Gates open for tourists in Pench National Park | दूसरे दिन बाघिन, शावक और तेंदुआ को देख रोमांचित हुए पर्यटक, भारतीय व विदेशी पर्यटको ने की सफारी का उठाया लुत्फ

सिवनी42 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
सिवनी जिले के पेंच नेशनल पार्क के गेट तीन माह बाद एक अक्टूबर से पर्यटकों के लिए खोल दिए गए हैं। पहले दिन बड़ी संख्या में भारतीय पर्यटक पार्क के प्राकृतिक सौंदर्य और वन्यप्राणियों को देखने के लिए सफारी करने पहुंचे। सुबह की शिफ्ट में 50 वाहनों (जिप्सी) से 269 भारतीय और एक विदेशी पर्यटक व शाम की शिफ्ट में 46 वाहनों में तीन विदेशी पर्यटकों समेत 212 पर्यटकों ने सफारी का लुत्फ उठाया।
पर्यटक बाघिन के साथ शावक और तेंदुआ को देखकर रोमांचित हुए।वहीं बफर क्षेत्र में भी बड़ी संख्या में पर्यटक पहुंचे। यहां भी कुछ पर्यटकों को खवासा गेट के पास बिंदू बाघिन मुह में शिकार दबाए सड़क पार करते दिखाई दी। वहीं पेंच टाइगर रिजर्व में सुबह के शिफ्ट में सफारी करने गए पांच वाहनों में सवार पर्यटकों को खैरवन क्षेत्र में एक बाघिन दो शावकों के साथ दिखाई दी।
वहीं पियोरथड़ी क्षेत्र में 10 वाहनों में सवार पर्यटकों को एक मादा तेंदुआ तीन शावकों के साथ दिखाई दी। शावकों के साथ बाघिन और मादा तेंदुआ को देखकर पर्यटक रोमांचित हो गए। पर्यटकों ने इस नजारे को अपने कैमरे में कैद किया। वहीं पहले व दूसरे दिन कल शाम की शिफ्ट में सफारी करने गए पर्यटकों को भी बाघ और तेंदुआ के दीदार हुए।
पार्क प्रबंधन से मिली जानकारी के अनुसार शाम की शिफ्ट में 46 वाहनों में 212 भारतीय व तीन विदेशी पर्यटकों ने सफारी की। इनमें से 21 वाहनों में सवार पर्यटकों को तेंदुआ और तीन वाहनों में सवार पर्यटकों को बाघ के दीदार हुए। पेंच टाइगर रिजर्व के टुरिया, कर्माझिरी एवं जमतरा प्रवेश द्वार में सफारी शुरू होने के बाद कई वहीं पर्यटकों ने प्रवेश कर सफारी की।
पेंच प्रबंधन से मिली जानकारी के अनुसार सुबह की शिफ्ट में टुरिया गेट से 56 वाहनों में 246 भारतीय और एक विदेशी पर्यटक सफारी करने पहुंचे। वहीं कर्माझिरी गेट से चार वाहनों में 23 भारतीय पर्यटकों ने सफारी का लुत्फ उठाया।
शाम की शिफ्ट में टुरिया गेट से 41 वाहनों में 145, कर्माझिरी गेट से चार वाहनों में 18 और जमतरा गेट से एक वाहन में पांच पर्यटकों ने सफारी की।वहीं आने वाले दिनों में बड़ी संख्या में लोगों के पहुंचने की उम्मीद जताई जा रही है।
पिछले सीजन में पार्क के काेर क्षेत्र में पहुंचे पर्यटकों की संख्या
माह – भारतीय – विदेशी
अक्टूबर – 10785 – 194
नवंबर – 10142 – 1036
दिसंबर – 12574 – 606
जनवरी – 11924 – 558
फरवरी – 8332 – 1489
मार्च – 8695 – 1564
अप्रैल – 10826 – 1391
मई – 13113 – 259
जून – 12976 – 149
कुल – 99367 – 7246



Source link