Procession taken out on the birth anniversary of Sant Ravidas | संत रविदास की जयंती पर निकली शोभायात्रा: प्रतिमा पर भाजयुमो और रविदासिया समाज के लोगों ने किया माल्यार्पण – Balaghat (Madhya Pradesh) News

बालाघाट में संत शिरोमणि रविदास जी की जयंती पर रविदासिया समाज ने निकाली शोभायात्रा
बालाघाट में संत शिरोमणि रविदास जी की 648वीं जयंती हर्षोल्लास और भव्यता के साथ मनाई गई। इस अवसर पर रविदासिया समाज द्वारा भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया गया, जिसमें समाज के लोगों ने बड़ी संख्या में भाग लिया।शोभायात्रा संत गुरु रविदास सांस्कृतिक भवन से प
.
वार्ड नंबर 13 में विशेष पूजा-अर्चना और हवन
यह यात्रा बस स्टैंड, रानी अवंतीबाई चौक, काली पुतली चौक, आम्बेडकर चौक और जय स्तंभ चौक होते हुए पुनः रविदास धाम पहुंची। जिला अस्पताल के पास स्थित संत रविदास जी की प्रतिमा पर रविदासिया समाज और भाजयुमो के सदस्यों ने माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की।
वार्ड नंबर 13, बूढ़ी स्थित संत गुरु रविदास सांस्कृतिक भवन में विशेष पूजा-अर्चना और हवन का आयोजन किया गया। मंचीय कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों ने संत रविदास जी की जीवनी पर प्रकाश डाला और उनके बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया।
बच्चों ने रंगोली, गीत और नृत्य की प्रस्तुतियां दीं
समाज के बच्चों ने रंगोली, गीत और नृत्य प्रस्तुतियां देकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। प्रतिभावान बच्चों को स्मृति चिन्ह और पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में अखिल भारतीय संत रविदासिया धर्म संगठन के प्रांतीय उपाध्यक्ष बसंत कुम्हरे, संरक्षक दुर्गाप्रसाद मनघटे, अध्यक्ष हरिचन्द्र महोबे सहित अन्य पदाधिकारी और समाज के गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
Source link