स्पोर्ट्स/फिल्मी

Shubman Gill: IPL में शुभमन गिल का दबदबा कायम, गुजरात टाइटंस के स्टार बल्लेबाज ने पूरे किए 2000 रन | shubman gill completed fastest 2000 runs in ipl gt vs kkr latest update in hindi

गुजरात टाइटंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मुकाबले में शुभमन गिल ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए अपने नाम बड़ा रिकॉर्ड दर्ज कर लिया है। स्टार बल्लेबाज गिल ने अपनी बेहतरीन पारी के दम पर आईपीएल में 2000 रन पूरे कर लिए हैं।

Cricket

oi-Sohit Kumar

Google Oneindia News
Shubman Gil


GT
vs
KKR:

इंडियन
प्रीमियर
लीग
(IPL)
का
13वां
मैच
गुजरात
टाइटंस
और
कोलकाता
नाइट
राइडर्स
के
बीच
रविवार
यानी
आज
अहमदाबाद
के
नरेंद्र
मोदी
स्टेडियम
में
खेला
गया।
इस
मुकाबले
के
दौरान
टाइटंस
के
स्टार
बल्लेबाज
शुभमन
गिल
ने
एक
बड़ी
उपलब्धि
अपने
नाम
कर
ली
है।
गिल
ने
अपने
77वें
मैच
में
आईपीएल
में
2000
रन
पूरे
कर
लिए
हैं।
नाइट
राइडर्स
के
खिलाफ
अपनी
39
रन
की
पारी
के
बाद
वह
बल्लेबाजों
की
एक
स्पेशल
लिस्ट
में
शामिल
हो
गए।


शुभमन
गिल
ने
77वीं
पारी
में
पूरे
किए
2000
रन

23
वर्षीय
शुभमन
गिल
2000
रन
बनाने
वाले
कुल
48वें
बल्लेबाज
बन
गए
हैं।
विराट
कोहली
के
नाम
आईपीएल
में
सबसे
ज्यादा
6727
रन
बनाने
का
रिकॉर्ड
है।
शुभमन
गिल
साल
2018
में
अंडर-19
विश्व
कप
में
अपनी
सफलता
के
ठीक
बाद
पदार्पण
किया
था।
गिल
ने
अपने
आईपीएल
करियर
की
77वीं
पारी
में
2000
रन
पूरे
कर
लिए
हैं।
आज
के
मुकाबले
में
शुभमन
गिल
ने
31
गेंदों
में
39
रनों
की
पारी
खेली,
गिल
ने
सीजन
की
शुरुआत
अहमदाबाद
में
चेन्नई
सुपर
किंग्स
के
खिलाफ
सिर्फ
37
गेंदों
में
63
रनों
की
मैच
विनिंग
पारी
के
साथ
की
थी।


शुभमन
गिल
ने
आईपीएल
में
200
चौके
भी
पूरे
किए

गिल
उन
4
खिलाड़ियों
में
से
एक
हैं,
जिन्हें
गुजरात
टाइटन्स
ने
अपने
उद्घाटन
सत्र
में
नीलामी
से
पहले
चुना
था।
इस
युवा
बल्लेबाज
ने
16
पारियों
में
483
रनों
की
पारी
खेली
और
फाइनल
में
राजस्थान
रॉयल्स
को
हराकर
खिताब
अपने
नाम
किया।
गिल
का
स्ट्राइक
रेट
तब
सवालों
के
घेरे
में
था
जब
उन्होंने
कोलकाता
नाइट
राइडर्स
के
लिए
बल्लेबाजी
की
शुरुआत
की,
लेकिन
गुजरात
टाइटन्स
के
साथ
अपने
पहले
सीजन
में
इस
युवा
खिलाड़ी
ने
अपने
स्कोरिंग
रेट
में
काफी
सुधार
किया।
आज
के
मुकाबले
में
गिल
ने
2000
रन
के
साथ
ही
आईपीएल
में
अपने
200
चौके
भी
पूरे
कर
लिए
हैं।

ये भी पढ़ें- GT vs KKR: साई सुदर्शन और विजय शंकर ने जड़ा अर्धशतक, केकेआर के सामने जीत के लिए 205 रनों का लक्ष्यये
भी
पढ़ें-
GT
vs
KKR:
साई
सुदर्शन
और
विजय
शंकर
ने
जड़ा
अर्धशतक,
केकेआर
के
सामने
जीत
के
लिए
205
रनों
का
लक्ष्य


भारतीय
क्रिकेटर
जिन्होंने
आईपीएल
में
सबसे
तेज
2000
रन
बनाए

केएल
राहुल
के
नाम
आईपीएल
में
सबसे
तेज
2000
रन
बनाने
का
रिकॉर्ड
है,
केएल
ने
अपनी
60वीं
पारी
में
ये
उपलब्धि
हासिल
की
थी।

  • 60

    केएल
    राहुल
  • 63

    सचिन
    तेंदुलकर
  • 64

    ऋषभ
    पंत
  • 68

    गौतम
    गंभीर
  • 69

    सुरेश
    रैना
  • 70

    वीरेंद्र
    सहवाग
  • 71

    अजिंक्य
    रहाणे
  • 71

    श्रेयस
    अय्यर
  • 74

    शुभमन
    गिल
  • 74

    शिखर
    धवन

English summary

shubman gill completed fastest 2000 runs in ipl gt vs kkr latest update in hindi




Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!