देश/विदेश

सुधा मूर्ति को पद्म भूषण मिलने से ब्रिटिश पीएम ऋषि सुनक हुए खुश, कहा- गर्व का दिन

नई दिल्‍ली. इंफोसिस फउंडेशन की अध्‍यक्ष सुधा मूर्ति को भारत के तीसरे सबसे बड़े नागरिक पुरस्‍कार पद्मभूषण से सम्‍मानित किए जाने पर उनके दामाद ब्रिटिश पीएम ऋषि सुनक ने खुशी जाहिर की है. सुधा मूर्ति को सामाजिक कार्यों में उनके योगदान के लिए सम्‍मानित किया गया है. इस पर ऋषि सुनक ने अपनी पत्‍नी अक्षता मूर्ति के इंस्‍टाग्राम पोस्‍ट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा ”गर्व का दिन’. सुधा मूर्ति कर्नाटक की एक लोकप्रिय लेखिका, सामाजिक कार्यों में अग्रणी हैं. उनके पति इंफोसिस के सह-संस्‍थापक एनआर नारायण मूर्ति भी गुरुवार को राष्ट्रपति भवन के औपचारिक समारोह में उपस्थि‍त थे.

इस मौके पर मूर्ति की बेटी अक्षता को गणमान्‍य व्‍यक्तियों के साथ विदेश मंत्री एस जयशंकर के बगल में पहली पंक्ति में बैठे देखा गया. अक्षता की पोस्ट में लिखा है, ‘कल मैंने अपनी मां को पद्म पुरस्कार 2023 समारोह (भारत के सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार) में नई दिल्ली में भारत के राष्ट्रपति से पद्म भूषण पुरस्कार प्राप्त करते हुए देखा, मुझे अकथनीय गर्व हुआ.’ उन्होंने लिखा कि ‘पिछले महीने अन्तरराष्ट्रीय महिला दिवस पर, मैंने अपनी मां की एसटीईएम (STEM) से कहानी कहने तक की असाधारण यात्रा पर विचार किया. उनके धर्मार्थ और स्वयंसेवी प्रयासों ने मेरे लिए उनकी सबसे बड़ी प्रेरणा के रूप में काम किया है. हमेशा यह पूछने पर कि क्या वह और अधिक कर सकती हैं, उन्‍होंने अनगिनत बार अपने समुदाय को वापस दिया है.

मेरी मां पहचान के लिए नहीं जीती, 25 सालों से कर रही हैं समाज सेवा
अक्षता मूर्ति ने कहा है कि वह 25 सालों से परोपकारी संगठनों की एक श्रृंखला की स्‍थापना और संचालन कर रही हैं. उन्‍होंने कई साक्षरता पहलों की आर्थिक मदद की है. सबसे ज्‍यादा जरूरतमंदों की सहायता में वे हमेशा आगे रही हैं. भारत के दूरस्‍थ इलाकों की प्राकृतिक आपदों के बाद लोगों के जीवन को बचाने में वे सफल रही हैं. उन्‍होंने उन लोगों की मदद की जो आपदा के बाद अपना सबकुछ खो चुके थे. मेरी मां पहचान के लिए नहीं जीती. अक्षता ने कहा, मेरे माता-पिता ने मेरे भाई और मुझमें जीवन मूल्‍य के संस्‍कार दिए हैं. कड़ी मेहनत, विनम्रता, निस्वार्थता.

Tags: Rishi Sunak, Sudha Murthy


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!