‘अपने कप्तान की तरह निडर हैं…,’ सुनील गावस्कर ने धोनी से की रवींद्र जडेजा की तुलना, जमकर की प्रशंसा | ipl 2023 latest update mi vs csk sunil gavaskar compared ravindra jadeja to ms dhoni

मुंबई के खिलाफ स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने अपनी शानदार गेंदबाजी से बल्लेबाजों को न सिर्फ अंडर प्रेशर रखा बल्कि मैच में कुल तीन विकेट भी अपने नाम किए। ऐसे में अब सुनील गावस्कर जडेजा और चेन्नई टीम की जमकर तारीफ की है।
Cricket
oi-Sohit Kumar

IPL
2023:
आईपीएल
के
16वें
सीजन
के
12वें
मुकाबले
में
मुंबई
इंडियंस
को
चेन्नई
सुपरकिंग्स
के
हाथों
हार
का
सामना
करना
पड़ा,
जोकि
रोहित
शर्मा
की
कप्तानी
वाली
टीम
की
लगातार
दूसरी
हार
है।
वहीं
चेन्नई
ने
तीन
मैचों
में
लगातार
दूसरी
जीत
दर्ज
की
है।
इस
बीच
भारत
के
पूर्व
क्रिकेटर
सुनील
गावस्कर
ने
शनिवार
को
इंडियन
प्रीमियर
लीग
2023
के
पहले
एल
क्लैसिको
में
मुंबई
के
खिलाफ
चेन्नई
की
जीत
पर
एमएस
धोनी
की
टीम
की
जमकर
तारीफ
की।
रवींद्र
जडेजा
की
स्पिन
गेंदबाजी
के
बाद
अजिंक्य
रहाणे
की
मास्टरक्लास
बल्लेबाजी
ने
सीएसके
को
वानखेड़े
स्टेडियम
में
रिकॉर्ड-टाइम
विजेता
मुंबई
पर
सात
विकेट
से
जीत
दिलाई।
एमएस
धोनी
की
तरह
बिल्कुल
निडर
हैं
रवींद्र
जडेजा-
सुनील
गावस्कर
इस
मैच
में
स्टार
ऑलराउंडर
रवींद्र
जडेजा
ने
अपनी
शानदार
गेंदबाजी
से
मुंबई
के
बल्लेबाजों
को
200
के
स्कोर
से
पहले
ही
शांत
कर
दिया।
जडेजा
ने
जो
प्रदर्शन
दिखाया
उसके
लिए
उन्हें
मैन
ऑफ
द
मैच
चुना
गया।
पूर्व
भारतीय
कप्तान
सुनील
गावस्कर
ने
मैच
के
बाद
कहा
है
कि
आईपीएल
के
मैच
में
मुंबई
इंडियंस
पर
चेन्नई
सुपर
किंग्स
की
जीत
में
अहम
भूमिका
निभाने
वाले
रवींद्र
जडेजा
अपने
कप्तान
एमएस
धोनी
की
तरह
बिल्कुल
निडर
हैं।’
उन्होंने
कहा
कि,
‘ग्रीन
का
कैच
असंभव
में
से
एक
संभावना
बनाने
जैसा
है।
आप
इस
खिलाड़ी
की
जितनी
भी
तारीफ
करें
कम
है।’
अजिंक्य
रहाणे
ने
जड़ा
2023
आईपीएल
का
सबसे
तेज
अर्धशतक
जडेजा
ने
आईपीएल
2023
के
मैच
नंबर
12
में
इशान
किशन
(32),
ग्रीन
(12)
और
तिलक
वर्मा
(22)
के
महत्वपूर्ण
विकेट
हासिल
किए।
सुपरस्टार
जडेजा
ने
इस
मैच
में
कुल
तीन
विकेट
अपने
नाम
किए।
पूर्व
भारतीय
कप्तान
ने
अनुभवी
बल्लेबाज
अजिंक्य
रहाणे
की
भी
जमकर
सराहना
की,
जिन्होंने
दो
सबसे
सफल
टीमों
के
बीच
क्लैसिको
के
दौरान
आईपीएल
2023
का
सबसे
तेज
अर्धशतक
जड़ा।
महान
बल्लेबाज
गावस्कर
ने
दावा
किया
कि
रहाणे
ने
दुनिया
की
सबसे
अमीर
टी20
लीग
में
युगों
से
चली
आ
रही
पारी
खेली।
IPL
2023:
आज
SRH
और
PBKS
के
बीच
होगी
कांटे
की
टक्कर,
जानें
कब
और
कहां
देख
सकते
हैं
Live
मैच
चौथे
स्थान
पर
पहुंची
सीएसके
आईपीएल
2023
की
नीलामी
से
पहले
कोलकाता
नाइट
राइडर्स
(KKR)
द्वारा
रिलीज
किए
गए
रहाणे
को
धोनी
की
सीएसके
ने
नए
सीजन
के
लिए
50
लाख
रुपये
के
बेस
प्राइस
में
साइन
किया
था।
धोनी
की
येलो
ब्रिगेड
के
लिए
अपने
पहले
मैच
में
विजयी
पारी
खेलते
हुए
रहाणे
ने
27
गेंदों
में
61
रनों
की
पारी
खेली,
जिससे
वानखेड़े
स्टेडियम
में
सीएसके
ने
एमआई
को
7
विकेट
से
हरा
दिया।
पूर्व
चैंपियन
सीएसके
मुंबई
पर
अपनी
शानदार
जीत
के
बाद
आईपीएल
2023
स्टैंडिंग
में
चौथे
स्थान
पर
पहुंच
गई
है।
English summary
ipl 2023 latest update mi vs csk sunil gavaskar compared ravindra jadeja to ms dhoni
Source link