स्पोर्ट्स/फिल्मी

Ban Vs Ire: वनडे के बाद टी-20 में भी बांग्लादेश का धमाकेदार प्रदर्शन, आयरलैंड को 22 रनों से हराया | Bangladesh vs Ireland Bangladesh won by 22 runs DLS method check details

Bangladesh vs Ireland, 1st T20: आयरलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में जीत हासिल करने के बाद बांग्लादेश ने टी-20 में भी अपने जीत के सिलसिले को बरकरार रखा है।

Cricket

oi-Amit Kumar

Google Oneindia News
Bangladesh vs Ireland


Ireland
tour
of
Bangladesh,
2023:

तीन
मैचों
की
टी-20
सीरीज
के
पहले
मैच
में
बांग्लादेश
ने
आयरलैंड
को
हरा
दिया
है।
बारिश
के
कारण
आयरलैंड
की
टीम
को
पूरे
20
ओवर
की
बल्लेबाजी
करने
को
नहीं
मिली।
आयरलैंड
को
जीत
के
लिए
8
ओवर
में
104
का
लक्ष्य
मिला
था,
जिसे
पाने
में
वह
नाकाम
रही
और
22
रनों
से
मुकाबले
को
गंवा
बैठी।
सीरीज
का
पहला
मुकाबला
हारने
के
साथ
ही
आयरलैंड
पर
सीरीज
हार
का
खतरा
भी
मंडराने
लगा
है।

IPL 2023: लखनऊ सुपर जायंट्स के पास है धाकड़ खिलाड़ियों की फौज, यहां जानें फुल शेड्यूलIPL
2023:
लखनऊ
सुपर
जायंट्स
के
पास
है
धाकड़
खिलाड़ियों
की
फौज,
यहां
जानें
फुल
शेड्यूल


लिटन
और
रॉनी
ने
खेली
जबरदस्त
पारी

चटगांव
में
खेले
गए
पहले
टी-20
मैच
में
आयरलैंड
ने
टॉस
जीतकर
पहले
गेंदबाजी
करने
का
फैसला
किया।
बांग्लादेश
की
तरफ
से
रॉनी
तालुकदार
और
लिटन
दास
ने
जबरदस्त
बल्लेबाजी
की।
दोनों
ने
मिलकर
सात
ओवर
में
ही
90
रनों
से
अधिक
का
स्कोर
बनाकर
आयकलैंड
को
बैकफुट
पर
धकेल
दिया।
पहले
विकेट
के
लिए
बांग्लादेश
के
इन
दोनों
बल्लेबाजों
के
बीच
91
रनों
की
साझेदारी
हुई।
रॉनी
तालुकदार
ने
38
गेंदों
में
67
रन
और
लिटन
दास
23
गेंदों
में
47
रनों
की
पारी
खेली।


बांग्लादेश
ने
बनाए
थे
207
रन

बांग्लादेश
ने
19.2
ओवर
में
207/5
का
स्कोर
बनाया
और
आयरलैंड
के
सामने
जीत
के
लिए
208
रनों
का
लक्ष्य
दिया।
बारिश
के
कारण
आयरलैंड
के
सामने
जीत
के
लिए
8
ओवर
में
104
रनों
का
लक्ष्य
था।
लक्ष्य
का
पीछा
करने
उतरी
आयरलैंड
की
शुरुआत
खराब
रही
और
टीम
ने
32
के
स्कोर
पर
ही
अपना
पहला
विकेट
गंवा
दिया।
रॉस
अडेयर
13
रन
बनाकर
हसन
महमूद
की
गेंद
पर
आउट
हो
गए।
इसके
बाद
आयरलैंड
के
बाकी
खिलाड़ी
भी
कुछ
खास
नहीं
कर
सके
और
पूरी
टीम
8
ओवर
में
5
विकेट
खोकर
महज
81
रन
ही
बना
सकी।


दोनों
टीमों
में
शामिल
थे
कई
दिग्गज

बांग्लादेश:
लिटन
दास
(विकेटकीपर),
रोनी
तालुकदार,
नजमुल
हुसैन
शंटो,
शाकिब
अल
हसन
(कप्तान),
तौहीद
ह्रदोय,
शमीम
हुसैन,
मेहदी
हसन
मिराज,
नासुम
अहमद,
तस्किन
अहमद,
मुस्तफिजुर
रहमान,
हसन
महमूद।

आयरलैंड:
पॉल
स्टर्लिंग
(कप्तान),
रॉस
अडायर,
लोरकन
टकर
(विकेटकीपर),
हैरी
टेक्टर,
कर्टिस
कैम्फर,
जॉर्ज
डॉकरेल,
गैरेथ
डेलानी,
मार्क
अडायर,
क्रेग
यंग,
ग्राहम
ह्यूम,
बेंजामिन
व्हाइट।

Recommended
Video

Team
India
को
मिली
Asutralia
से
हार,
World
Cup
से
पहले
बचे
कितने
मैच,
जानें
शेड्यूल
!
वनइंडिया
हिंदी

English summary

Bangladesh vs Ireland Bangladesh won by 22 runs DLS method check details




Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!