ग्रामीणों ने 2 लोगों की जान बचाई | Villagers saved the lives of 2 people

रायसेन37 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
रायसेन जिले के बेगमगंज सागर-भोपाल रोड स्थित आलमपुर गांव में लड़ाईयां नाले के पास खेत में फसल काट रहा एक हार्वेस्टर कुएं की मुंडेर तोड़ता हुआ उसमें गिर गया। हार्वेस्टर के साथ 2 लोग भी गिर गए, जिन्हें गांव के लोगों ने तत्काल बाहर निकाल लिया, जिससे उनकी जान बच गई।
मुरपार निवासी नरेंद्र शर्मा गुरुवार को अपने हार्वेस्टर से राघवेंद्र ठाकुर के खेत में गेहूं की उपज निकलवा रहे थे। तभी हार्वेस्टर अनियंत्रित हो गया और कुएं की मुंडेर तोड़ता हुआ उसके अंदर जा गिरा। कुआं करीब 40 फीट गहरा है, जिसमें पानी भी भरा हुआ था, यह तो गनीमत रही कि हार्वेस्टर चालक और परिचालक को गांव के लोगों ने तत्काल बाहर निकाल लिया। उन्हें मामूली चोटें आई है। घटना के बाद चीख-पुकार शुरू हाे गई। गांव के लोग वहां बड़ी संख्या में एकत्रित हो गए थे।
Source link