IPL 2023: ‘हम कोई फालतू टीम नहीं हैं…’, RCB को लेकर विराट कोहली ने दिया बड़ा बयान, जानें क्या है पूरा मामला | ipl 2023 virat kohli gives big statement on royal challengers bangalore performance

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर में धुंरधर खिलाड़ियों की कोई कमी नहीं है, और टीम को एक बड़ी फ्रैंचाइजी के रूप में भी देखा जाता है, फिर आज तक टीम के हाथ आईपीएल की ट्रॉफी क्यों नहीं लगी। इस सवाल का जवाब अब खुद विराट ने दिया है।
Cricket
oi-Sohit Kumar

IPL
2023,
Royal
Challengers
Bangalore:
रॉयल
चैलेंजर्स
बैंगलोर
ने
एम
चिन्नास्वामी
स्टेडियम
में
5
बार
के
चैंपियन
मुंबई
इंडियंस
को
हराकर
आईपीएल
2023
के
16वें
सीजन
में
शानदार
शुरुआत
कर
दी
है।
हालांकि,
आईपीएल
की
ट्रॉफी
जीतने
के
लिए
टीम
को
अगले
2
महीनों
में
और
भी
बहुत
कुछ
करने
की
जरूरत
है।
इस
संबंध
में
आरसीबी
इनसाइडर
के
एक
एपिसोड
में
विराट
कोहली
ने
मिस्टर
नाग्स
के
साथ
खुलकर
बातचीत
की,
जहां
दोनों
ने
फ्रेंचाइजी
के
सोशल
मीडिया
प्रदर्शन
पर
भी
चर्चा
की।
फ्रेंचाइजी
बड़ी
है
इसलिए
प्रशंसकों
की
उम्मीद
भी
ज्यादा
हैं-
कोहली
दरअसल,
मुंबई
इंडियंस
पर
आरसीबी
की
जीत
में
मुख्य
भूमिका
निभाने
वाले
विराट
कोहली
ने
कहा
कि,
बेंगलुरु
की
टीम
एक
‘बड़ी
फ्रेंचाइजी’
है,
इसलिए
प्रशंसक
इतनी
उम्मीद
करते
हैं।
कोहली
ने
कहा
कि,
‘हमारा
सोशल
मीडिया
प्रदर्शन
हर
किसी
से
मीलों
आगे
है।
आप
एक
बार
सोशल
मीडिया
ट्रॉफी
लाइए
और
फिर
देखिए
कि
आरसीबी
कैसे
जीतेगी।
विराट
कोहली
की
फॉर्म
में
वापसी
से
पहले
जब
वह
खराब
फॉर्म
से
गुजर
रहे
थे,
तो
इसकी
वजह
जानने
को
लेकर
उनसे
सवाल
किया
गया
तो
उन्होंने
कहा
कि,
‘मैं
साल
2019
के
बाद
पहली
बार
इस
होटल
में
आया
हूं।
हम
पहले
भी
इसी
होटल
में
ठहरते
थे
लेकिन
मुझे
पता
नहीं
था
कि
इस
होटल
में
कितने
कमरे,
लॉन
कहा
हैं,
बैंगलुरु
शहर
कितना
शानदार
है।
मैं
ये
सारी
चीजें
अब
महसूस
कर
रहा
हूं।
पहले
दबाव
बहुत
होता
था
जो
अब
नहीं
है।’
RCB
Insider
with
Mr.
Nags,
Ft.
Virat
Kohli
It’s
that
time
of
the
year
again.
Mr.
NAGS
returns
to
challenge
@imVkohli
in
a
poetry
contest.
The
legends
of
RCB
talk
about
Bengaluru,
Big
Franchise
Pressure,
IPL
Trophy
and
more,
on
@hombalefilms
brings
to
you
RCB
Insider.#PlayBold
pic.twitter.com/VPt8giKvdg—
Royal
Challengers
Bangalore
(@RCBTweets)
April
4,
2023
कोहली
ने
इस
पर
भी
बात
की
कि
प्रशंसकों
को
हर
साल
आरसीबी
से
बहुत
उम्मीदें
होती
हैं।
दूसरी
ओर
कुछ
लोगों
को
यह
भी
लगता
है
कि
फ्रैंचाइजी
टुकड़ों
में
अच्छा
खेलती
है,
लेकिन
उसके
पास
वह
सब
कुछ
नहीं
है
जो
उसे
पूरा
करने
के
लिए
चाहिए।
कोहली
ने
कहा
कि,
ऐसा
इसलिए
है
क्योंकि
आरसीबी
एक
बड़ी
फ्रेंचाइजी
है
जिससे
उसे
बहुत
उम्मीदें
हैं।
यह
साबित
करता
है
कि
वे
‘फालतू’
टीम
नहीं
हैं।
कोहली
ने
कहा
कि,
यह
फ्रेंचाइजी
का
बड़ा
दबाव
है।
बहुत
से
लोग
इसे
मजेदार
और
खेल
के
रूप
में
लेते
हैं,
जैसे
‘यह
टीम
नहीं
जीतती’।
जब
इतनी
सारी
उम्मीदें
हैं।
इतने
सारे
प्रशंक
हैं
तो
स्पष्ट
है
कि
हम
एक
बड़ी
टीम
हैं।
दरअसल,
रॉयल
चैलेंजर्स
बैंगलोर
को
शुरू
से
ही
एक
बड़ी
टीम
के
रूप
में
देखा
गया
है,
लेकिन
RCB
के
हाथ
अभी
तक
ट्रॉफी
नहीं
लगी
है।
ऐसे
में
अक्सर
टीम
पर
भी
सवाल
उठते
रहते
हैं।
आरसीबी
इनसाइडर
के
एक
एपिसोड
में
कोहली
और
मिस्टर
नैग्स
के
बीच
इस
संबंध
में
ही
खुलकर
बातचीत
हुई
थी,
जिसपर
कोहली
ने
बड़ा
बयान
दिया
है।
आरसीबी
का
अगला
मैच
6
अप्रैल
को
कोलकाता
नाइट
राइडर्स
से
होगा।
English summary
ipl 2023 virat kohli gives big statement on royal challengers bangalore performance