KKR vs RCB: कोलकाता की आरसीबी पर 81 रन से धमाकेदार जीत, शार्दुल ठाकुर बने मैच के ‘हीरो’ | IPL 2023 Kolkata Knight Riders win 81 run against Royal Challengers Bangalore

Kolkata Knight Riders vs Royal Challengers Bangalor : कोलकाता नाइट राइडर्स ने दूसरे मैच में आरसीबी को हराकर इस सीजन की अपनी पहली जीत दर्ज कर ली है।
Cricket
oi-Amit Kumar

KKR
vs
RCB,
9th
Match,
Indian
Premier
League
2023:
पहला
मैच
गंवाने
के
बाद
आईपीएल
के
16वें
सीजन
में
कोलकाता
नाइट
राइडर्स
ने
जबरदस्त
वापसी
की
है।
केकेआर
ने
रॉयल
चैलेंजर्स
बैंगलोर
के
खिलाफ
81
रनों
से
बड़ी
जीत
हासिल
की।
केकेआर
के
लिए
शार्दुल
ठाकुर
की
बल्लेबाजी
मैच
की
टर्निंग
प्वाइंट
साबित
हुई।
फ्लॉप
रहे
आरसीबी
के
बल्लेबाज
205
रन
के
लक्ष्य
का
पीछा
करते
हुए
आरसीबी
की
टीम
123
रनों
पर
ऑलआउट
हो
गई।
रॉयल
चैलेंजर्स
बैंगलोर
के
बल्लेबाज
निरंतर
अंतराल
पर
अपना
विकेट
गंवाते
चले
गए।
विराट
कोहली
18
गेंद
में
21
रन
बनाकर
सुनील
नरेन
की
गेंद
पर
क्लीन
बोल्ड
हो
गए।
विराट
कोहली
के
आउट
होने
के
साथ
ही
आरसीबी
के
बाकी
बल्लेबाज
भी
अपना
विकेट
गंवाते
चले
गए।
आरसीबी
के
मिडल
ऑर्डर
बल्लेबाजों
ने
भी
बल्ले
से
निराशाजनक
प्रदर्शन
किया।
KKR
vs
RCB:
शार्दुल
ठाकुर
की
धुआंधार
बैटिंग,
20
गेंदों
में
जड़ा
अर्धशतक,
किंग
खान
ने
जमकर
मनाया
जश्न
मैक्सवेल,
कार्तिक
और
रावत
भी
फ्लॉप
विराट
कोहली
के
आउट
होने
के
बाद
अगले
ही
ओवर
में
कप्तान
फाफ
डुप्लेसिस
भी
बोल्ड
हो
गए।
फाफ
डुप्लेसिस
ने
12
गेंद
में
23
रन
बनाने
का
काम
किया।
ग्लेन
मैक्सवेल
भी
बल्ले
से
कुछ
खास
कमाल
नहीं
कर
सके
और
महज
5
रन
बनाकर
पवेलियन
लौट
गए।
इसके
बाद
हर्षल
पटेल
खाता
खोले
बिना
पवेलियन
लौट
गए।
स्पिनर्स
का
रहा
जलवा
शाहबाज
अहमद
पांच
गेंद
में
एक
रन
बनाकर
अपना
विकेट
गंवा
बैठे।
अनुज
रावत
पांच
गेंद
में
एक
रन
और
दिनेश
कार्तिक
9
रन
बनाकर
आउट
हुए।
वरुण
चक्रवर्ती
और
सुनील
नरेन
की
जोड़ी
ने
आरसीबी
के
बल्लेबाजों
को
खासा
परेशान
किया।
नरेन
ने
दो
तो
नहीं
चक्रवर्ती
ने
चार
विकेट
हासिल
किए।
जबकि
सुयश
शर्मा
ने
तीन
विकेट
झटकने
का
काम
किया।
केकेआर
ने
बनाए
थे
204
रन
शार्दुल
ठाकुर
की
ताबड़तोड़
अर्धशतक
और
रिंकु
सिंह
की
सूझबूझ
भरी
बल्लेबाजी
के
दम
पर
केकेआर
ने
20
ओवर
में
7
विकेट
खोकर
204
रन
बनाने
में
सफलता
हासिल
की।
इन
दोनों
ने
छठे
विकेट
के
लिए
102
रन
की
साझेदारी
कर
केकेआर
की
पकड़
मैच
में
काफी
मजबूत
कर
दी।
इसके
अलावा
रहमनुल्ला
गुरबाज
ने
भी
57
रनों
का
अहम
योगदान
दिया।
आरसीबी
के
लिए
डेविड
विली
और
कर्ण
शर्मा
ने
दो-दो
विकेट
लिए।
Recommended
Video

IPL
2023:
Dhruv
Jurel
ने
Debut
पर
ही
मचाया
तहलका,
खास
है
IPL
तक
पहुंचने
का
सफर
|
वनइंडिया
हिंदी
English summary
IPL 2023 Kolkata Knight Riders win 81 run against Royal Challengers Bangalore
Source link