मध्यप्रदेश

स्थानीय लोग बोले- लोकल के लोगों से भी टोल वसूल रहे लोग, अभद्रता का आरोप लगाया | Local people said – People are collecting toll from local people also, accused of indecency

रायसेन9 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

शहर के सागर रोड पर शहरी सीमा में गुरुवार से नया टोल बूथ शुरू हुआ। शुरुआत के साथ ही टोल बूथ विवादों में घिर गया क्योंकि टोलकर्मी लोकल गाड़ियों से भी टोल वसूल रहे है। इसी बात से नाराज गाड़ी मालिक सहित ड्राइवरों द्वारा टोल के शुरू होते ही पहले दिन रोड पर अपने-अपने बाहर खड़े कर जाम लगा दिया। उनकी मांग थी कि जब टोल नगर पालिका और शहरी क्षेत्र में है तो लोकल वाहनों से किस बात का टोल लिया जा रहा है।

इस बीच अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर टोलकर्मी और वाहन चालकों को समझाईश दी और बीच का रास्ता निकाल लिया। जिसमें तय हुआ कि 1 किलोमीटर के दायरे वाले वाहन मालिकों से टोल नहीं लिया जाएगा लेकिन आज फिर टोलकर्मियों द्वारा लोकल वाहन मालिकों से टोल की राशि वसूली की गई। लोगों ने टोल कर्मचारियों पर अभद्रता के आरोप भी लगाए। जिसके बाद शहर के सभी कमर्शियल वाहन चालक मालिक इक्कठा हो गए और थाने पहुंचे।

थाना प्रभारी से टोलकर्मी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने की बात कही तो उन्होंने कहा कि आवेदन दे दीजिए, देख लेंगे। इससे पहले भी वाहन चालक टोल बूथ से थाना प्रभारी को फोन लगाकर जानकारी देते थे तो उन्होंने कहा कि थाने में आकर आवेदन दे देना। यह टोल MPRDC के तहत आता है, उनके अधिकारियों से बात कीजिए।

खबरें और भी हैं…

Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!