स्पोर्ट्स/फिल्मी

GT vs KKR: गुजरात ने टॉस जीतकर लिया बैटिंग का फैसला, हार्दिक के बिना ऐसी है प्लेइंग 11 | IPL 2023, Match 13, GT vs KKR Toss, Playing eleven and impact players list

IPL 2023 in Hindi: में आज डबल हेडर मुकाबले के पहले मैच में गुजरात टाइटंस और कोलकाता नाइटराइडर्स के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में मैच हो रहा है। दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन और इंपैक्ट प्लेयर कौन हैं-

Cricket

oi-Antriksh Singh

Google Oneindia News
IPL 2023, Match 13, GT vs KKR


IPL
2023
KKR
vs
GT:

इंडियन
प्रीमियर
लीग
2023
में
आज
रविवार
9
अप्रैल
को
पहला
डबल
हेडर
मुकाबला
कोलकाता
नाइट
राइडर्स
और
गुजरात
टाइटंस
के
बीच
होने
जा
रहा
है
जहां
जीटी
ने
टॉस
जीतकर
पहले
बैटिंग
का
फैसला
किया
है।
यह
मैच
गुजरात
के
घरेलू
मैदान
नरेंद्र
मोदी
स्टेडियम
अहमदाबाद
में
हो
रहा
है
जहां
हार्दिक
पांड्या
एंड
कंपनी
जीत
के
दावेदार
के
तौर
पर
उतरना
चाहेगी।

गुजरात
टाइटंस
ने
अपनी
आईपीएल
यात्रा
को
इस
सीजन
में
भी
वहीं
से
शुरू
किया
है
जहां
पिछली
बार
उन्होंने
विजेता
के
तौर
पर
समापन
किया
था।
जीटी
अभी
तक
हुए
दोनों
मुकाबले
आसानी
से
जीती
है
तो
वही
केकेआर
ने
पहले
मैच
में
हार
के
बाद
पिछले
मैच
में
अपने
घरेलू
मैदान
ईडन
गार्डन
पर
आरसीबी
की
टीम
को
हराया
था।
दोनों
ही
टीमों
के
पास
कुछ
अच्छे
खिलाड़ी
मौजूद
है
और
एक
दिलचस्प
मैच
होने
की
उम्मीद
की
जा
रही
है।

हालांकि
आज
के
मैच
में
गुजरात
टाइटंस
की
टीम
के
नियमित
कप्तान
हार्दिक
पांड्या
उपलब्ध
नहीं
हैं।
टॉस
के
समय
स्टैंड
इन
कप्तान
राशिद
खान
ने
बताया
कि
हार्दिक
की
तबीयत
थोड़ी
ठीक
नहीं
है
जिसके
चलते
वे
आज
के
मैच
में
उपलब्ध
नहीं
है।
जीटी
की
टीम
में
केवल
यही
एक
बदलाव
है।
कप्तान
की
जगह
पर
विजय
शंकर
आए
हैं।

Recommended
Video

IPL
2023:
CSK
Team
की
Flight
के
Pilot
ने
35000
फीट
पर
की
MS
Dhoni
से
ये
अपील,
Video
|
वनइंडिया
हिंदी

 IPL 2023 SRH vs PBKS: आज के मुकाबले में ये तीन बल्लेबाज बना सकते हैं सबसे ज्यादा रन
IPL
2023
SRH
vs
PBKS:
आज
के
मुकाबले
में
ये
तीन
बल्लेबाज
बना
सकते
हैं
सबसे
ज्यादा
रन

केकेआर
टीम
की
बात
करें
तो
दो
बदलाव
हुए
हैं।
टिम
साउदी
की
जगह
लोकी
फर्ग्यूसन
और
जगदीसन
की
जगह
मंदीप
सिंह
को
शामिल
किया
गया
है।


कोलकाता
नाइट
राइडर्स
(प्लेइंग
इलेवन):

रहमानुल्लाह
गुरबाज
(कीपर),
एन
जगदीसन,
नीतीश
राणा
(कप्तान),
रिंकू
सिंह,
आंद्रे
रसेल,
सुनील
नरेन,
शार्दुल
ठाकुर,
सुयश
शर्मा,
लॉकी
फर्ग्यूसन,
उमेश
यादव,
वरुण
चक्रवर्ती


केकेआर
के
इंपैक्ट
प्लेयर
विकल्प:

मनदीप
सिंह,
अनुकुल
रॉय,
वैभव
अरोड़ा,
वेंकटेश
अय्यर,
डेविड
विसे


गुजरात
टाइटन्स
(प्लेइंग
इलेवन):

रिद्धिमान
साहा
(कीपर),
शुभमन
गिल,
साई
सुदर्शन,
विजय
शंकर,
डेविड
मिलर,
राहुल
तेवतिया,
अभिनव
मनोहर,
राशिद
खान
(कप्तान),
मोहम्मद
शमी,
अल्जारी
जोसेफ,
यश
दयाल


जीटी
के
इंपेक्ट
प्लेयर
विकल्प:

जोश
लिटिल,
जयंत
यादव,
श्रीकर
भरत,
मोहित
शर्मा,
मैथ्यू
वेड

English summary

IPL 2023, Match 13, GT vs KKR Toss, Playing eleven and impact players list


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!