स्पोर्ट्स/फिल्मी

RCB ने की रीस टॉपले, रजत पाटीदार के रिप्लेसमेंट की घोषणा, वेन पार्नेल और 26 साल के बॉलर के मिली जगह | IPL 2023 RCB replacement players: Wayne Parnell and 26 year pacer Vyshak Vijay Kumar in for Reece Topley, Rajat Patidar

IPL 2023 RCB: आरसीबी ने शुक्रवार को रीस टॉपले और रजत पाटीदार के रिप्लेसमेंट की घोषणा कर दी है। ये दोनों चोट के चलते सीजन से बाहर हो चुके हैं।

Cricket

oi-Antriksh Singh

Google Oneindia News
IPL 2023 RCB replacement players


IPL
2023
RCB
Replacement
Players:

आईपीएल
2023
में
खिलाड़ियों
की
चोटों
और
उनके
रिप्लेसमेंट
का
सिलसिला
जारी
है।
शाकिब
जैसे
कुछ
खिलाड़ियों
ने
तो
बगैर
चोटिल
हुए
ही
सीजन
से
नाम
वापस
ले
लिया
है।
जितनी
ज्यादा
टीमें
हो
चुकी
हैं
उतने
ज्यादा
खिलाड़ी
हैं
और
उतनी
ही
चोटें।
इसी
सिलसिले
में
रॉयल
चैलेंजर्स
बैंगलोर
(आरसीबी)
ने
शुक्रवार
को
अपने
इंजर्ड
प्लेयर
रीस
टॉपले
और
रजत
पाटीदार
के
रिप्लेसमेंट
की
घोषणा
कर
दी
है।

(फोटो-
सोशल
मीडिया)


आरसीबी
के
रिप्लेसमेंट-

रीस
टॉप्ले
की
जगह
पर
दक्षिण
अफ्रीका
के
बाए
हाथ
के
तेज
गेंदबाज
वेन
पार्नेल
और
भारतीय
प्रतिभा
रजत
पाटीदार
के
स्थान
पर
26
साल
के
पेसर
वैशाक
विजय
कुमार
को
बाकी
सीजन
के
लिए
शामिल
किया।
रजत
पाटीदार
का
बाहर
होने
खासकर
बड़ा
झटका
है
क्योंकि
वे
कोहली,
डुप्लेसिस
और
मैक्लवेल
के
बाद
सबसे
अहम
बल्लेबाज
थे।

इंडियन
प्रीमियर
लीग
ने
एक
बयान
में
कहा
था,
“मुंबई
इंडियंस
(MI)
के
खिलाफ
RCB
के
सीजन
के
शुरुआती
मैच
में
फील्डिंग
के
दौरान
टॉपले
को
कंधे
में
चोट
लग
गई
थी।
पाटीदार
एड़ी
की
चोट
के
कारण
आरसीबी
के
सीजन
के
पहले
मैच
में
शामिल
नहीं
हुए
थे।
वह
अभी
तक
ठीक
नहीं
हुए
हैं
और
टीम
से
बाहर
हो
गए
हैं।”


अनुभवी
हैं
पार्नेल-

पार्नेल
ने
अब
तक
6
टेस्ट
और
73
वनडे
मैचों
के
अलावा,
56
T20I
में
दक्षिण
अफ्रीका
के
लिए
खेला
है
और
उनके
नाम
पर
59
T20I
विकेट
हैं।
वे
कभी
कभार
बैटिंग
में
भी
चमक
बिखेर
सकते
हैं
और
उन्होंने
26
आईपीएल
मैच
खेले
हैं

उनको
75
लाख
रुपये
में
आरसीबी
ने
लिया
है।
वहीं
पाटीदार
के
रिप्लेसमेंट
विजय
कुमार
कर्नाटक
से
ताल्लुक
रखते
हैं
और
14
टी-20
खेले
हैं,
जिसमें
22
विकेट
लिए
हैं।
इन्हें
20
लाख
रुपये
में
आरसीबी
में
शामिल
हुए
हैं।

SRH vs LSG Bowler Prediction: फॉर्म में हैं लखनऊ के बॉलर, कौन लेगा आज सबसे ज्यादा विकेटSRH
vs
LSG
Bowler
Prediction:
फॉर्म
में
हैं
लखनऊ
के
बॉलर,
कौन
लेगा
आज
सबसे
ज्यादा
विकेट

आईपीएल
के
अपने
पहले
मैच
में
इंग्लैंड
के
टॉपले
ने
कैमरन
ग्रीन
को
आउट
करते
हुए
14
रन
देकर
1
विकेट
लिया
था।
वे
मैदान
में
डाइव
लगा
रहे
थे
लेकिन
कंधे
में
चोट
लग
गई।
फिर
अगले
मैच
में
डेविड
विली
को
जगह
दी
गई
थी।
टॉपले
ब्रिटेन
लौट
आया
है।
ठीक
ऐसे
जैसे
केन
विलियमसन
न्यूजीलैंड
लौट
गए
और
लंबे
समय
के
लिए
बाहर
हो
गए
हैं।

आईपीएल
2023
में
अब
तक
रिप्लेमेंट
की
बात
करें
तो
लिस्ट
लंबी
हो
जाती
है
जहां
जैक्स
की
जगह
पर
ब्रेसवेल
आए
हैं।
काइल
जैमिसन
की
जगह
पर
सिसांदा
मगाला
आए।
बेयरस्टो
की
जगह
पर
मैथ्यू
शॉर्ट
आए।
प्रसिद्ध
कृष्णा
की
जगह
पर
संदीप
आए।
बाकी
खिलाड़ी
नीचे
देख
सकते
हैं-


आईपीएल
2023
रिप्लेसमेंट
लिस्ट-

  • आकाश-
    मुकेश
  • वारियर-
    जसप्रीत
    बुमराह
  • अभिषेक-
    पोरेल
    ऋभष
    पंत
  • दासुन
    शनाका-
    केन
    विलियमसन
  • गुरनूर
    सिंह
    बराड़-
    राज
    अंगद
    बावा
  • जेसन
    रॉय-
    शाकिब
    अल
    हसन
  • वेन
    पार्नेल-
    रीस
    टॉपले
  • रिले
    मेरेडिथ-
    जे
    रिचर्डसन
  • विजय
    कुमार-
    रजत
    पाटीदार

English summary

IPL 2023 RCB replacement players: Wayne Parnell and 26 year pacer Vyshak Vijay Kumar in for Reece Topley, Rajat Patidar


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!