स्पोर्ट्स/फिल्मी

LSG VS SRH: कप्तान एडेन मार्करम का नहीं चला बल्ला, हैरी ब्रूक हुए नाकाम, लखनऊ को मिला 122 रनों का टारगेट | ipl 2023 lsg vs srh live updates in hindi lucknow super giants vs sunrisers hyderabad kl rahul aiden markram

लखनऊ बनाम हैदराबाद के मुकाबले में हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया, लेकिन हैदराबाद के बल्लेबाज कोई कमाल नहीं कर सके। मयंक अग्रवाल के आउट होने के बाद कोई भी खिलाड़ी क्रीज पर नहीं टिक सका।

Cricket

oi-Sohit Kumar

Google Oneindia News

LSG VS SRH


IPL
2023,
LSG
vs
SR:

इंडियन
प्रीमियर
लीग
(IPL
2023)
का
10वां
मैच
आज
लखनऊ
सुपर
जायंट्स
बनाम
सनराइजर्स
हैदराबाद
के
बीच
लखनऊ
के
इकाना
क्रिकेट
स्टेडियम
में
खेला
जा
रहा
है।
सनराइजर्स
हैदराबाद
ने
टॉस
जीतकर
पहले
बल्लेबाजी
का
फैसला
किया।
मयंक
अग्रवाल
और
अनमोलप्रीत
सिंह
की
ओपनिंग
जोड़ी
ने
टीम
को
शानदार
शुरुआत
दिलाई
है,
ये
जोड़ी
अपना
कुछ
कमाल
दिखाती
इससे
पहले
क्रुणाल
पंड्या
ने
तीसरे
ओवर
की
पांचवीं
गेंद
पर
मयंक
(8)
का
विकेट
झटक
लिया।


कप्तान
एडेन
मार्करम
का
नहीं
चला
बल्ला,
हैरी
ब्रूक
हुए
नाकाम


मयंक
अग्रवाल
के
बाद
राहुल
त्रिपाठी
और
अनमोलप्रीत
सिंह
की
जोड़ी
ने
टीम
को
संभाला
ही
था
कि,
पंड्या
ने
पांचवीं
गेंद
पर
अनमोलप्रीत
(31)
को
पवेलियन
भेज
दिया,
और
फिल
बल्लेबाजी
करने
आए
कप्तान
एडेन
मार्करम
भी
कुछ
कमाल
नहीं
कर
सके,
पांड्या
की
अगली
ही
गेंद
पर
बिना
कोई
रन
बनाए
मार्करम
आउट
हो
गए।
50
रन
के
स्कोर
पर
पहुंचते-पहुंचते
हैदराबाद
को
3
झटके
लगे।
कप्तान
एडेन
मार्करम
के
बाद
राहुल
त्रिपाठी
का
साथ
निभाने
आए
हैरी
ब्रूक
भी
आते
ही
अपना
विकेट
गंवा
बैठे।
हैरी
ब्रूक
को
विकेटकीपर
निकोलस
पूरन
ने
स्टंप
आउट
करके
वापस
भेज
दिया।
इसके
साथ
ही
टीम
ने
महज
9
ओवर
में
4
विकेट
गंवाकर
55
रन
बनाए।



राहुल
त्रिपाठी
35
रन
बनाकर
हुए
आउट


सनराइजर्स
हैदराबाद
को
एक
के
बाद
एक
लगातार
चार
विकेट
गिरने
से
टीम
का
स्कोर
काफी
धीमा
पड़
गया।
हालांकि,
इस
धीमी
रफ्तार
को
राहुल
त्रिपाठी
और
वॉशिंगटन
सुंदर
की
जोड़ी
ने
बढ़ाने
का
काम
किया।
हैदराबाद
ने
12
ओवर
में
4
विकेट
के
नुकसान
पर
69
रन
बना
लिए,
लेकिन
ये
जोड़ी
ज्यादा
देर
क्रीज
पर
नहीं
टिक
सकी,
और
त्रिपाठी
41
गेंद
में
35
रन
बनाकर
वापस
पवेलियन
लौट
गए।
यश
ठाकुर
की
गेंद
पर
अमित
मिश्रा
के
हाथों
त्रिपाठी
कैच
आउट
होकर
लौट
गए।
हैदराबाद
को
पांचवां
झटका
94
रन
के
स्कोर
पर
लगा।



लखनऊ
को
मिला
122
रनों
का
टारगेट


राहुल
त्रिपाठी
के
आउट
होने
के
बाद
एक
बार
फिर
से
सनराइजर्स
हैदराबाद
की
विकेट
गिरने
का
सिलसिला
शुरू
हो
गया।
अमित
मिश्रा
ने
अपने
लास्ट
ओवर
में
पहले
वॉशिंगटन
सुंदर
(16)
को
आउट
किया,
इसके
बाद
आदिल
को
आउट
करके
टीम
को
संभलने
से
पहले
ही
बुरी
स्थिति
में
पहुंचा
दिया।
इसके
बाद
आठवां
विकेट
उमरान
मलिक
के
रूप
में
गिरा
जोकि
बिना
कोई
रन
बनाए
वापस
लौट
गए।
सनराइजर्स
हैदराबाद
ने
20
ओवर
में
8
विकेट
के
नुकसान
पर
121
रन
बनाए
हैं,
जोकि
आईपीएल
के
16वें
सीजन
का
सबसे
न्यूनतम
स्कोर
है।

English summary

ipl 2023 lsg vs srh live updates in hindi lucknow super giants vs sunrisers hyderabad kl rahul aiden markram




Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!