Bhopal News:भोपाल कलेक्टर बने कौशलेंद्र विक्रम सिंह, विदिशा, ग्वालियर, नीमच के कलेक्टर रह चुके – Bhopal News: Kaushalendra Vikram Singh Becomes Bhopal Collector, Has Been Collector Of Vidisha, Gwalior, Neemu

भोपाल कलेक्टर बने कौशलेंद्र विक्रम सिंह। (फाइल फोटो)
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
राज्य सरकार ने 2010 बैच के आईएएस अधिकारी कौशलेंद्र विक्रम सिंह को भोपाल का नया कलेक्टर बनाया गया है। मूलत: हरदोई जिले के महेशपुर गांव के रहने वाले कौशलेंद्र विदिशा, ग्वालियर, नीमच के कलेक्टर रह चुके हैं।
मूलत: उत्तरप्रदेश के हरदोई जिले के महेशपुरर गांव के रहने वाले कौशलेंद्र सिंह ग्वालियर कलेक्टर रहते दिसंबर 2021 में कोरोना वैक्सीनेशन का लक्ष्य पूरा नहीं करने पर अधिकारियों को फांसी पर लटकाने की धमकी देने पर खूब चर्चा में रहे।
कौशलेंद्र ग्वालियर कलेक्टर से पहले नीमच कलेक्टर, सागर नगर निगम कमिश्नर, नससिंहपुर जिला पंचायत सीईओ के पद पर रह चुके हैं। वह, जनवरी 2023 से मुख्यमंत्री के अपर सचिव थे। साथ ही उनके पास मध्य प्रदेश पयर्टन विकास निगम के प्रबंध संचालक का अतिरिक्त प्रभार भी था।
Source link