स्पोर्ट्स/फिल्मी

IPL 2023: कौन है सुयश शर्मा? कोच की कोरोना से मौत, पिता को कैंसर हुआ फिर नहीं हारी हिम्मत | IPL 2023 Kolkata Knight Riders suyash sharma kaun hai kkr young leg spinner from delhi bhajanpura

Kolkata Knight Riders vs Royal Challengers Bangalore, suyash sharma: आरसीबी के खिलाफ केकेआर के स्पिनर्स ने कमाल की गेंदबाजी की। स्पिनर्स की बदौलत केकेआर ने 81 रन से मैच जीत लिया।

Cricket

oi-Amit Kumar

Google Oneindia News
IPL 2023


KKR
vs
RCB,
9th
Match,
Indian
Premier
League
2023:

कोलकाता
नाइट
राइडर्स
की
टीम
हमेशा
से
बेहतर
स्पिनर्स
को
अपने
साथ
जोड़ने
का
काम
करती
रही
है।
सुनिल
नरेन
और
वरुण
चक्रवर्ती
लंबे
समय
से
टीम
के
लिए
मैच
विनिंग
परफॉर्मेंस
देते
रहे
हैं।
अब
इस
लिस्ट
में
एक
नया
नाम
और
जुड़
गया
है।


कौन
है
केकेआर
के
सुयश
शर्मा?

इस
सीजन
कोलकाता
नाइट
राइडर्स
को
एक
और
मिस्ट्री
स्पिनर
का
साथ
मिला
है।
19
वर्षीय
सुयश
शर्मा
ने
अपने
पहले
ही
मैच
में
कमाल
का
प्रदर्शन
करते
हुए
सबका
ध्यान
अपनी
ओर
खींच
लिया
है।
पूर्वी
दिल्ली
के
भजनपुरा
इलाके
के
रहने
वाले
सुयश
शर्मा
ने
आरसीबी
के
खिलाफ
4
ओवर
के
अपने
स्पेल
में
30
रन
देकर
तीन
विकेट
झटकने
का
काम
किया।

'भारत को वर्ल्ड कप जिता सकते हैं सूर्यकुमार यादव', आखिर क्यों रिकी पोंटिंग को है SKY पर भरोसा‘भारत
को
वर्ल्ड
कप
जिता
सकते
हैं
सूर्यकुमार
यादव’,
आखिर
क्यों
रिकी
पोंटिंग
को
है
SKY
पर
भरोसा


इंपैक्ट
प्लेयर
बनकर
आरसीबी
से
छीनी
जीत

रातोंरात
केकेआर
की
ओर
से
खेलते
हुए
आईपीएल
के
नए
स्टार
बनने
वाले
सुयश
शर्मा
के
लिए
यहां
तक
का
सफर
कतई
आसान
नहीं
था।
इंपैक्ट
प्लेयर
के
तौर
पर
आकर
आरसीबी
के
खिलाफ
सुयश
शर्मा
ने
अपना
आईपीएल
डेब्यू
किया।
दिल्ली
के
कोच
रणधीर
सिंह
ने
समाचार
एजेंसी
पीटीआई
को
सुयश
शर्मा
को
लेकर
कुछ
बातों
का
जिक्र
किया।


कोच
की
कोरोना
से
मौत

रणधीर
सिंह
ने
अपने
बयान
में
कहा
कि
सुयश
के
लिए
यहां
तक
का
सफर
आसान
नहीं
रहा
है।
वह
दिल्ली
के
पूर्व
स्पिनर
सुरेश
बत्रा
से
लंबे
समय
तक
कोचिंग
लेते
रहे
थे।
कोरोनावायरस
के
कारण
सुरेश
बत्रा
की
मौत
हो
गई।
इसके
बाद
वह
मेरे
पास
आया
क्योंकि
उसे
मैच
प्रैक्टिस
चाहिए
थी।
मैंने
उसे
डीडीसीए
लीग
में
मद्रास
क्लब
में
खेलने
का
मौका
दिया।
इस
क्लब
से
युजवेंद्र
चहल
और
वीरेंद्र
सहवाग
जैसे
खिलाड़ी
भी
खेल
चुके
हैं।


पिता
ने
लड़ी
कैंसर
की
लड़ाई

केकेआर
से
पहले
सुयश
ने
मुंबई
इंडियंस
के
लिए
ट्रायल
दिया
था।
रणधीर
सिंह
ने
कहा
कि
सुयश
के
पिता
को
कैंसर
हुआ।
लेकिन
दिल्ली
के
पूर्व
स्पिनर
और
मुंबई
इंडियंस
के
वर्तमान
मैनेजर
राहुल
संघवी
ने
उनके
पिता
की
इलाज
में
मदद
की।
वह
जिंदगी
भर
उनका
अभारी
रहेगा।
मैंने
उससे
कहा
था
कि
अगर
कोई
मदद
चाहिए
होगी
तब
हम
एम्स
जा
सकते
हैं
लेकिन
राहुल
की
वजह
से
उसके
पिता
का
मुंबई
में
सफल
इलाज
हुआ।

Recommended
Video

IPL
2023:
Jiocinema
ने
दर्ज
की
Record
Rating,
Star
Sports
और
Hotstar
से
भी
बहुत
आगे
|
वनइंडिया
हिंदी

English summary

IPL 2023 Kolkata Knight Riders suyash sharma kaun hai kkr young leg spinner from delhi bhajanpura


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!