स्पोर्ट्स/फिल्मी

RR vs PBKS Match: हेटमायर, जुरेल नहीं पलट सके बाजी, आखिरी ओवर के रोमांच में पंजाब की 5 रनों से जीत | IPL 2023 RR vs PBKS Highlights in Hindi: Punjab Kings wins, read how does match go

RR vs PBKS Hindi Highlights: आईपीएल 2023 के 8वें मैच में फैंस को राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स के बीच के मुकाबले के जरिए रोमांच का भरपूर डोज मिल गया है। राजस्थान ने बाजी पलट दी।

Cricket

oi-Antriksh Singh

Google Oneindia News
IPL 2023 RR vs PBKS highlights


IPL
2023
Match
8
Highlights
in
Hindi:

आईपीएल
2023
के
8वें
मैच
में
पंजाब
किंग्स
और
राजस्थान
रॉयल्स
की
टीम
के
बीच
जबरदस्त
रोमांचक
मैच
हुआ
जहां
पंजाब
की
जीत
की
राह
में
शिमरोन
हेटमायर
और
ध्रुव
जुरेल

गए
और
मैच
आरआर
के
पक्ष
में
झुकने
लगा
लेकिन
तभी
सैम
करन
ने
शानदार
अंतिम
ओवर
करते
हुए
पीबीकेएस
की
झोली
में
मैच
डाल
दिया।
इस
तरह
से
पीबीकेएस
ने
आरआर
को
गुवाहाटी
के
बारसपारा
स्टेडियम
में
5
रनों
से
हराया।


पंजाब
की
दूसरी
जीत-

पंजाब
की
टीम
केकेआर
को
अपने
घरेलू
मैदान
पर
मात
देकर

रही
थी।
उन्होंने
इस
मैच
में
भी
गजब
का
प्रदर्शन
किया।
ये
टीम
टॉस
हारकर
पहले
बैटिंग
के
लिए
मजूबर
हुई
लेकिन
फिर
कप्तान
शिखर
धवन
और
प्रभसिमरन
सिंह
की
अर्धशतकीय
पारी
के
दम
पर
ऐसी
नींव
रखी
की
उनको
आखिरी
में
थोड़ी
दिक्कतों
के
बावजूद
20
ओवर
में
4
विकेट
पर
197
रनों
का
स्कोर
खड़ा
कर
दिया।


आरआर
का
बैटिंग
ऑर्डर
गड़बड़ाया-

पंजाब
की
टीम
अपनी
शुरुआत
को
सही
अंजाम
में
भले
ही
नहीं
बदल
सकी
और
15-20
रन
पीछे
रह
गई
लेकिन
उन्होंने
गेंदबाजी
में
एक
बार
भी
इसकी
कमी
नहीं
खलनी
दी।
इसके
लिए
कहीं
ना
कहीं
राजस्थान
रॉयल्स
का
बैटिंग
ऑर्डर
भी
जिम्मेदार
है
जहां
जोस
बटलर
की
जगह
पर
ओपन
करने
अश्विन
आए
और
बगैर
खाता
खोले
अर्शदीप
सिंह
पर
आउट
हुए।
जबकि
यशस्वी
जायसवाल
पहले
ही
11
रन
बनाकर
सिंह
का
ही
शिकार
हो
गए
थे।

RR vs PBKS: अश्विन ने नॉन-स्ट्राइकर एंड पर धवन को दी चेतावनी, तुंरत दिखा जोस बटलर का रिएक्शन- VIDEORR
vs
PBKS:
अश्विन
ने
नॉन-स्ट्राइकर
एंड
पर
धवन
को
दी
चेतावनी,
तुंरत
दिखा
जोस
बटलर
का
रिएक्शन-
VIDEO

बटलर
के
चोटिल
होने
की
शंकाए
जताई
गई
थी
लेकिन
वे
नंबर
तीन
पर
बैटिंग
करने
उतरे
11
गेंदों
पर
19
ही
रन
बना
पाए।
ये
इस
मैच
में
चार
विकेट
लेने
वाले
नेथन
एलिस
का
पहला
विकेट
था।
उन्होंने
अपनी
ही
गेंद
पर
बटलर
को
लपका।
नेथन
ने
सबसे
बड़ा
झटका
तूफानी
पारी
खेलने
की
कोशिश
कर
रहे
कप्तान
संजू
सैमसन
को
बाउंड्री
पर
मैथ्यू
शॉर्ट
के
हाथों
कैच
कराकर
दिया।
सैमसन
ने
25
गेंदों
पर
42
रनों
की
पारी
खेली।


शिमरोन
हेटमायर
ने
पलटा
मैच-

इसके
बाद
आरआर
ने
देवदत्त
पडिक्कल
का
संघर्ष
देखा
जिन्होंने
26
गेंदों
पर
केवल
21
रनों
की
पारी
खेली।
इस
दौरान
रियान
पराग
ने
12
गेंदों
पर
20
रन
बना
थे।
दोनों
को
एलिस
ने
आउट
किया।
जब
लगा
कि
मैच
खत्म
हो
चुका
है
तब
शिमरोन
हेटमायर
ने
बाजी
पलटने
के
लिए
आखिरी
जोर
लगाया।


जुरेन
ने
भी
दिया
साथ-

ये
मैच
का
18वां
ओवर
था
और
आईपीएल
के
सबसे
महंगे
खिलाड़ी
सैम
करन
मौजूद
थे
जिनकी
बखिया
उधेड़ते
हुए
हेटमायर
ने
19
रन
लूट
लिए।
इस
ओवर
में
2
छक्के
और
1
चौका
लगा।
इसके
बाद
ध्रुव
जुरेल
की
बारी
थी
जिन्होंने
19वें
ओवर
में
1
छक्का
और
दो
चौके
लगाए।
अर्शदीप
सिंह
के
इस
ओवर
में
18
रन
गए
और
अब
जीत
के
लिए
अंतिम
ओवर
में
16
रन
चाहिए
थे।


आखिरी
ओवर
का
रोमांच-

अंतिम
ओवर
फिर
सैम
के
हाथों
में
था
जहां
पहली
गेंद
पर
जुरेल
ने
लॉन्ग
ऑन
पर
खेलकर
एक
रन
लिया।
अगली
गेंद
पर
हेटमायर
ने
तेजी
से
भागकर
दो
रन
पूरे
किए।
चार
गेंदों
पर
13
रनों
की
दरकार
के
बीच
हेटमायर
ने
अगली
यॉर्कर
गेंद
पर
दो
रन
लेने
के
प्रयास
में
खुद
को
रन
आउट
कर
लिया।
अगली
गेंद
पर
जुरेल
चूक
गए
और
एक
रन
बाई
का
मिला।

जेसन
होल्डर
को
2
गेंदों
पर
दो
छक्कों
की
दरकार
थी
लेकिन
सैम
करन
की
गेंद
पर
एक
ही
रन
बना
और
करन
ने
साबित
कर
दिया
कि
पंजाब
ने
उन
पर
तिजोरी
खोलकर
गलती
नहीं
की।
अंतिम
गेंद
पर
जुरेल
ने
चौका
मारा
लेकिन
ये
सैम
की
पैसा
वसूल
गेंदबाजी
थी
जिसने
पंजाब
को
5
रनों
से
मैच
जीता
दिया।
हेटमायर
ने
18
गेंदों
पर
36
और
जुरेन
ने
15
गेंदों
पर
नाबाद
32
रनों
की
पारी
खेली।

English summary

IPL 2023 RR vs PBKS Highlights in Hindi: Punjab Kings wins, read how does match go




Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!