दर्शन को उमड़े श्रद्धालु, पूजा-अर्चना कर चढ़ाया चोला, भंडारों में प्रसादी ग्रहण की | Devotees gathered for darshan, offered Chola after worshiping, received Prasadi in Bhandars

खंडवा10 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
हनुमान जयंती पर खंडवा शहर में हुए भंडारे।
जय हनुमान ज्ञान गुण सागर.. मंगल को जन्मे मंगल ही करते… जय श्रीराम जय, जय बजरंगी जैसे जयकारे गुरुवार को हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर चारों दिशाओं में गूंजे। सुबह से ही मंदिरों में दर्शनों के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। हनुमान मंदिरों में भगवान का विशेष श्रृंगार, अभिषेक व पूजन कर महाआरती की गई। इस दौरान बड़ी संख्या में भक्तों ने हनुमानजी को चोला चढ़ाकर पूजन किया।
शहर के प्रमुख मंदिरों सहित आसपास के अंचलों में भी हनुमान जयंती पर्व धूमधाम से मनाया गया। इंदौर रोड स्थित बड़केश्वर हनुमान, हनुमान, बजरंग चौक हनुमान मंदिर, घंटाघर स्थित राम भक्त हनुमान मंदिर प्रसन्न देव हनुमान सर्राफा हनुमान मंदिर मंदिरों पर अपूर्व उत्साह देखा गया। पड़ावा स्थित सिद्धेश्वर हनुमान मंदिर को नई साज-सज्जा से आकर्षक रूप से सजाया गया था और सुबह से शाम तक भंडारा भी चलता रहा।
सिहाड़ा रोड स्थित पड़ेला हनुमान मंदिर, खेड़ापति भीमकुंड, भवानी माता में तुलजेश्वर हनुमान, अखाड़े वाले हनुमान, दधीच पार्क हनुमान, बड़ाबम हनुमान, अंजनी सिनेमा हनुमान, शनि मंदिर स्थित कुण्डलेश्वर के सम्मुख पुराना हनुमान मंदिर, माता चौक पिपलेश्वर हनुमान मंदिर, जय पहलवान बाबा हनुमान मंदिर, जूनी इंदौर लाईन स्थित हनुमान, रामगंज स्थित जूना राममंदिर के सम्मुख हनुमान।
इंदौर रोड स्थित पदमनगर के हनुमान, चामुण्डा मंदिर के हनुमान, निम्बेश्वर हनुमान, दादाजी धाम में दोनों समाधियों के मध्य स्थित नवीन गदा के साथ हनुमान खम्ब, फूल गली में पिपलेश्वर हनुमान, बस स्टैंड स्थित हनुमान मंदिर, रेलवे स्टेशन स्थित हनुमान मंदिर, इंदिरा चौक पिपलेश्वर संकट मोचन हनुमान के साथ ही शहर के सभी हनुमान मंदिरा में विशेष श्रृंगार पूजन अर्चन, हवन और आरती के पश्चात भंडारा प्रसादी का विशाल आयोजन किया गया।

इंदौर नाका स्थित विपणन संघ के गोडाउन के पास स्थित खेड़ापति हनुमान मंदिर पर सुबह पूजन-अर्चन हुआ।
विपणन संघ के परिसर में बने हनुमान मंदिर में भंडारा
इंदौर नाका स्थित विपणन संघ के गोडाउन के पास स्थित खेड़ापति हनुमान मंदिर पर सुबह पूजन-अर्चन हुआ। इसके बाद कन्या भोजन हुआ। फिर दोपहर से शाम तक भंडारा प्रसादी चलती रही। सैकड़ों की तादाद में श्रद्वालु यहां पहुंचे। मंदिर को लेकर हम्मालों की आस्था रही है। इसी को देखते हुए डीएमओ रोहित श्रीवास्तव ने पिछले साल मंदिर का निर्माण कराया। वहीं इस साल मंदिर के बाहर टीनशेड लगवाया। हनुमान जयंती के कार्यक्रम में कई अधिकारीगण भी शामिल हुए। इस दौरान रंजीत धनगर, अंजनी मिश्रा, राजेश खरे, विनोद गुलाने, वैभव नामदेव, आनंद गंगराड़े मौजूद रहे।


Source link