देश/विदेश

प्लेन में सीट के नीचे फुफकार रहा था कोबरा…देखकर पायलट के उड़ गए होश, फिर खुद को संभाला और किया ये काम

हाइलाइट्स

साउथ अफ्रीका के एक प्लेन में पायलट के सीट के नीचे कोबरा दिखा.
सांप को देखते ही पहले तो पायलट घबरा गया.
पायलट ने सूझबूझ दिखाई और प्लेन में सवार यात्रियों को सुरक्षित नीचे उतारा.

जोहांसबर्ग: साउथ अफ्रीका (South Africa) से एक हैरान कर देने वाली खबर आई है. दक्षिण अफ्रीका में पायलट रुडोल्फ इरास्मस एक छोटा प्लेन उड़ा रहे थे. तभी पायलट की नजर अपनी सीट के नीचे पड़ी. जहां उनकी सीट के नीटे एक जहरीला कोबरा (Snake in Plane) फन उठाए फुफकार रहा था. जहरीला कोबरा होने के बावजूद पायलट ने सूझबूझ का परिचय दिया और प्लेन में बैठे चार यात्रियों को सही सलामत सुरक्षित जमीन पर उतार लिया.

न्यूज एजेंसी PTI के अनुसार रुडोल्फ पिछले पांच वर्षों से प्लेन उड़ा रहे हैं. जैसे ही उन्होंने अपनी सीट के नीचे कोबरा देखा तो वह घबरा गए. लेकिन फिर उन्होंने शांति से काम लिया और फिर प्लेन की इमरजेंसी लैंडिंग करने का फैसला लिया. वह सोमवार की सुबह वॉर्सेस्टर से नेल्स्प्रूट के लिए चार यात्रियों के साथ एक छोटा विमान उड़ा रहे थे.

पढ़ें- गर्लफ्रेंड फरार! अस्पताल में भर्ती था शख्स, इधर 30 सूअरों के साथ भाग निकली लिव इन पार्टनर

रुडोल्फ ने टाइमलाइव वेबसाइट को इस घटना के बारे में बताया. उन्होंने कहा, ‘सोमवार की सुबह जब हमने प्रीफ्लाइट की, तो वॉर्सेस्टर एयरफील्ड के लोगों ने हमें बताया कि उन्होंने रविवार दोपहर विंग के नीचे एक कोबरा बैठा हुआ देखा था. उन्होंने इसे खुद पकड़ने की कोशिश की लेकिन दुर्भाग्य से इसने इंजन के काउलिंग के अंदर शरण ली. जब उन्होंने इंजन के काउलिंग को खोला तो वहां सांप नहीं था. इसलिए उन्होंने मान लिया कि शायद सांप प्लेन से बाहर चला गया हो.’

उन्होंने कहा, ‘मैं आमतौर पर एक पानी की बोतल के साथ यात्रा करता हूं जिसे मैं अपने पैर और अपने कूल्हे के बीच विमान की साइड की दीवार की ओर रखता हूं. मेरे पैर पर मुझे ठंडक सा महसूस हुआ. मुझे लगा कि शायद मेरी बोतल टपक रही होगी. लेकिन जैसे ही मैंने नीचे देखा, मैंने पाया कि मेरी सीट के नीचे कोबरा था.’ उन्होंने कहा कि एक पल के लिए वह स्तब्ध रह गए थे.

” isDesktop=”true” id=”5783477″ >

उन्होंने बताया कि कॉकपिट में जिस केप कोबरा प्रजाति का सांप देखा गया, उसे बेहद ही जहरीला माना जाता है. एक्सपर्ट्स के मुताबिक अगर इस प्रजाति का सांप किसी को काट ले तो एक घंटे से भी कम समय में पीड़ित की मौत हो जाती है.

Tags: Cobra, Flight, Viral news


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!