स्पोर्ट्स/फिल्मी

IPL 2023: पंजाब किंग्स के लिए अच्छी खबर, जल्द होगी रबाडा और लिविंगस्टोन की वापसी, जानें लेटेस्ट अपडेट | ipl 2023 liam livingstone to join punjab kings next week kagiso rabada update

पंजाब किंग्स ने 16वें सीजन में दूसरी जीत अपने नाम कर ली है। पंजाब अब और अधिक मजबूत होने जा रही है। अगले हफ्ते से आलराउंडर लियाम लिविंगस्टोन भी शामिल हो सकते हैं। इसके साथ ही तेज गेंदबाज कगिसो रबाडाभी उपलब्ध रह सकते हैं।

Cricket

oi-Sohit Kumar

Google Oneindia News
kagiso rabada, liam livingstone


IPL
2023,
Punjab
Kings:

पंजाब
किंग्स
ने
बुधवार
को
राजस्थान
रॉयल्स
के
खिलाफ
5
रन
से
करीबी
जीत
के
साथ
ही
सीजन
में
लगातार
दूसरी
जीत
अपने
नाम
कर
ली
है।
पंजाब
अब
और
अधिक
मजबूत
होने
जा
रही
है।
खबर
है
कि
टीम
में
अगले
हफ्ते
से
आलराउंडर
लियाम
लिविंगस्टोन
भी
शामिल
हो
सकते
हैं।
इसके
साथ
ही
तेज
गेंदबाज
कगिसो
रबाडा
(Kagiso
Rabada)
भी
अगले
मैच
से
पंंजाब
किंग्स
के
लिए
उपलब्ध
रह
सकते
हैं।
अगर
ये
दोनों
खिलाड़ी
अगले
मुकाबले
तक
उपलब्ध
हो
जाते
हैं,
तो
टीम
को
काफी
मजबूती
मिल
सकती
है।


अगल
हफ्ते
टीम
से
जुड़
सकते
हैं
लियाम
लिविंगस्टोन

इनसाइडस्पोर्ट
की
रिपोर्ट
के
अनुसार,
पंजाब
किंग्स
के
एक
वरिष्ठ
अधिकारी
ने
बताया
है
कि
‘लियाम
लिविंगस्टोन
के
एनओसी
के
साथ
कोई
समस्या
नहीं
है।
वह
रिहैबिलिटेशन
से
गुजर
रहे
हैं
और
अगले
हफ्ते
टीम
से
जुड़ेंगे।’
रबाडा
हमारे
साथ
हैं,
कोई
चोट
या
कार्यभार
की
चिंता
नहीं
है।’
दरअसल,
लियाम
लिविंगस्टोन
ने
चोट
लगने
के
बाद
से
दिसंबर
2022
से
प्रतिस्पर्धी
क्रिकेट
से
दूरी
बना
ली
थी।


रिहैबिलिटेशन
से
गुजर
रहे
हैं
लियाम
लिविंगस्टोन

लियाम
लिविंगस्टोन
ने
दिसंबर
2022
से
प्रतिस्पर्धी
क्रिकेट
नहीं
खेला
है।
वह
अभी
भी
रिहैबिलिटेशन
से
गुजर
रहे
हैं
और
अगले
सप्ताह
टीम
में
शामिल
होने
की
उम्मीद
है।
लिविंगस्टोन
के
आईपीएल
2023
में
खेलने
के
लिए
ईसीबी
से
मंजूरी
मिलने
की
उम्मीद
है।
पीबीकेएस
ने
आईपीएल
2022
की
नीलामी
में
लियाम
लिविंगस्टोन
पर
11.5
करोड़
रुपये
खर्च
किए।
वह
टीम
के
लिए
दूसरे
प्रमुख
रन-स्कोरर
थे,
जिन्होंने
182.08
की
शानदार
स्ट्राइक
रेट
से
437
रन
बनाए।


रबाडा
ने
पिछले
आईपीएल
में
लिए
थे
23
विकेट

रबाडा
ने
हाल
ही
में
नीदरलैंड
के
खिलाफ
एकदिवसीय
श्रृंखला
में
भाग
लिया
और
इस
सप्ताह
के
शुरू
में
ही
भारत
पहुंचे।
दक्षिण
अफ्रीका
का
तेज
गेंदबाज
9
अप्रैल
को
सनराइजर्स
हैदराबाद
के
खिलाफ
अगले
मैच
में
चयन
के
लिए
उपलब्ध
रहेंगे।
रबाडा
पिछले
साल
पंजाब
के
तेज
गेंदबाज
थे,
जिन्होंने
सिर्फ
13
मैचों
में
23
विकेट
लिए
थे।
वहीं
दूसरी
ओर
भानुका
राजपक्षे
भी
फिट
हैं
और
हैदराबाद
के
खिलाफ
होने
वाले
मुकाबले
के
लिए
उनके
उपलब्ध
रहने
की
संभावना
है।

ये भी पढ़ें- 'पाजी, हर बार इतने टाइट मैच क्यों...?' पंजाब से हार के बाद संजू सैमसन ने मजाकिया अंदाज में किया ट्वीटये
भी
पढ़ें-
‘पाजी,
हर
बार
इतने
टाइट
मैच
क्यों…?’
पंजाब
से
हार
के
बाद
संजू
सैमसन
ने
मजाकिया
अंदाज
में
किया
ट्वीट


पंजाब
किंग्स
आईपीएल
2023
टीम

शिखर
धवन
(कप्तान),
प्रभसिमरन
सिंह,
भानुका
राजपक्षे,
शाहरुख
खान,
जॉनी
बेयरस्टो,
जितेश
शर्मा,
राज
बावा,
ऋषि
धवन,
लियाम
लिविंगस्टोन,
अथर्व
तायदे,
अर्शदीप
सिंह,
बलतेज
सिंह,
नाथन
एलिस,
कागिसो
रबाडा
,
राहुल
चाहर,
हरप्रीत
बराड़,
सैम
कुरेन,
विद्वत
कावेरप्पा,
मोहित
राठी,
शिवम
सिंह,
सिकंदर
रजा,
हरप्रीत
भाटिया।

English summary

ipl 2023 liam livingstone to join punjab kings next week kagiso rabada update


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!