यातायात और कोतवाली पुलिस संयुक्त चैकिंग में पकड़ी 72 गाड़ियां | Traffic and Kotwali police caught 72 vehicles in joint checking

नर्मदापुरमएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक
नर्मदापुरम जिला मुख्यालय पर यातायात और कोतवाली पुलिस ने संयुक्त चैकिंग अभियान चलाया। शुक्रवार शाम को एसपी ऑफिस चौराह पर अचानक चैकिंग अभियान से वाहन चालकों में हड़कंप मच गई। बिना हेलमेट और तीन सवारी बाइक को पकड़ा गया। यातायात नियमों के उल्लंघन करने वाले वाहनों के खिलाफ जुर्माने की कार्रवाई की गई।
यातायता डीएसपी संतोष मिश्रा, एसडीओपी पराग सैनी व कोतवाली टीआई कोतवाली विक्रम रजक के नेतृत्व में चैकिंग की गई। डीएसपी, एसडीओपी और टीआई तीनों चौराह पर मौजूद रहे। कुछ वाहन चालकों ने इधर-उधर से फोन लगाकर छुड़ने की जुगाड़ लगाई। अधिकारियों ने किसी की एक नहीं सुनी। जुर्माना जमा करने के बाद ही गाड़ी छोड़ी। यातायात पुलिस द्वारा 52 एवं कोतवाली पुलिस द्वारा 22 कुल 74 वाहन चालकों से 24100 रुपय का जुर्माना वसूला गया।
Source link