वाईएसआरसीपी में शामिल हो सकते हैं पूर्व क्रिकेटर अंबाती रायुडू? लोकसभा चुनाव लड़ने की संभावना | ambati rayudu to join politics likely to contest lok sabha polls reports

Cricket
oi-Sohit Kumar
Ambati
Rayudu:
आईपीएल
2023
के
साथ
ही
क्रिकेट
के
सभी
फॉर्मेट
से
संन्यास
लेने
के
बाद
अंबाती
रायुडू
अपनी
दूसरी
पारी
की
तैयारी
कर
रहे
हैं।
आंध्र
प्रदेश
में
जन्मे
इस
क्रिकेटर
के
राजनीति
में
शामिल
होने
की
उम्मीद
है,
रिपोर्ट्स
के
मुताबिक,
उनके
लोकसभा
चुनाव
लड़ने
की
संभावना
है।
खबर
है
कि
रायुडू
आंध्र
प्रदेश
के
सीएम
जगन
मोहन
रेड्डी
की
पार्टी
वाईएसआरसीपी
में
शामिल
हो
सकते
हैं।
दरअसल,
37
वर्षीय
रायुडू
ने
हाल
ही
में
आंध्र
प्रदेश
के
मुख्यमंत्री
वाईएस
जगन
मोहन
रेड्डी
से
दो
बार
मुलाकात
कर
चुके
हैं।
रेड्डी
वाईएसआरसीपी
के
प्रमुख
भी
हैं।
प्राप्त
जानकारी
के
अनुसार,
रेड्डी
पूर्व
क्रिकेटर
को
अगले
चुनावों
में
मैदान
में
उतरना
चाहते
हैं।

द
टाइम्स
ऑफ
इंडिया
की
एक
रिपोर्ट
के
अनुसार,
रायुडू
चुनाव
लड़
सकते
हैं,
लेकिन
इसकी
पुष्टि
होना
अभी
बाकी
है,
हालांकि,
अभी
ये
तय
नहीं
हुआ
है
कि
वह
विधानसभा
या
फिर
लोकसभा
चुनाव
लड़ेंगे।।
रिपोर्ट
में
आगे
दावा
किया
गया
है
कि
वाईएसआरसीपी
के
वरिष्ठ
नेताओं
का
मानना
है
कि
क्रिकेटर
को
या
तो
विधानसभा
चुनाव
के
लिए
पोन्नूर
या
गुंटूर
पश्चिम
क्षेत्रों
से
चुनाव
लड़ना
चाहिए
और
लोकसभा
चुनाव
के
लिए
उन्हें
मछलीपट्टनम
चुनना
चाहिए।
रायुडू
ने
सीएम
की
तारीफ
करते
हुए
कहा
कि
वह
राजनीति
में
आने
वाले
युवाओं
के
लिए
एक
बड़ी
प्रेरणा
हैं।
वह
एक
क्षेत्र
पर
ध्यान
केंद्रित
करने
के
बजाय
सभी
क्षेत्रों
में
विकास
की
अगुवाई
कर
रहे
हैं।’
रायुडू
पहले
एमएलसी
सीजन
में
टेक्सास
सुपर
किंग्स
के
लिए
खेलेंगे
संयुक्त
राज्य
अमेरिका
में
मेजर
लीग
क्रिकेट
(MLC)
के
ओपनिंग
सेशन
में
अंबाती
रायडू
अभी
भी
मैदान
पर
एक्शन
करते
नजर
आएंगे,
जोकि
14
जुलाई
से
31
जुलाई
तक
खेला
जाएगा
और
यूएसए
में
दो
स्थानों
पर
आयोजित
किया
जाएगा।
English summary
ambati rayudu to join politics likely to contest lok sabha polls reports
Source link