स्पोर्ट्स/फिल्मी

IPL 2023: ‘हम कोई फालतू टीम नहीं हैं…’, RCB को लेकर विराट कोहली ने दिया बड़ा बयान, जानें क्या है पूरा मामला | ipl 2023 virat kohli gives big statement on royal challengers bangalore performance

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर में धुंरधर खिलाड़ियों की कोई कमी नहीं है, और टीम को एक बड़ी फ्रैंचाइजी के रूप में भी देखा जाता है, फिर आज तक टीम के हाथ आईपीएल की ट्रॉफी क्यों नहीं लगी। इस सवाल का जवाब अब खुद विराट ने दिया है।

Cricket

oi-Sohit Kumar

Google Oneindia News

virat kohli


IPL
2023,
Royal
Challengers
Bangalore:

रॉयल
चैलेंजर्स
बैंगलोर
ने
एम
चिन्नास्वामी
स्टेडियम
में
5
बार
के
चैंपियन
मुंबई
इंडियंस
को
हराकर
आईपीएल
2023
के
16वें
सीजन
में
शानदार
शुरुआत
कर
दी
है।
हालांकि,
आईपीएल
की
ट्रॉफी
जीतने
के
लिए
टीम
को
अगले
2
महीनों
में
और
भी
बहुत
कुछ
करने
की
जरूरत
है।
इस
संबंध
में
आरसीबी
इनसाइडर
के
एक
एपिसोड
में
विराट
कोहली
ने
मिस्टर
नाग्स
के
साथ
खुलकर
बातचीत
की,
जहां
दोनों
ने
फ्रेंचाइजी
के
सोशल
मीडिया
प्रदर्शन
पर
भी
चर्चा
की।


फ्रेंचाइजी
बड़ी
है
इसलिए
प्रशंसकों
की
उम्मीद
भी
ज्यादा
हैं-
कोहली


दरअसल,
मुंबई
इंडियंस
पर
आरसीबी
की
जीत
में
मुख्य
भूमिका
निभाने
वाले
विराट
कोहली
ने
कहा
कि,
बेंगलुरु
की
टीम
एक
‘बड़ी
फ्रेंचाइजी’
है,
इसलिए
प्रशंसक
इतनी
उम्मीद
करते
हैं।
कोहली
ने
कहा
कि,
‘हमारा
सोशल
मीडिया
प्रदर्शन
हर
किसी
से
मीलों
आगे
है।
आप
एक
बार
सोशल
मीडिया
ट्रॉफी
लाइए
और
फिर
देखिए
कि
आरसीबी
कैसे
जीतेगी।

विराट
कोहली
की
फॉर्म
में
वापसी
से
पहले
जब
वह
खराब
फॉर्म
से
गुजर
रहे
थे,
तो
इसकी
वजह
जानने
को
लेकर
उनसे
सवाल
किया
गया
तो
उन्होंने
कहा
कि,
‘मैं
साल
2019
के
बाद
पहली
बार
इस
होटल
में
आया
हूं।
हम
पहले
भी
इसी
होटल
में
ठहरते
थे
लेकिन
मुझे
पता
नहीं
था
कि
इस
होटल
में
कितने
कमरे,
लॉन
कहा
हैं,
बैंगलुरु
शहर
कितना
शानदार
है।
मैं
ये
सारी
चीजें
अब
महसूस
कर
रहा
हूं।
पहले
दबाव
बहुत
होता
था
जो
अब
नहीं
है।’


कोहली
ने
इस
पर
भी
बात
की
कि
प्रशंसकों
को
हर
साल
आरसीबी
से
बहुत
उम्मीदें
होती
हैं।
दूसरी
ओर
कुछ
लोगों
को
यह
भी
लगता
है
कि
फ्रैंचाइजी
टुकड़ों
में
अच्छा
खेलती
है,
लेकिन
उसके
पास
वह
सब
कुछ
नहीं
है
जो
उसे
पूरा
करने
के
लिए
चाहिए।
कोहली
ने
कहा
कि,
ऐसा
इसलिए
है
क्योंकि
आरसीबी
एक
बड़ी
फ्रेंचाइजी
है
जिससे
उसे
बहुत
उम्मीदें
हैं।
यह
साबित
करता
है
कि
वे
‘फालतू’
टीम
नहीं
हैं।
कोहली
ने
कहा
कि,
यह
फ्रेंचाइजी
का
बड़ा
दबाव
है।
बहुत
से
लोग
इसे
मजेदार
और
खेल
के
रूप
में
लेते
हैं,
जैसे
‘यह
टीम
नहीं
जीतती’।
जब
इतनी
सारी
उम्मीदें
हैं।
इतने
सारे
प्रशंक
हैं
तो
स्पष्ट
है
कि
हम
एक
बड़ी
टीम
हैं।


ये
भी
पढ़ें-
RCB
vs
MI:
इंग्लैंड
के
पूर्व
कप्तान
के
बाद
गिब्स
ने
की
कोहली
की
प्रशंसा,
बोले-
‘विराट
से
बेहतर
कोई
नहीं’

दरअसल,
रॉयल
चैलेंजर्स
बैंगलोर
को
शुरू
से
ही
एक
बड़ी
टीम
के
रूप
में
देखा
गया
है,
लेकिन
RCB
के
हाथ
अभी
तक
ट्रॉफी
नहीं
लगी
है।
ऐसे
में
अक्सर
टीम
पर
भी
सवाल
उठते
रहते
हैं।
आरसीबी
इनसाइडर
के
एक
एपिसोड
में
कोहली
और
मिस्टर
नैग्स
के
बीच
इस
संबंध
में
ही
खुलकर
बातचीत
हुई
थी,
जिसपर
कोहली
ने
बड़ा
बयान
दिया
है।
आरसीबी
का
अगला
मैच
6
अप्रैल
को
कोलकाता
नाइट
राइडर्स
से
होगा।

English summary

ipl 2023 virat kohli gives big statement on royal challengers bangalore performance




Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!