मध्यप्रदेश
Power cut due to maintenance of Kolua Fitter: Light will not come in these areas for 3 hours | कोलूआ फीडर के रखरखाव के चलते 3 घंटे बंद रहेगी सप्लाई

अशोकनगर34 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
अशोकनगर के कोलूआ फीडर पर नवीन 33 केवी फीडर स्थापित का कार्य होना है। इस वजह से शहर के कुछ इलाकों में आज 3 घंटे बिजली की कटौती रहेगी। यह बिजली की कटौती सोमवार को 11 से लेकर 2 बजे की जाएगी।
मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के सहायक प्रबंधक प्रदीप मंगरोलिया ने बताया कि इस वजह से कोलूआ विद्युत फीडर के प्रभावित क्षेत्र कोलुआ रोड, कबीरा रोड, शंकर कॉलोनी, जाट होटल, दुबे कॉलोनी, सोनी कॉलोनी, संस्कृति गार्डन, डॉक्टर कॉलोनी, पूजा कॉलोनी, टीचर कॉलोनी, यादव कॉलोनी, तायडे कॉलोनी, लेक सिटी में 3 घंटे बिजली नहीं आएगी।
विद्युत प्रदाय बंद और शरू करने का समय आवश्यकतानुसार घटाया-बढ़ाया जा सकता है।
Source link