अजब गजब

कभी फ्लिपकार्ट में करते थे नौकरी, खड़ी कर दी 99,000 करोड़ की कंपनी, दिलचस्‍प है समीर और राहुल का कारोबारी सफर

हाइलाइट्स

फोनपे की वैल्‍यूएशन 99,000 करोड़ रुपये आंकी गई है.
हाल ही में कंपनी को 350 मिलियन डॉलर की फंडिंग हासिल हुई है.
कंपनी डिजिटल लेंडिंग में भी हाथ आजमाएगी.

नई दिल्‍ली. फोनपे (Phonepe) उन यूपीआई पेमेंट प्लेटफॉर्म में शामिल है, जिनका भारत में सबसे ज्‍यादा इस्‍तेमाल होता है. अब तो डिजिटल लेंडिंग के लिए लिए कंपनी ने पायलट प्रोजेक्‍ट भी शुरू कर दिया है. मतलब, पेटीएम (Paytm) को सीधी टक्‍कर. लेकिन, क्‍या आप जानते हैं कि फोनपे को शुरू किसने किया था? आपको यह जानकर हैरानी होगी की आज 99,000 करोड़ रुपये वैल्‍यूएशन वाली इस कंपनी की नींव फ्लिपकार्ट (Flipkart) के 3 पूर्व कर्मचारियों ने रखी थी. समीर निगम, राहुल चारी और बुर्जिन इंजीनियर ने 2015 में फोनपे शुरू किया था. फोनपे मोबाइल रिचार्ज से लेकर लगभग हर तरह के पेमेंट सॉल्‍युशन प्रदान कर रहा है.

समीर निगम फोनपे की स्‍थापना करने से पहले फ्लिपकार्ट के इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट थे. निगम शॉपजिला (Shopzilla) नाम की एक कंपनी में प्रोडक्‍ट डायरेक्‍टर भी रह चुके हैं. Mime360 (Mime360) नाम की कंपनी में भी वो काम कर चुके हैं. 2011 में इस कंपनी का फ्लिपकार्ट ने अधिग्रहण कर लिया था. इस अधिग्रहण के बाद ही निगम फ्लिपकार्ट में आए थे. द वार्टन स्कूल से समीर ने एमबीए किया है. साथ ही उन्‍होंने कंप्‍यूटर साइंस में यूनिवर्सिटी ऑफ एरिजोना से मास्‍टर्स डिग्री हासिल की है.

ये भी पढ़ें-  रिक्शा चलाया, सब्जी बेची अब चला रहा करोड़ों की कंपनी, बिहार में 12वीं पास ये लड़का दे रहा IIT-IIM के छात्रों को नौकरी

राहुल चारी
राहुल चारी फोनपे के कोफाउंडर हैं. वे इस समय फोनपे के चीफ टेक्‍नोलॉजी ऑफिसर हैं. दो दशक से ज्‍यादा का अनुभव रखने वाले चारी का फोनपे को बुलंदियों पर पहुंचाने में अहम योगदान हैं. फोनपे की शुरुआत से पहले चारी भी फ्लिपकार्ट में ही काम करते थे. चारी फ्लिपकार्ट में इंजीनियरिंग वाइस प्रेसीडेंट थे.

ये भी पढ़ें-  काम जूते पेंट करना, कमाई 2 लाख रुपये महीना, यकीन नहीं होता, मगर अमेरिका, यूरोप तक है डिमांड

फ्लिपकार्ट से पहले चारी Mime360 में काम करते थे. फ्लिपकार्ट के इस कंपनी के अधिकग्रहण के साथ ही वो भी फ्लिपकार्ट में आ गए. चारी ने सिस्‍को सिस्‍टम्‍स में भी काम किया है. बॉम्‍बे यूनिवर्सिटी कंप्‍यूटर इंजीनियरिंग पढ़ाई करने वाले चारी ने अमेरिका की प्रड्यू यूनिवर्सिटी से कंम्‍प्‍यूटर साइंस में मास्‍टर्स डिग्री हासिल की है.

डिजिटल लेंडिंग में फोनपे रखेगी कदम
फोनपे के सीईओ समीर निगम का कहना है कि कंपनी ने डिजिटल लेंडिंग के लिए पायलट प्रोजेक्‍ट पर काम शुरू कर दिया है. इस क्षेत्र में कंपनी का मुकाबला विजय शेखर शर्मा की पेटीएम से होगा. कंपनी, एनबीएफसी का लाइसेंस के लिए जल्‍द ही अप्‍लाई करेगी.

99,000 करोड़ वैल्‍यूएशन
फोनपे को इस साल 350 मिलियन डॉलर की फंडिंग हासिल हुई है. कतर इनवेस्‍टमेंट अथॉरिटी, माइक्रोसॉफ्ट, टेन्‍सेंट और टाइगर ग्‍लोबल ने इस फंडिंग राउंड में हिस्‍सा लिया और फोनपे की वैल्‍यूएशन 99,000 करोड़ रुपये मानते हुए फंड दिया. कंपनी के सीईओ समीर निगम का कहना है कि जब कंपनी प्रॉफिट में आ जाएगी, तभी वे इसका आईपीओ लाने पर विचार करेंगे.

Tags: Business news in hindi, Phonepe, Success Story


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!