बेटे के BJP में जाने पर बोले कांग्रेस नेता एके एंटनी- ‘मैं दुखी, उसका यह कदम मेरे लिए तकलीफदेह’

हाइलाइट्स
बेटे ने गलत कदम उठाया, मैं दुखी हूं- एके एंटनी
भाजपा के एजेंडे और विचारधारा का विरोधी हूं
एके एंटनी ने कहा- कांग्रेस का वफादार सिपाही हूं
तिरुवनंतपुरम. कांग्रेस (Congress) के दिग्गज नेता, पूर्व रक्षा मंत्री और केरल के मुख्यमंत्री रहे एके एंटनी (AK Antony) ने कहा है कि बेटे अनिल के भाजपा (BJP) में शामिल होना उनके लिए तकलीफदेह है, वे अंतिम सांस तक कांग्रेस पार्टी और उसकी विचारधारा के साथ खड़े रहेंगे. उन्होंंने कहा कि भाजपा में किसी से कोई व्यक्तिगत दुश्मनी नहीं, लेकिन वे उनकी नीतियों और एजेंडे के विरोधी हैं. उन्होंने कहा कि बेटे का यह कदम आहत करने वाला है, यह उन्हें मंजूर नहीं है. एके एंटनी के बेटे अनिल ने गुरुवार को भाजपा की सदस्यता ली है. अनिल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बीबीसी की डॉक्यूमेंट्री को लेकर हुए विवाद के बाद इसी साल जनवरी में कांग्रेस छोड़ दी थी.
कांग्रेस नेता एके एंटनी ने कहा कि मुझे बेटे अनिल के फैसले का दुख है, उसने गलत कदम उठाया है. इससे मैं पीड़ा का अनुभव कर रहा हूं. मैंने हमेशा अपने बेटे को देशप्रेम का सबक सिखाया. उसने अलग रास्ता चुन लिया है. वह एक ऐसी पार्टी में चला गया है जिससे मेरे विचार मेल नहीं खाते. मैं मानता हूं कि भाजपा धर्मनिरपेक्ष ताने-बाने को नुकसान पहुंचाने की कोशिश कर रही है. मैं भाजपा की नीतियों और उसके एजेंडे का विरोध करता हूं.
पांच दशकों से कांग्रेस का ईमानदार सिपाही, कभी समझौता नहीं करूंगा
एके एंटनी ने कहा कि मैं बीते पांच दशकों से कांग्रेस का ईमानदार सिपाही हूं और मैंने देश सेवा की है. एक मुख्यमंत्री, एक रक्षा मंत्री और राज्य सभा सदस्य के रूप में मैंने हमेशा लोकतंत्र, धर्मनिरपेक्षता और सामाजिक न्याय के मूल्यों को बरकरार रखा है. मैं इन सिद्धांतों से कभी समझौता नहीं करूंगा. मैं अपनी आखिरी सांस तक भाजपा की विचारधारा के खिलाफ खड़ा रहूंगा.’ भाजपा में शामिल होने के बाद अनिल एंटनी ने कहा कि, ‘मैं अपने पिता एके एंटनी का बहुत सम्मान करता हूं. पूरा परिवार मेरे साथ है. इस पर कोई राजनीतिक बात नहीं कहना चाहता लेकिन मैं उनसे बहुत प्यार करता हूं.’
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: AK Antony, BJP, Congress, कांग्रेस, केरल
FIRST PUBLISHED : April 06, 2023, 19:37 IST
Source link