देश/विदेश

विवादों के बाद राष्ट्रपति चुनाव के लिए कितने मजबूत उम्मीदवार हैं डोनाल्ड ट्रंप? सर्वे में चौंकाने वाले नतीजे

हाइलाइट्स

40 प्रतिशत रिपब्लिकन ट्रंप को मानते हैं 2024 के चुनाव के लिए जिताऊ उम्मीदवार
अमेरिकियों की ट्रम्प पर लगे आरोपों पर सामने आ रही अलग अलग राय

न्यूयॉर्क. पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर लगे आरोपों के कारण अमेरिकी दो खेमों में बंटे नजर आ रहे हैं. एक सर्वे में सामने आया है कि सिर्फ 84 प्रतिशत डेमोक्रेट्स ही ट्रंप पर लगे आरोपों को सही मानते हैं, जबकि रिपब्लिकन महज 16 प्रतिशत ऐसा मनाते हैं. ट्रंप पर लगे ताजा आरोपों पर 40% रिपब्लिकन ने कहा कि इस मामले के सामने आने के बाद 2024 के चुनाव के लिए इस केस ने बतौर रिपब्लिकन उनकी जीत की संभावनाओं को बढ़ाया है.

गुरुवार को जारी किए गए रॉयटर्स/इप्सोस सर्वेक्षण के परिणामों के अनुसार अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के 2024 के चुनाव के लिए रिपब्लिकन उम्मीदवारी जीतने की संभावना अधिक है. सभी अमेरिकियों में से 49% का मानना है कि अभियोजकों के लिए पूर्व राष्ट्रपति के खिलाफ पहला आपराधिक मामला दर्ज करना उचित था. 84 प्रतिशत ऐसे लोग जो खुद को डेमोक्रेट्स कहते हैं, वह मानते हैं कि ट्रंप पर लगाए गए आरोप सही हैं, जबकि सिर्फ 16 प्रतिशत रिपब्लिकन ही आरोपों से सहमत थे.

12 प्रतिशत रिपब्लिकन की ट्रंप के नाम पर असहमत
40% रिपब्लिकन ने कहा कि इस मामले ने उन्हें 2024 में ट्रंप के लिए वोट करना और अधिक संभव बना दिया है जबकि 12% ने ही कहा कि आरोपों के कारण ट्रंप का समर्थन करने की संभावना कम हो गई है. हालांकि अन्य 38 प्रतिशत ऐसा भी मानते हैं कि इससे कोई प्रभाव नहीं पड़ा है. यह भी दर्शाता है कि अमेरिकी ट्रम्प पर लगे आरोपों को लेकर अपनी अलग अलग राय में बंटे हैं. सर्वेक्षण के परिणामों के अनुसार, सभी अमेरिकियों में से 49% का मानना है कि अभियोजकों के लिए पूर्व राष्ट्रपति के खिलाफ पहला आपराधिक मामला दर्ज करना उचित था.

फ्लोरिडा के गवर्नर रॉन डेसैंटिस को सर्वे में दूसरा स्थान
अमेरिका और दुनिया भर में ट्रंप और एडल्ट स्टार स्टॉर्मी डेनियल्स को सुर्खियों में लाने वाले इस बड़े घटनाक्रम के बाद यह सर्वेक्षण बुधवार और गुरुवार को किया गया. सर्वे में पूछे गए सवाल क्या रिपब्लिकन 2024 के राष्ट्रपति चुनाव के लिए ट्रम्प के नामांकन का समर्थन करते हैं?58% रिपब्लिकन उम्मीदवार के रूप में ट्रम्प को अपनी पसंद के रूप में पसंद करते हैं. यह 48% से एक वृद्धि है जो रॉयटर्स/इप्सोस पोल में कहा गया था. फ्लोरिडा के गवर्नर रॉन डेसैंटिस 21% वोट के साथ सर्वेक्षण में दूसरे स्थान पर रहे.

Tags: America News, Donald Trump, New york news, World news


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!