दबंगों ने पड़ोसी परिवार से मारपीट की, घायलों का वीडियो वायरल | The goons beat up the neighboring family, the video of the injured went viral

दतिया15 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
दतिया में लांच थाना अंतर्गत खैरोना घाट गांव में बिजली के तार ट्रांसफॉर्मर से जोड़ने को लेकर मारपीट का मामला सामने आया है। यहां गांव के दबंगों ने बुधवार सुबह एक परिवार पर हमला कर दिया। जिसमें 2 महिलाओं सहित 3 लोग घायल हो गए।
वहीं, खेत में घायल पड़े लोगों का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो सामने आते ही पुलिस हरकत में आई और सभी घायलों का मेडिकल परीक्षण कराकर मामला दर्ज कराया है। इस घटना को लेकर दतिया एएसपी एसपी कमल मौर्य ने बताया कि गांव खैरोना घाट में रहने वाले करु केवट और उसके परिवार के सदस्य लक्ष्मी नारायण, क्रांति और मनीषा पर पड़ोसी गोटीराम, सुमित तिवारी, संदीप तिवारी और लखन व्यास ने लाठी-डंडों से हमला कर उन्हें बुरी तरह पीटा है। उन्होंने घटना का कारण बताते हुए कहा कि गोटी राम तिवारी के घर के सामने बिजली का ट्रांसफॉर्मर लगा है। केवट परिवार के यहां पावर कट होने के बाद उनके परिजन ट्रांसफार्मर से तार डाल रहे थे। जिसको लेकर गोटी राम तिवारी ने विरोध किया।
इसको लेकर दोनों में बहस होने लगी और गोटीराम, सुमित तिवारी संदीप तिवारी एवं लखन व्यास ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर केवट परिवार के लोगों पर हमला कर दिया। पीड़ित लोगों ने किसी तरह सूचना लांच थाने में दी। जहां से थाना प्रभारी नंदिनी शर्मा पुलिस फोर्स के साथ मौके पर गांव में पहुंची और घायलों को अस्पताल भिजवाया। वहीं आरोपियों की तलाश पुलिस ने शुरू कर दी है।
Source link