यह बिल्डिंग है पुतिन का ‘सुरक्षा कवच’, यहां मिसाइल भी हो जाता है फुस्स, आलीशान इतना कि ‘राज महल’ भी फेल

मॉस्को: रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन असल जीवन में जासूस रहे हैं. वह राजनीति में आने से पहले रशियन खुफिया एजेंसी केजीबी के लिए काम करते थे. उन्होंने अपने जीवन के 16 साल पूर्वी जर्मनी में तत्कालीन सोवियत संघ के लिए सीक्रेट सर्विसेज एजेंट के रूप में गुजारे हैं. राजनीति में आने के बाद उनका व्यक्तिगत जीवन भी किसी रहस्य से कम नहीं है. पुतिन के निजी जीवन के बारे में अलग-अलग बातें सामने आती रहती हैं, उनमें से कुछ झूठी तो बहुत सारी सच्ची भी होती हैं.
एक नए रिपोर्ट में व्लादिमीर पुतिन के विशालकाय स्की लॉज के बारे में बताया गया है, जिसके बारे में शायद ही किसी को पता हो. रूस के विपक्ष के नेता एलेक्सी नवलनी के समर्थकों की ओर से चलाए जा रहे यू-ट्यूब चैनल NavalnyLive ने अपने नए वीडियो में पुतिन के स्की लॉज के बारे में जानकारी दी है. एलेक्सी नवलनी फिलहाल जेल में बंद हैं. वीडियो में किए दावों के मुताबिक रूसी राष्ट्रपति का यह खुफिया स्की लॉज सोची शहर के बाहरी इलाके में ब्लैक सी के किनारे पर स्थित है.
मिसाइल डिफेंस सिस्टम Pantsir-S1 से लैस है पुतिन का स्की लॉज!
यू-ट्यूब चैनल NavalnyLive की रिपोर्ट के मुताबिक पुतिन के इस खुफिया स्की लॉज में एक हर्बल साउना (नहाने की जगह), एक पीकल पेंट्री, एक क्रायो-चैम्बर है. इतना ही नहीं यह स्की लॉज मिसाइल डिफेंस सिस्टम से लैस है. इस वीडियो में ब्लैक सी के पास स्थित व्लादिमीर पुतिन के ‘लक्जरी वेकेशन कॉम्प्लेक्स’ के बारे में कई चौंकाने वाले दावे किए गए हैं. रिपोर्ट में बताया गया है कि सोची के पास क्रास्नाया पोलियाना गांव से कुछ दूरी पर रूस की सरकारी ऊर्जा कंपनी Gazprom की एक प्रॉपर्टी स्थित है, जो वास्तव में राष्ट्रपति पुतिन का खुफिया स्की लॉज है. यह स्की लॉज सतह से हवा में मार करने वाले एंटी मिसाइल डिफेंस सिस्टम Pantsir-S1 से लैस है.
सीक्रेट कॉम्प्लेक्स 2014 में सोची विंटर ओलंपिक के दौरानबनाया गया था
NavalnyLive यू-ट्यूब चैनल अपनी रिपोर्ट में दावा करता है कि उसने जियोलोकेशन का इस्तेमाल करके इस प्रॉपर्टी की अंदर की झलक पाने की कोशिश की. वीडियों में दो विशाल घरों, कर्मचारियों के लिए गेस्ट हाउस, एक हेलीपैड और 49 एकड़ से अधिक जगह में फैली एक प्राइवेट स्की लिफ्ट दिखाया गया है, जो पुतिन के ‘लक्जरी वेकेशन कॉम्प्लेक्स’ का बताया जा रहा है. वीडियो में दावा किया गया है कि इस कॉम्प्लेक्स को 2014 में सोची हुए विंटर ओलंपिक के दौरान ही बनाया गया था. नवलनी के समर्थकों ने यू-ट्यूब चैनल पर जो वीडियो डाला है उसमें एक 41,000 वर्ग फुट की 4 मंजिला इमारतें दिख रही हैं, जिनमें दो अंडरग्राउंड फ्लोर भी हैं. वीडियो में दावा किया जा रहा है कि यह पुतिन की सीक्रेट प्रॉपर्टी का ब्लूप्रिंट है.
सफर के लिए प्लेन की जगह बख्तरबंद ट्रेन का इस्तेमाल कर रहे पुतिन!
वीडियो में बताए गए डिटेल्स के मुताबिक बिल्डिंग के सब-बेसमेंट में कई स्टोरेज रूम्स हैं, और किचन भी है. पीकल पेंट्री के अलावा, सब बेसमेंट में एक बड़ा स्पा है जहां पूल, स्टीम रूम और हर्बल साउना मौजूद है. बिल्डिंग की पहली मंजिल पर व्लादिमीर पुतिन के निजी सहायकों के कमरे हैं, एक बड़ा डाइनिंग रूम और पुरुष और महिलाओं के लिए अलग-अलग बेडरूम मौजूद हैं. यूक्रेन युद्ध के बाद से ऐसी खबरें आती रही हैं कि व्लादिमीर पुतिन अपनी सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं. उन्होंने विशाल परमाणु बंकरों का निर्माण कराया है और वह सफर के लिए राष्ट्रपति के आधिकारिक विमान की जगह एक बख्तरबंद ट्रेन का इस्तेमाल कर रहे हैं. यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की कई बार यह कह चुके हैं कि पुतिन के आसपास रहने वाले उनके अपने ही एक दिन उनकी हत्या कर देंगे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Russia, Russia News, Vladimir Putin
FIRST PUBLISHED : April 05, 2023, 13:23 IST
Source link