Exclusive: झारखंड के अवैध खनन की जांच करने गई थी ED, वहां बिछे थे बारूद के गोले, फिर…

नई दिल्ली. केन्द्रीय जांच एजेंसी ईडी (Directorate of Enforcement /ED ) की टीम को अवैध खनन (Illegal Mining) से जुड़े एक मामले की तफ्तीश (Investigation) के दौरान जमीन में लगा डायनामाइट और बारूद के गोले मिले हैं. ये मामला झारखंड (Jharkhand ) के साहिबगंज इलाके का है. इस घटना की ड्रोन से वीडियोग्राफी कराते हुए सबूतों को जमाकर स्थानीय पुलिस को उचित कानूनी कार्रवाई और FIR दर्ज करने के आदेश दिए गए हैं. इस घटना की जानकारी दिल्ली स्थित ईडी मुख्यालय को दी गई तो यहां से जांच के संबंध में मार्गदर्शन दिया गया.
जांच एजेंसी के सूत्रों ने बताया कि ईडी को एक गुप्त जानकारी मिली थी. एक अवैध माइंस को लेकर जांच एजेंसी पहले से ही तफ्तीश कर रही थी. इसी माइंस पर हो रहे खनन से संबंधित जानकारी को खंगालने जब टीम मौके पर पहुंची तो उसे यह एहसास हुआ कि उस जमीन के नीचे डायनामाइट /बारूद वाले विस्फोटक लगे हुए हैं. इसकी जानकारी तुरंत मुख्यालय को दी गई. यहां दिल्ली में भी इस सूचना से हड़कंप मच गया और वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में पूरे इलाके की ड्रोन कैमरे से वीडियोग्राफी कराई गई और उस जमीन से तमाम सबूत जमा किए गए.
झारखंड के साहेबगंज इलाके से कई आरोपी गिरफ्तार
जांच एजेंसी ने इस घटना की जानकारी, जमा किए गए सबूत और वीडियोग्राफी आदि को जमा कर लिखित तौर पर इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी. इस मामले में उचित कानूनी कार्रवाई करने और इस मामले में एफआईआर दर्ज करने का निर्देश दिया गया. झारखंड के साहिबगंज इलाके में अवैध खनन से जुड़े इस मामले में कार्रवाई करते हुए अब तक आधा दर्जन से ज्यादा आरोपियों को जांच एजेंसी द्वारा गिरफ्तार किया जा चुका है. साल 2022 में इस मामले को जांच एजेंसी द्वारा टेकओवर किया गया था. झारखंड के राजनीतिक गलियारों में बेहद चर्चित पंकज मिश्रा (Pankaj Mishra), प्रेम प्रकाश (Prem Prakash), बाहुबली माफिया दाहू यादव, बाहुबली बच्चू यादव सहित कई अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है. इसके साथ ही करीब आधा दर्जन राजनेता और ब्यूरोक्रेट भी इसी मामले में जांच एजेंसी के रडार पर हैं.
जेल में बंद कैदी के इशारे पर अवैध खनन, ED ने झारखंड पुलिस से मांगी जानकारी
जांच एजेंसी ईडी (ED) के वरिष्ठ सूत्र के मुताबिक अवैध खनन से जुड़े मामले में तफ्तीश के दौरान कुछ ऐसे लोगों को गिरफ्तार किया गया था, जो जेल के अंदर रहने के बावजूद वो अपने कई गुर्गों के मार्फत जेल से अपना साम्राज्य चलाते हुए अवैध खनन करवाने में जुटा हुआ है. लिहाजा इस मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच एजेंसी द्वारा झारखंड पुलिस को खत लिखा गया. इसके साथ ही आरोपियों के खिलाफ एक नया मामला दर्ज करने का निर्देश दिया गया है. जांच एजेंसी द्वारा जल्द ही इस मामले की जानकारियों को कोर्ट के सामने भी रखा जा सकता है की कोई कैदी कैसे जेल से मोबाइल फोन के मार्फत अपने गुर्गों के साथ जुड़ सकता है और कैसे जेल के अंदर से अवैध खनन से जुड़े मामले को अंजाम दे सकता है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Directorate of Enforcement, ED, Illegal Mining, Jharkhand news, ईडी, झारखंड
FIRST PUBLISHED : April 07, 2023, 21:18 IST
Source link