स्पोर्ट्स/फिल्मी

ODI World Cup 2023 में कौन सी टीमें खेलने जा रही हैं? UAE और US ने बनाई क्वालीफायर में जगह | अब होगा ICC Cricket World Cup 2023 Qualifier टूर्नामेंट, US और UAE ने बना ली है जगह, कौन होंगी टॉप-2 टीमें

ODI World Cup Qualification Process: आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप की क्वालिफिकेशन प्रक्रिया क्या है, UAE और US ने क्वालीफायर में दो नई टीमों के तौर पर एंट्री की है। आइए समझते हैं वर्ल्ड कप में कौन खेलने जा रहा है।

Cricket

oi-Antriksh Singh

Google Oneindia News
ICC Cricket World Cup Qualifier 2023,


वनडे
वर्ल्ड
कप
2023
क्वालिफिकेशन
प्रोसेस:

आईसीसी
क्रिकेट
वर्ल्ड
कप
क्वालीफायर
प्लेऑफ
2023
टूर्नामेंट
समाप्त
हो
चुका
है।
26
मार्च
को
शुरू
हुई
इस
प्रतियोगिता
में
5
अप्रैल
तक
15
वनडे
इंटरनेशनल
मैच
खेले
गए
और
कुल
मिलाकर
छह
टीमों
ने
हिस्सा
लिया।
इनमें
यूनाइटेड
स्टेट्स,
नामीबिया,
यूनाइटेड
अरब
अमीरात,
पापुआ
न्यू
गिनी,
कनाडा
और
जर्सी
शामिल
थे।


रोचक
टूर्नामेंट
का
समापन-

यहां
यूनाइटेड
स्टेट्स
और
यूएई
ने
पॉइंट
टेबल
में
टॉप
2
स्थान
हासिल
करके
आईसीसी
क्रिकेट
वर्ल्ड
कप
क्वालीफायर्स
2023
में
अपनी
जगह
पक्की
कर
ली
है।
यूनाइटेड
स्टेट
की
टीम
ने
5
में
से
4
मैच
जीते।
उनका
रन
रेट
प्लस
0.80
रहा
तो
वहीं
यूएई
की
टीम
ने
भी
5
में
से
चार
मैच
जीते
लेकिन
उनका
रन
रेट
यूएसए
से
थोड़ा
कम
रहा।

यह
काफी
दिलचस्प
टूर्नामेंट
था
क्योंकि
इसमें
खेल
रही
जर्सी
की
टीम
को
वनडे
का
दर्जा
भी
हासिल
नहीं
है
लेकिन
इस
टूर्नामेंट
की
खासियत
यही
है
कि
जो
इसमें
क्वालीफाई
करता
है
वह
बिना
वनडे
का
दर्जा
पाए
ही
इस
फॉर्मेट
में
मुकाबले
खेलता
है।

Recommended
Video

IPL
2023:
Sanju
Samson
ने
बताया,
क्यों
Ashwin
को
Butller
की
जगह
Opening
के
लिए
भेजा
|वनइंडिया
हिंदी


अगला
लेवल
क्या
है-

इस
टूर्नामेंट
के
बाद
अब
यूएई
और
यूएस
की
टीमें
2023
क्रिकेट
वर्ल्ड
कप
क्वालीफायर
में
खेलेंगी
जो
जून
और
जुलाई
में
जिम्बॉम्बे
में
होगा।
इस
टूर्नामेंट
से
ही
भारत
में
होने
वाले
क्रिकेट
वर्ल्ड
कप
को
खेलने
के
लिए
बाकी
की
दो
टीमों
का
चयन
होगा।
विश्व
कप
में
कुल
10
टीमें
हिस्सा
लेंगी
जिसमें
वर्ल्ड
कप
सुपर
लीग
की
टॉप
आठ
टीमें
क्वालीफाई
कर
चुकी
है।
भारत
मेजबान
देश
है
जिसका
ऑटोमेटिक
तरीके
से
सिलेक्शन
हो
चुका
है।

BAN vs IRE: आयरलैंड ने नहीं टेके घुटने, लोरकन टकर बने टेस्ट शतक लगाने वाले देश के दूसरे बल्लेबाजBAN
vs
IRE:
आयरलैंड
ने
नहीं
टेके
घुटने,
लोरकन
टकर
बने
टेस्ट
शतक
लगाने
वाले
देश
के
दूसरे
बल्लेबाज


क्वालिफायर
की
टीमें-

आईसीसी
क्रिकेट
वर्ल्ड
कप
सुपर
लीग
में
नीचे
की
5
टीमें
भी
क्रिकेट
वर्ल्ड
कप
क्वालीफायर
का
हिस्सा
होंगी।
इन
5
टीमों
में
वेस्टइंडीज,
श्रीलंका,
आयरलैंड,
जिंबाब्वे
और
नीदरलैंड
जैसी
बड़ी
टीमें
मौजूद
है।
यानी
यूएसए
और
यूएई
के
लिए
क्वालीफायर
में
क्वालीफाई
करने
के
बावजूद
विश्व
कप
में
अपनी
जगह
बनाना
अभी
भी
किसी
चमत्कार
करने
से
कम
नहीं
होगा।


किसको
मिलेगी
वर्ल्ड
कप
में
एंट्री-

इस
तरह
से
विश्व
कप
क्वालीफायर्स
में
आपको
सुपर
लीग
से
बॉटम-5
टीमें
देखने
को
मिलेंगी
तो
वही
लीग-2
की
तीन
टीमें
भी
क्वालीफायर
खेलेंगी
जिनमें
नेपाल,
ओमान
और
स्कॉटलैंड
की
टीमें
शामिल
है।
नेपाल
ने
जब
क्वालीफायर
में
जगह
बनाई
थी
तो
काफी
चर्चा
हुई
थी।
इस
तरह
से
वर्ल्ड
कप
की
बाकी
दो
टीमों
को
चुनने
के
लिए
क्वालिफायर
में
जो
9
टीमें
खेल
रही
हैं
उनमें
श्रीलंका
और
वेस्टइंडीज
की
दावेदारी
सबसे
मजबूत
लग
रही
है
क्योंकि
यह
बड़ी
इंटरनेशनल
टीमें
है।

English summary

ICC Cricket World Cup Qualifier 2023 team, who will be top-2 for qualification, US and UAE is latest entry


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!