Ghulam Nabi Azad In Aap Ki Adalat Says Rahul Gandhi wants to become PM by working for 20 minutes। ‘आप की अदालत’ में बोले गुलाम नबी आजाद, ‘राहुल गांधी 20 मिनट काम करके PM बनना चाहते हैं’

गुलाम नबी आजाद
नई दिल्ली: पूर्व कांग्रेस नेता और वर्तमान में डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव आजाद पार्टी के सुप्रीमो गुलाम नबी आजाद ने इंडिया टीवी के प्रसिद्ध शो ‘आप की अदालत’ में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा। गुलाम नबी आजाद ने कहा कि मेरी राहुल गांधी के साथ सहानुभूति है लेकिन वह 20 मिनट काम करके PM बनना चाहते हैं। जबकि मैं 70 प्लस उम्र का हूं और आज भी 18 घंटे काम करता हूं।
‘आप की अदालत’ में इंडिया टीवी के चेयरमैन एवं एडिटर-इन-चीफ रजत शर्मा ने आजाद से पूछा कि आप कह रहे हैं कि राहुल गांधी शिप को डुबा रहे हैं और मोदी चला रहे हैं? इस पर आजाद ने कहा कि इस समय ऐसा ही हो रहा है। कैप्टन बनने के लिए मोदी 24/7 काम करते हैं तो उनको (राहुल गांधी) 24 मिनट तक तो काम करना पड़ेगा। 24 मिनट भी काम नहीं करोगे तो आप कैसे प्रधानमंत्री बनोगे।
आजाद ने कहा कि मेरी पूरी सहानुभूति राहुल गांधी के साथ है, मैं उनके बाप और दादी के साथ मंत्री रहा और यूथ कांग्रेस में 28 और 29 साल की उम्र में इंदिरा गांधी के साथ काम किया। इंदिरा गांधी और राजीव गांधी 20 घंटे काम करते थे तो प्रधानमंत्री बने लेकिन ये (राहुल गांधी) 20 मिनट क्यों नहीं करते? राहुल 20 मिनट काम करके ही प्रधानमंत्री बनना चाहते हैं। फिर तो ये संभव नहीं है।
गुलाम नबी ने कहा, ‘मैंने 20-20 घंटे काम किया है। मैं 70 प्लस हूं और आज भी 18 घंटे काम करता हूं। नई पार्टी बनाई है, 2 बजे तक बैठता हूं, लोगों से मिलता हूं, सुबह फिर 6 बजे शुरू कर देता हूं।’