Mp News:विधानसभा चुनावों से पहले नौगांव में बॉर्डर मीटिंग, देर रात तक विभिन्न विषयों पर हुई चर्चा – Border Meeting In Naugaon Before Assembly Elections, Discussion On Various Topics Till Late Night

छतरपुर में पुलिस अधिकारियों की बैठक।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
मध्यप्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव-2023 को दृष्टिगत रखते हुए डीआईजी ललित शाक्यवार और एसपी अमित सांघी के आदेश पर एसडीओपी नौगांव चंचलेश मरकाम ने जिले की सीमावर्ती अन्तर्राज्यीय थानों के आपसी संचार/कानून व्यवस्था पर बॉर्डर मीटिंग की। सर्किट हाउस नौगांव में इस बैठक में देर रात तक विभिन्न विषयों पर चर्चा की गई।
मीटिंग में रहे एमपी-यूपी के थाना अधिकारी
मीटिंग में छतरपुर जिले से चंचलेश मरकाम एसडीओपी नौगांव, सीओ कुलपहाड़, हर्षिता गंगवार, थाना प्रभारी महाराजपुर, थाना प्रभारी गढ़ी मलहरा, थाना प्रभारी नौगांव, थाना प्रभारी अलीपुरा, थाना प्रभारी हरपालपुर, चौकी प्रभारी लुगासी, चौकी प्रभारी गर्रोली, चौकी प्रभारी काकुनपुरा तथा जिला महोबा उत्तरप्रदेश से थानाध्यक्ष महोबकंठ, थानाध्यक्ष अजनर, थानाध्यक्ष श्रीनगर, चौकी प्रभारी धवर्रा, चौकी प्रभारी सौरा आदि मौजूद रहे।
नंबर और सूचियों का आदान-प्रदान
मींटिग में आगामी समय में मध्यप्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुये विभिन्न बिन्दुओं पर चर्चा की गई। इनमें अधिकारियों के मोबाइल, टेलिफोन, फैक्स नंबर एवं ई-मेल का परस्पर आदान-प्रदान किया गया। छतरपुर में धारा 173(8) सीआरपीसी के अंतर्गत विवेचना में लंबित प्रकरणों में फरार आरोपियों की जानकारी भी साझा की गई। धारा 299 सीआरपीसी अन्तर्गत फरार सीमावर्ती राज्य निवासी आरोपियों की सूची, जिले में सीमावर्ती राज्य के निवासी स्थाई/ गिरफ्तारी वांरटियों की सूची, एनडीपीएस एक्ट के स्थाई वांरटियों की सूची, जिलाबदर की सूची, सीमावर्ती विधान सभा क्षेत्र में शस्त्र लाइसेंसदारान की जानकारी, सांप्रदायिक तनाव की दृष्टि से संवेदनशील क्षेत्रों की जानकारी दी गई।
अवैध, मादक पदार्थों की तस्करी पर निगरानी
साथ ही जिले के फरार वारंटियों/अपराधियों की सूची आदान-प्रदान कर आगामी चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए सीमावर्ती मार्गों पर व्यवस्थित बेरिकेडिंग के साथ सघन चेंकिग करने, समीपवर्ती गांवों के रास्तों से अवैध शराब/मादक पदार्थो/हथियारों की तस्करी पर विशेष निगाह रखने हेतु टीमें गठित करने के संबंध में चर्चा की गई।
Source link