Shubman Gill: IPL में शुभमन गिल का दबदबा कायम, गुजरात टाइटंस के स्टार बल्लेबाज ने पूरे किए 2000 रन | shubman gill completed fastest 2000 runs in ipl gt vs kkr latest update in hindi

गुजरात टाइटंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मुकाबले में शुभमन गिल ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए अपने नाम बड़ा रिकॉर्ड दर्ज कर लिया है। स्टार बल्लेबाज गिल ने अपनी बेहतरीन पारी के दम पर आईपीएल में 2000 रन पूरे कर लिए हैं।
Cricket
oi-Sohit Kumar

GT
vs
KKR:
इंडियन
प्रीमियर
लीग
(IPL)
का
13वां
मैच
गुजरात
टाइटंस
और
कोलकाता
नाइट
राइडर्स
के
बीच
रविवार
यानी
आज
अहमदाबाद
के
नरेंद्र
मोदी
स्टेडियम
में
खेला
गया।
इस
मुकाबले
के
दौरान
टाइटंस
के
स्टार
बल्लेबाज
शुभमन
गिल
ने
एक
बड़ी
उपलब्धि
अपने
नाम
कर
ली
है।
गिल
ने
अपने
77वें
मैच
में
आईपीएल
में
2000
रन
पूरे
कर
लिए
हैं।
नाइट
राइडर्स
के
खिलाफ
अपनी
39
रन
की
पारी
के
बाद
वह
बल्लेबाजों
की
एक
स्पेशल
लिस्ट
में
शामिल
हो
गए।
शुभमन
गिल
ने
77वीं
पारी
में
पूरे
किए
2000
रन
23
वर्षीय
शुभमन
गिल
2000
रन
बनाने
वाले
कुल
48वें
बल्लेबाज
बन
गए
हैं।
विराट
कोहली
के
नाम
आईपीएल
में
सबसे
ज्यादा
6727
रन
बनाने
का
रिकॉर्ड
है।
शुभमन
गिल
साल
2018
में
अंडर-19
विश्व
कप
में
अपनी
सफलता
के
ठीक
बाद
पदार्पण
किया
था।
गिल
ने
अपने
आईपीएल
करियर
की
77वीं
पारी
में
2000
रन
पूरे
कर
लिए
हैं।
आज
के
मुकाबले
में
शुभमन
गिल
ने
31
गेंदों
में
39
रनों
की
पारी
खेली,
गिल
ने
सीजन
की
शुरुआत
अहमदाबाद
में
चेन्नई
सुपर
किंग्स
के
खिलाफ
सिर्फ
37
गेंदों
में
63
रनों
की
मैच
विनिंग
पारी
के
साथ
की
थी।
🚨
Milestone
🚨2️⃣0️⃣0️⃣0️⃣
runs
already
in
the
#TATAIPL
for
@ShubmanGill
👏🏻👏🏻The
fifty-partnership
comes
up
between
the
#GT
opener
and
Sai
Sudharsan
👌👌Follow
the
match
▶️
https://t.co/G8bESXjTyh#TATAIPL
|
#GTvKKR
pic.twitter.com/US0u88QhMD—
IndianPremierLeague
(@IPL)
April
9,
2023
शुभमन
गिल
ने
आईपीएल
में
200
चौके
भी
पूरे
किए
गिल
उन
4
खिलाड़ियों
में
से
एक
हैं,
जिन्हें
गुजरात
टाइटन्स
ने
अपने
उद्घाटन
सत्र
में
नीलामी
से
पहले
चुना
था।
इस
युवा
बल्लेबाज
ने
16
पारियों
में
483
रनों
की
पारी
खेली
और
फाइनल
में
राजस्थान
रॉयल्स
को
हराकर
खिताब
अपने
नाम
किया।
गिल
का
स्ट्राइक
रेट
तब
सवालों
के
घेरे
में
था
जब
उन्होंने
कोलकाता
नाइट
राइडर्स
के
लिए
बल्लेबाजी
की
शुरुआत
की,
लेकिन
गुजरात
टाइटन्स
के
साथ
अपने
पहले
सीजन
में
इस
युवा
खिलाड़ी
ने
अपने
स्कोरिंग
रेट
में
काफी
सुधार
किया।
आज
के
मुकाबले
में
गिल
ने
2000
रन
के
साथ
ही
आईपीएल
में
अपने
200
चौके
भी
पूरे
कर
लिए
हैं।
भारतीय
क्रिकेटर
जिन्होंने
आईपीएल
में
सबसे
तेज
2000
रन
बनाए
केएल
राहुल
के
नाम
आईपीएल
में
सबसे
तेज
2000
रन
बनाने
का
रिकॉर्ड
है,
केएल
ने
अपनी
60वीं
पारी
में
ये
उपलब्धि
हासिल
की
थी।
-
60
–
केएल
राहुल -
63
–
सचिन
तेंदुलकर -
64
–
ऋषभ
पंत -
68
–
गौतम
गंभीर -
69
–
सुरेश
रैना -
70
–
वीरेंद्र
सहवाग -
71
–
अजिंक्य
रहाणे -
71
–
श्रेयस
अय्यर -
74
–
शुभमन
गिल -
74
–
शिखर
धवन
English summary
shubman gill completed fastest 2000 runs in ipl gt vs kkr latest update in hindi