मध्यप्रदेश

Mp News:देवकीनंदन बोले- राम की तरह कृष्ण को आजाद करेंगे, धीरेद्र शास्त्री बोले- हम साथ, जो नहीं उनकी ठठरी – Mp News: Devkinandan Said – Will Liberate Krishna Like Ram, Dhirendra Shastri Said – We Are Together, Those Wh

भोपाल के टीटी नगर दशहरा मैदान में कथावाचक पंडित देवकीनंदन ठाकुर की श्रीमद् भागवत कथा के शनिवार को समापन पर बागेश्वर धाम के पं. धीरेंद्र शास्त्री पहुंचे। श्रद्धालुओं ने दोनों संतो पर फूल बरसाएं और जयकारें लगाए। विश्व शांति सेवा समिति की तरफ से आयोजित कथा के समापन पर देवकीनंदन ठाकुर ने कहा कि राम की तरह कृष्ण को आजाद कराएंगे। कृष्ण जन्मभूमि के लिए बहुत बड़ा आंदोलन शुरू करने जा रहे हैं।  वहीं, पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने उनका समर्थन करते हुए कहा कि हम साथ है। जो नहीं उनकी ठठरी।

 

ठाकुर ने बताया हिंदू राष्ट्र क्यों जरूरी  

पंडित देवकीनंदन ठाकुर ने कहा कि हिंदू राष्ट्र की क्यों जरूरत है। हमारा देश 25 से 30 साल बाद सेक्युलर रहेगा,  इसकी गारंटी कोई दे सकता है। क्या कथा 25 से 30 साल बाद होगी, बहन बेटी सुरक्षित रहेगी। उन्होंने कहा कि इसकी गारंटी कौन लेगा। ठाकुर ने कहा कि हमारी चिंता यह है कि हम तब तक ही सुरक्षित रहेंगे, जब तक हम बहुसंख्यक रहेंगे।  पाकिस्तान और बांग्लादेश में हमारी क्या स्थिति हैं। ठाकुर ने कहा कि अभी काशी और मथुरा बाकी है। जनसंख्या नियंत्रण कानून बाकी है। इतने कम में कैसे संतुष्ठ हो गए। उन्होंने कहा कि श्री राम कथा के नारों को कोई रोक ना सके। इसलिए हिंदू राष्ट्र जरूरी हैं।

 



कृष्ण जन्मभूमि के लिए आंदोलन शुरू करेंगे

उन्होंने कहा कि मैं मथुरा से आया हूं। आज भी मुझे इस बात का दर्द है कि काशी, मथुरा एक जैसी स्थिति में हैं। राम की तरह कृष्ण को भी आजाद करके रहेंगे। कृष्ण जन्मभूमि के  लिए बहुत बड़ा आंदोलन शुरू करने जा रहे हैं। उन्होंने लोगों से साथ देने की अपील की। देवकीनंदन बोले कि संवेदनशील क्षेत्रों में शोभायात्राएं निकालने की रोक पर बोले कि यह बहुत दुर्भाग्य की बात है कि हम शोभा यात्रा भी नहीं निकाल सकते। उन्होंने कहा कि हमें क्यों यात्रा निकालने से रोकते हो। जिनकी वजह से नहीं निकाल सकते, उन्हें जेल में डालो। ठाकुर ने कहा कि जब तक हम जातियों में बंटे रहेंगे, तब तक हमें रोका जाएगा। हम एकजुट रहेंगे तो राम मंदिर की तरह काशी, मथुरा भी आजाद होंगे। उन्होंने कहा कि हम सिर्फ सुरक्षित हिंदुस्तान चाहते हैं।

 

 


शास्त्री बोले- जो राम के नहीं, किसी काम के नहीं

बागेश्वर धाम के पं. धीरेंद्र शास्त्री बोले कि वक्ता को मत पकड़ो। वक्ता के वक्तव्य को पकड़ो। वक्तव्य को पकड़ोगे तो निखर जाओगे। उन्होंने कहा कि हनुमान जी दुनिया के सबसे बढ़िया वक्ता हैं। उन्होंने कहा कि आजकल लोग टीवी, मोबाइल के चक्कर में लगे रहते हैं। जबकि होना चाहिए कि छिपे रहो और राम जी में चित्त रहें। जो राम जी की शरण में रहते हैं, उनकी पूंछ बढ़ जाती हैं। पं. शास्त्री ने कहा कि मथुरा में कृष्ण जन्मभूमि के लिए हम देवकीनंदन जी के साथ हैं, जो नहीं हैं उनकी ठठरी। शास्त्री ने जनता से पूछा कि जन्मभूमि आंदोलन में कौन कौन साथ हैं। इस पर लोगो ने हाथ उठाकर उनको अपना समर्थन दिया। उन्होंने कहा कि जो राम के नहीं, वह किसी काम के नहीं।  शास्त्री ने बिना नाम लिए नेताओं पर कसा तंज कसा। उन्होंने कहा कि आज कल के लोग राम को छिपाकर खुद छप जाते हैं। सच्चा भक्त वो जो राम का छपवा कर खुद छप जाए। 

सीएम भी कार्यक्रम में हुए शामिल 

कथास्थल पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा समेत कई बड़े नेता शामिल हुए। कथा के अंतिम दिन बड़ी संख्या में लोग कथा सुनने पहुंचे थे। बारिश के कारण कार्यक्रम स्थल पर कुछ असुविधा की स्थिति भी बनी थी। 



Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!