स्पोर्ट्स/फिल्मी

ICC Odi Ranking: वनडे रैंकिंग में रोहित और विराट से आगे निकले शुभमन गिल, जानें कौन-सा खिलाड़ी किस नंबर पर | icc mens odi rankings shubman gill rises to no 4 rohit sharma virat kohli mohammed siraj

आईसीसी वनडे रैंकिंग में शुभमन गिल अब नंबर 4 पर पहुंच गए हैं। गिल के अलावा विराट कोहली और रोहित शर्मा भी टॉप 10 में शामिल हैं। विराट कोहली छठे स्थान पर पहुंच गए, जबकि रैंकिंग में रोहित शर्मा आठवें स्थान पर बने हुए हैं।

Cricket

oi-Sohit Kumar

Google Oneindia News
shubman gill


ICC
Men’s
ODI
Rankings:

भारतीय
स्टार
बल्लेबाज
शुभमन
गिल
(Shubman
Gill)
की
चमक
में
चार
चांद
और
लग
गए
हैं।
बुधवार
को
जारी
आईसीसी
मेन्स
वनडे
प्लेयर
रैंकिंग
की
लिस्ट
में
गिल
चौथे
स्थान
पर
पहुंच
गये
हैं।
गिल
के
अलावा
विराट
कोहली
(Virat
Kohli)
और
रोहित
शर्मा
(Rohit
Sharma)
भी
टॉप
10
में
शामिल
हैं।
वहीं
विराट
भी
रैंकिंग
में
छठे
स्थान
पर
पहुंच
गए।
इस
उपलब्धि
के
साथ
ही
गिल
वर्तमान
में
वनडे
में
भारत
के
सर्वोच्च
रैंकिंग
वाले
बल्लेबाज
हैं।


गिल
इस
साल
वनडे
में
सबसे
ज्यादा
रन
बनाने
वाले
बल्लेबाज

रैंकिंग
में
कप्तान
रोहित
शर्मा
आठवें
स्थान
पर
बने
हुए
हैं।
टीम
के
तीन
प्रमुख
खिलाड़ियों
ने
इस
साल
अब
तक
वनडे
में
शानदार
फॉर्म
का
प्रदर्शन
किया
है।
इस
साल
नौ
एकदिवसीय
मैचों
में
गिल
ने
78
की
औसत
से
624
रन
बनाए
हैं।
उन्होंने
इस
साल
तीन
शतक
और
एक
अर्धशतक
बनाया
है,
जिसमें
न्यूजीलैंड
के
खिलाफ
208
का
सर्वश्रेष्ठ
स्कोर
है।
ऑस्ट्रेलिया
के
खिलाफ
सबसे
हालिया
श्रृंखला
में
उनका
प्रदर्शन
सामान्य
था,
क्योंकि
उन्होंने
तीन
पारियों
में
केवल
20,
शून्य
और
सैंतीस
रन
बनाए
थे।
गिल
इस
साल
वनडे
में
सबसे
ज्यादा
रन
बनाने
वाले
बल्लेबाज
हैं।


रैंकिंग
छठे
स्थान
पर
पहुंचे
विराट
कोहली

विराट
ने
53.37
की
औसत
से
427
रन
बनाए
हैं।
उन्होंने
इस
साल
नौ
पारियों
में
166
के
सर्वश्रेष्ठ
स्कोर
के
साथ
दो
शतक
और
एक
अर्धशतक
बनाया
है।
वह
इस
साल
वनडे
में
चौथे
सबसे
ज्यादा
रन
बनाने
वाले
खिलाड़ी
हैं।
ऑस्ट्रेलिया
के
खिलाफ
उनके
सबसे
हालिया
एकदिवसीय
मैचों
में
उन्होंने
तीन
पारियों
में
4,
31
और
54
रन
बनाए।
विराट
भी
रैंकिंग
में
छठे
स्थान
पर
पहुंच
गए
हैं।

वहीं
रोहित
शर्मा
ने
आठ
पारियों
में
46.37
की
औसत
से
371
रन
बनाए
हैं।
उन्होंने
इस
साल
101
के
सर्वश्रेष्ठ
स्कोर
के
साथ
एक
शतक
और
दो
अर्द्धशतक
बनाए
हैं।
ऑस्ट्रेलिया
में
उनकी
हालिया
आउटिंग
में
उन्होंने
दो
पारियों
में
13
और
30
के
स्कोर
दर्ज
किए।
रैंकिंग
में
पाकिस्तान
के
कप्तान
बाबर
आजम
पहले
स्थान
पर
बने
हुए
हैं,
जबकिदूसरे
स्ठान
पर
दक्षिण
अफ्रीका
के
रासी
वैन
डेर
डूसेन
हैं।

icc rankings

ये भी पढ़ें- एमएस धोनी, युवराज सिंह और मिताली राज समेत 5 भारतीय खिलाड़ियों को मिला बड़ा सम्मान, MCC ने दी लाइफटाइम मेंबरशिपये
भी
पढ़ें-
एमएस
धोनी,
युवराज
सिंह
और
मिताली
राज
समेत
5
भारतीय
खिलाड़ियों
को
मिला
बड़ा
सम्मान,
MCC
ने
दी
लाइफटाइम
मेंबरशिप


मोहम्मद
सिराज
एकदिवसीय
रैंकिंग
में
एकमात्र
भारतीय
गेंदबाज

तेज
गेंदबाज
मोहम्मद
सिराज
एकदिवसीय
रैंकिंग
में
एकमात्र
भारतीय
गेंदबाज
हैं,
जोकि
बॉलिंग
चार्ट
में
टॉप
10
में
बरकरार
हैं।
वह
ऑस्ट्रेलिया
के
तेज
गेंदबाज
जोश
हेजलवुड
और
न्यूजीलैंड
के
ट्रेंट
बोल्ट
के
बाद
तीसरे
नंबर
पर
बने
हुए
हैं।
दक्षिण
अफ्रीका
के
एडेन
मार्करम
ने
बल्लेबाजी
चार्ट
में
41वें
स्थान
पर
पहुंचने
के
लिए
13
पायदान
की
बढ़त
हासिल
की
और
ऑलराउंडरों
की
सूची
में
16वें
स्थान
से
32वें
स्थान
पर
पहुंच
गए,
न्यूजीलैंड
के
हेनरी
निकोल्स
बल्लेबाजी
रैंकिंग
में
दो
पायदान
चढ़कर
69वें
स्थान
पर
पहुंच
गए
हैं

English summary

icc mens odi rankings shubman gill rises to no 4 rohit sharma virat kohli mohammed siraj


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!