KKR vs RCB: आरसीबी ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी का फैसला, जानें दोनों टीमों की प्लेइंग 11 | IPL 2023 KKR vs RCB Toss update Royal Challengers Bangalore opt to bowl

Kolkata Knight Riders vs Royal Challengers Bangalore Toss: कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच गुरुवार को आईपीएल का एक बड़ा मुकाबला होने जा रहा है।
Cricket
oi-Amit Kumar

KKR
vs
RCB,
9th
Match,
Indian
Premier
League
2023:
आईपीएल
2023
के
9वें
मैच
में
रॉयल
चैलेंजर्स
बैंगलोर
ने
टॉस
जीतकर
पहले
गेंदबाजी
करने
का
फैसला
किया
है।
रॉयल
चैलेंजर्स
बैंगलोर
ने
आईपीएल
का
आगाज
जीत
के
साथ
किया
था।
वहीं
केकेआर
को
अपने
पहले
मैच
में
हार
का
सामना
करना
पड़ा
था।
IPL
2023:
अपनी
एक
गलती
के
कारण
राजस्थान
को
मिली
हार,
दिग्गज
ने
बताया
कहां
हुई
चूक
दोनों
टीमों
में
नहीं
हैं
कुछ
बड़े
नाम
अपने
पहले
मैच
में
कोलकाता
नाइट
राइडर्स
को
पिछले
मैच
में
पंजाब
किंग्स
के
खिलाफ
डकवर्थ
लुईस
नियम
के
तहत
सात
रन
से
हार
का
सामना
करना
पड़ा
था।
कोलकाता
नाइट
राइडर्स
और
रॉयल
चैलेंजर्स
बैंगलोर
दोनों
ही
टीमों
के
कुछ
खिलाड़ी
चोट
के
कारण
इस
मैच
का
हिस्सा
नहीं
हैं।
आईपीएल
में
पिछले
सीजन
केकेआर
की
कप्तानी
करने
वाले
श्रेयस
अय्यर
बैक
इंजरी
के
कारण
पूरे
टूर्नामेंट
से
बाहर
हो
गए
हैं।
वहीं
जोश
हेजलवुड,
वानिंदु
हसरंगा
और
रजत
पाटीदार
जैसे
खिलाड़ी
आरसीबी
का
हिस्सा
नहीं
होंगे।
होम
ग्राउंड
पर
होगी
जीत
की
तलाश
आईपीएल
का
पहला
मैच
हारने
के
बाद
केकेआर
की
कोशिश
अपने
होमग्राउंड
पर
आरसीबी
के
खिलाफ
जीत
हासिल
करने
की
होगी।
केकेआर
के
कप्तान
नीतीश
राणा
आरसीबी
के
खिलाफ
जीत
हासिल
करने
के
लिए
हर
संभव
प्रयास
करते
नजर
आएंगे।
वहीं
पहले
मैच
में
बल्ले
से
धमाकेदार
प्रदर्शन
करने
वाले
आरसीबी
के
कप्तान
फॉफ
डुप्सेसिस
जीत
के
सिलसिले
को
बरकरार
रखना
चाहेंगे।
जानिए
पिच
से
किसे
होगा
फायदा
ईडन
गार्डन्स
में
फील्ड
भी
काफी
तेज
रहती
है।
इस
मैदान
पर
स्पिनर्स
को
भी
खासी
मदद
मिलती
है।
अब
तक
खेले
गए
12
मुकाबलों
में
चेज
करने
वाली
टीम
ने
7
मैचों
में
जीत
हासिल
की
है।
ऐसे
में
टॉस
जीतने
वाली
टीम
की
कोशिश
इस
मैदान
पर
पहले
गेंदबाजी
करने
की
होगी।
दूसरी
पारी
में
ओस
की
वजह
से
गेंदबाजी
करना
मुश्किल
हो
सकता
है।
दोनों
टीमों
में
कई
मैच
विनर
खिलाड़ी
मौजूद
हैं।
यहां
जानें
दोनों
टीमों
की
प्लेइंग
इलेवन
कोलकाता
नाइट
राइडर्स
(प्लेइंग
इलेवन):
मनदीप
सिंह,
रहमानुल्लाह
गुरबाज
(डब्ल्यू),
नितीश
राणा
(सी),
रिंकू
सिंह,
आंद्रे
रसेल,
शार्दुल
ठाकुर,
सुनील
नारायण,
सुयश
शर्मा,
टिम
साउदी,
उमेश
यादव,
वरुण
चक्रवर्ती।
रॉयल
चैलेंजर्स
बैंगलोर
(प्लेइंग
इलेवन):
विराट
कोहली,
फाफ
डु
प्लेसिस
(सी),
दिनेश
कार्तिक
(डब्ल्यू),
ग्लेन
मैक्सवेल,
माइकल
ब्रेसवेल,
शाहबाज़
अहमद,
डेविड
विली,
कर्ण
शर्मा,
हर्षल
पटेल,
आकाश
दीप,
मोहम्मद
सिराज।
Recommended
Video

IPL
2023:
Dhruv
Jurel
ने
Debut
पर
ही
मचाया
तहलका,
खास
है
IPL
तक
पहुंचने
का
सफर
|
वनइंडिया
हिंदी
English summary
IPL 2023 KKR vs RCB Toss update Royal Challengers Bangalore opt to bowl
Source link