी से छीनी जीतGT
vs
KKR:
रिंकू
सिंह
की
पारी
राशिद
खान
की
हैट्रिक
पर
भारी,
केकेआर
ने
जीटी
से
छीनी
जीत


20वां
ओवर-

अब
केकेआर
को
आखिरी
ओवर
में
जीत
के
लिए
29
रन
चाहिए
थे
और
बाए
हाथ
के
यश
दयाल
ने
ये
ओवर
फेंका।
उमेश
यादव
ने
बुद्धिमानी
का
काम
करते
हुए
पहली
गेंद
पर
सिंगल
लिया
और
दूसरी
फुलटॉस
गेंद
पर
रिंकू
ने
एक्स्ट्रा
कवर
पर
छक्का
लगा
दिया।

अगली
गेंद
एक
और
फुलटॉस
थी
जिसको
रिंकू
ने
बैकवर्ड
स्क्वायर
पर
चक्के
के
लिए
भेज
दिया।
दो
फुलटॉस
पर
रिंकू
के
मुंह
में
खून
लगा
देने
वाले
दयाल
चौथी
गेंद
पर
फिर
से
फुलटॉस
देते
हैं
और
रिंकू
फिर
छक्का
मार
देते
हैं।
अब
आखिरी
दो
गेंदों
पर
10
रनों
की
दरकार
थी।


यश
दयाल
की
खराब
बॉलिंग-

यश
दयाल
की
बॉलिंग
और
रिंकू
की
बैटिंक
के
चलते
अब
फैंस
को
समझ
में
आने
लगा
था
कि
इस
ओवर
में
रिंकू
सिंह
नहीं
रुकने
वाले
हैं।
कोई
और
गेंदबाज
होता
तो
शायद
रिंकू
अभी
भी
चुनौतीपूर्ण
स्थिति
में
थे
लेकिन
यश
दयाल
की
पांचवी
गेंद
धीमी
गति
से
आई
जिसको
रिंकू
ने
आसानी
से
पढ़ा
और
छक्के
के
लिए
भेज
दिया।

आखिरी
गेंद
पर
चार
चाहिए
थे
और
अब
ऐसा
लगने
लगा
कि
मैच
में
औपचारिकता
ही
बाकी
है
और
रिंकू
ने
छक्का
लगाकर
साबित
कर
दिया
कि
उनके
लिए
जैसे
आज
के
मैच
में
रन
बनाना
बाए
हाथ
का
काम
था।
बाएं
हाथ
के
मध्यम
गति
के
तेज
गेंदबाज
यश
दयाल
चार
ओवर
में
69
रन
पर
अपनी
टीम
की
हार
का
कारण
बने।


रिंकू
सिंह
ने
बनाया
आईपीएल
रिकॉर्ड-

रिंकू
को
प्लेयर
ऑफ

मैच
दिया
गया
है।
आईपीएल
में
अंतिम
ओवर
में
आज
सबसे
ज्यादा
टारगेट
हासिल
करने
का
रिकॉर्ड
बना
है।
इससे
पहले
2016
में
आरपीएस
और
पंजाब
किंग्स
के
बीच
हुए
मुकाबले
में
23
रन
अंतिम
ओवर
में
बने
थे।
पिछले
सीजन
में
गुजरात
टाइटस
की
टीम
ने
सनराइजर्स
हैदराबाद
के
खिलाफ
मुंबई
के
वानखेड़े
स्टेडियम
में
अंतिम
ओवर
में
22
रन
बनाकर
जीत
हासिल
की
थी।


1
ओवर
में
5
छक्के
किसने
लगाए
हैं-

रिंकू
सिंह
आईपीएल
के
इतिहास
में
एक
ओवर
में
5
छक्के
लगाने
वाले
पांचवें
बल्लेबाज
बने।
उनसे
पहले
क्रिस
गेल
ने
2012
में
राहुल
शर्मा
की
गेंदबाजी
पर
यह
काम
किया
था।
2020
शारजाह
में
शेल्डन
कॉटरेल
पर
राहुल
तेवतिया
ये
कर
चुके
हैं।
वे
उस
मैच
के
बाद
आईपीएल
में
एक
बड़ा
नाम
बन
चुके
हैं।

2021
में
रवींद्र
जडेजा
ने
मुंबई
इंडियंस
के
खिलाफ
वानखेड़े
स्टेडियम
में
हर्षल
पटेल
की
गेंद
पर
5
छक्के
लगाए
थे।
वहीं
पिछले
सीजन
में
मार्कस
स्टोइनिस
और
जेसन
होल्डर
शिवम
मावी
के
एक
ओवर
में
5
छक्के
लगा
चुके
हैं।

English summary

IPL 2023 KKR Batter Rinku Singh makes huge records by hitting five sixes in an over and win for his team


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!