Union Agriculture Minister Shivraj reached Bhopal | केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज पहुंचे भोपाल: कार्यकर्ताओं ने उन्हें फूलमालाएं पहनाईं, मंत्री विश्वास सारंग ने तलवार देकर स्वागत किया – Vidisha News

केंद्रीय किसान कल्याण व पंचायत और ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान के भोपाल रेलवे स्टेशन पहुंचने पर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया। कार्यकर्ताओं ने उन्हें फूलमालाएं पहनाईं। गुलदस्ते दिए। राज्य सरकार में मंत्री विश्वास सारंग ने तलव
.
मोदी सरकार के मंत्रिमंडल में शिवराज सिंह चौहान, ज्योतिरादित्य सिंधिया समेत 6 सांसदों को शामिल किया गया है। आज यानी रविवार को कैबिनेट मंत्री बनने के बाद पहली बार शिवराज सिंह भोपाल पहुंचे हैं। जहां प्रदेश भाजपा कार्यालय में शिवराज सिंह का अभिनंदन समारोह आयोजित किया गया। इस मौके पर अपने नेता का स्वागत करके के लिए विदिशा से सैकड़ों की संख्या में भाजपा नेता और कार्यकर्ता भोपाल पहुंचे हैं।
विधायक मुकेश टंडन ने कहा कि देश के केंद्रीय किसान कल्याण व पंचायत और ग्रामीण विकास मंत्री हम सबके लाड़ले नेता शिवराज सिंह चौहान जी के प्रदेश आगमन पहली बार भोपाल में हो रहा है। पूरे प्रदेश के लोग अपने लाडले नेता का स्वागत करने के लिए भोपाल पहुंच रहे हैं। विदिशा विधानसभा क्षेत्र के सभी कार्यकर्ता वरिष्ठ नेता सभी जनप्रतिनिधि भोपाल पहुंचकर उनका स्वागत करेंगे अभिनंदन करेंगे। भाई साहब शिवराज सिंह चौहान जी के कृषि मंत्री बनाए जाने पर देश के किसान खुश हैं क्योंकि उन्होंने मुख्यमंत्री रहते हुए प्रदेश में कृषि के क्षेत्र में बहुत काम किया है।
Source link