RR vs PBKS Pitch Report: पंजाब बनाम राजस्थान मैच में होगी आतिशी बल्लेबाजी या गिरेंगे विकेट? जानें पिच रिपोर्ट | ipl 2023 live rr vs pbks pitch report barsapara cricket stadium guwahati

rr vs pbks 2023 pitch report in hindi: राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स के बीच आईपीएल 2023 का आठवां मुकाबला गुवाहाटी के बारसपारा क्रिकेट स्टेडियम पर खेला जाएगा। यह मुकाबला भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे शुरू होगा।
Cricket
oi-Sohit Kumar

RR
vs
PBKS
2023
Pitch
And
Weather
Report
in
hindi:
गुवाहाटी
के
बारासपरा
स्टेडियम
में
आज
राजस्थान
रॉयल्स
और
पंजाब
किंग्स
का
आमना-सामना
होने
जा
रहा
है।
रॉयल्स
के
कप्तान
संजू
सैमसन
अपनी
पिछली
जीत
के
बाद
से
विजयी
अभियान
का
आगाज
कर
चुके
हैं,
तो
वहीं
पंजाब
के
कप्तान
शिखर
धवन
अपनी
दूसरी
जीत
की
उम्मीद
के
साथ
मैदान
में
उतरेंगे।
किसी
भी
मुकाबले
में
अगर
चौके-छक्के
के
साथ
हवा
में
उड़ते
विकेट
न
दिखें
तो
दर्शकों
को
लगता
है
कि
उनका
पैसा
वसूल
नहीं
हुआ,
लेकिन
ऐसा
तभी
होता
है
जब
पिच
बल्लेबाज
और
गेंदबाजों
का
साथ
दे,
तो
आइए
बिना
किसी
देरी
के
जानते
हैं
बारासपरा
मैदान
की
पिच
रिपोर्ट।
बारसापारा
क्रिकेट
स्टेडियम
की
पिच
रिपोर्ट
दरअसल,
बारसापारा
क्रिकेट
स्टेडियम
में
आयोजित
दो
टी20
मैचों
में
पहले
और
दूसरे
नंबर
पर
बल्लेबाजी
करने
वाली
टीमों
ने
एक-एक
मैच
जीता
है।
इस
मैदान
पर
हाईएस्ट
स्कोर
तीन
विकेट
पर
237
रह
है,
ऐसे
में
एक
बात
तो
स्पष्ट
हो
जाती
है
कि
आज
के
मुकाबले
में
दर्शकों
को
यहां
एक
बड़ा
स्कोर
देखने
को
मिल
सकता
है।
ये
मैदान
तेज
गेंदबाजों
के
लिए
काफी
मददगार
हो
सकती
है।
इस
स्टेडियम
में
चौके
और
छक्के
भी
खूब
देखने
को
मिलते
हैं।
गुवाहाटी
की
पिच
बल्लेबाजों
के
लिए
हाथ
खोलने
का
पूरा
मौका
देती
है।
इस
मैदान
पर
लक्ष्य
का
पीछा
करने
वाली
टीम
के
जीतने
की
उम्मीद
ज्यादा
रहती
है।
पंजाब
बनाम
राजस्थान
मैच
के
दौरान
कैसा
रहेगा
मौसम
दरअसल,
आज
के
मुकाबले
में
बारिश
बाधा
बन
सकती
है।
एक्यूवेदर
के
अनुसार,
दिन
में
बारिश
नहीं
होने
के
बाद
बारिश
की
संभावना
शाम
को
(मैच
के
समय
के
दौरान)
40
प्रतिशत
है।
इसके
अलावा
तेज
हवाओं
के
चलने
का
भी
पूर्वानुमान
है।
सूर्यास्त
के
बाद
बादल
छाए
रहेंगे,
लेकिन
बारिश
होने
की
पूरी
संभावना
है।
हालांकि,
ये
अलग
बात
है
कि
हल्की
बारिश
हो
जिसका
मैच
पर
कोई
असर
न
पड़े।
आज
गुवाहाटी
का
अधिकतम
तापमान
32
डिग्री
और
न्यूनतम
टेम्परेचर
19
डिग्री
तक
रहने
का
अनुमान
है।
पिछले
मुकाबले
में
चमकी
थी
दोनों
टीमों
की
बल्लेबाजी
पिछले
मैच
में
कोलकाता
के
खिलाफ
पंजाब
के
लिए
भानुका
राजपक्षे
ने
अर्धशतक
बनाकर
टीम
की
जीत
में
एक
बड़ी
भूमिका
निभाई
थी,
वहीं
अर्शदीप
सिंह
ने
भी
तीन
विकेट
चटकाकर
टीम
की
जीत
में
अहम
योगदान
दिया।
दूसरी
ओर
राजस्थान
की
शीर्ष
क्रम
की
बल्लेबाजी
SRH
पर
उनकी
जीत
की
मुख्य
वजह
रही,
जिसमें
जोस
बटलर,
यशस्वी
जायसवाल
और
संजू
सैमसन
के
दमदार
बल्लेबाजी
का
अहम
योगदान
रहा।
पंजाब
किंग्स
टीम
की
स्क्वाड
शिखर
धवन
(कप्तान),
प्रभसिमरन
सिंह
(विकेटकीपर),
भानुका
राजपक्षे,
जितेश
शर्मा,
शाहरुख
खान,
सैम
कुरेन,
सिकंदर
रजा,
नाथन
एलिस,
हरप्रीत
बराड़,
राहुल
चाहर,
अर्शदीप
सिंह,
ऋषि
धवन,
मैथ्यू
शॉर्ट,
हरप्रीत
सिंह
भाटिया,
अथर्व
तायडे,
मोहित
राठी,
शिवम
सिंह,
राज
बावा,
विध्वथ
कावेरप्पा,
कागिसो
रबाडा,
बलतेज
सिंह।
राजस्थान
रॉयल्स
टीम
की
स्क्वाड
संजू
सैमसन
(कप्तान-कीपर),
यशस्वी
जायसवाल,
जोस
बटलर,
देवदत्त
पडिक्कल,
रियान
पराग,
शिमरोन
हेटमायर,
जेसन
होल्डर,
रविचंद्रन
अश्विन,
ट्रेंट
बोल्ट,
केएम
आसिफ,
युजवेंद्र
चहल,
नवदीप
सैनी,
ध्रुव
जुरेल,
संदीप
शर्मा,
मुरुगन
अश्विन,
डोनावोन
फरेरा,
कुणाल
सिंह
राठौर,
अब्दुल
बासित,
कुलदीप
सेन,
कुलदीप
यादव,
ओबेद
मैककॉय,
केसी
करियप्पा,
आकाश
वशिष्ठ,
एडम
ज़म्पा,
जो
रूट।
राजस्थान
रॉयल्स
की
संभावित
प्लेइंग
इलेवन
यशस्वी
जायसवाल,
जोस
बटलर,
संजू
सैमसन
(कप्तान),
देवदत्त
पडिक्कल,
शिमरोन
हेटमायर,
रियान
पराग,
जेसन
होल्डर,
रविचंद्रन
अश्विन,
ट्रेंट
बोल्ट,
केएम
आसिफ,
युजवेंद्र
चहल।
पंजाब
किंग्स
की
संभावित
प्लेइंग
इलेवन
शिखर
धवन
(कप्तान),
प्रभसिमरन
सिंह,
भानुका
राजपक्षे,
जितेश
शर्मा
(विकेटकीपर),
सिकंदर
रजा,
शाहरुख
खान,
सैम
करन,
नाथन
एलिस,
हरप्रीत
बराड़,
राहुल
चाहर,
अर्शदीप
सिंह।
English summary
ipl 2023 live rr vs pbks pitch report barsapara cricket stadium guwahati
Source link