अजब गजब

Business Idea: घर बैठे तगड़ी कमाई कराएगा एक छोटा सा बिजनेस, बास्केट में बांधकर दे बधाइयां, महिलाओं के लिए परफेक्ट

हाइलाइट्स

इस बिजनेस को शुरू करने के लिए 5000-8000 रुपये लगेंगे.
इससे आप हर महीने 20-25 हजार रुपये की कमाई कर सकते हैं.
इस बिजनेस की शुरुआत आप अपने घर से ही कर सकते हैं.

Business Idea: अगर आप चाहते हैं कि नौकरी के साथ-साथ कोई साइड बिजनेस आपकी सेकेंड इनकम का जरिया बने तो आज हम आपको एक जबरदस्त बिजनेस आइडिया के बारे में बताने जा रहे हैं. इसे आप अपने घर से शुरू कर सकते हैं. इसमें लागत बहुत कम और कमाई काफी अच्छी है. महिलाएं तो खाली समय में बड़ी आराम से यह काम कर सकती हैं. हम बात कर रहे हैं गिफ्ट बास्केट के बिजनेस की. आजकल शादी-ब्याह या किसी भी अन्य समारोह में गिफ्ट बास्केट का चलन काफी बढ़ गया है. इसलिए पैसा कमाने का यह एक शानदार तरीका बनकर उभरा है.

गिफ्ट बास्केट के बिजनेस में एक अच्छी बात यह है कि यहां लोग ज्यादा मोल-भाव नहीं करते हैं. अगर आप एक वाजिब दाम पर गिफ्ट बास्केट बेच रहे हैं तो आपको उतनी रकम मिल जाएगी जितनी आपने मांगी है. शहरी इलाकों में गिफ्ट बास्केट का बिजनेस काफी फल-फूल सकता है. शहरों में लोग किसी न किसी बहाने समारोह आयोजित करते ही रहते हैं और इनके बीच गिफ्ट बास्केट काफी पसंदीदा तोहफा है.

ये भी पढ़ें- Business Idea : गांव में खोलें मॉर्डन रिटेल स्‍टोर, सरकार पहुंचाएगी सामान, हर महीने होगी मोटी कमाई

कैसे शुरू होगा बिजनेस?
गिफ्ट बास्केट का बिजनेस शुरू करने के लिए आपको बॉक्स रिबन, बास्केट को रैप करने के लिए पेपर, कुछ आर्ट एंड क्राफ्ट का सामान व विभिन्न तरह के सजावटी सामान जो गिफ्ट बास्केट में लगाए जाने पर अच्छे लगे. यह बहुत अधिक भड़कीले और भद्दे नहीं होने चाहिए. इसके अलावा कैंची, टेप, स्टेपलर व गोंद जैसे कुछ स्टेशनरी के सामान की भी आपको जरूरत पड़ेगी. आप 5-8 हजार रुपये में बास्केट खरीद सकते हैं.

क्या होती है गिफ्ट बास्केट?
एक टोकरी में कई तरह के गिफ्ट रखकर उसे अच्छे से सजाते हुए पैक किया जाता है. इसे ही गिफ्ट बास्केट कहा जाता है. इस बास्केट में 2-3 या उससे अधिक गिफ्ट भी हो सकते हैं. कई बार लोग केवल फ्रूट्स को पैक कराकर भी तोहफे के रूप में देते हैं. बास्केट में सामग्री जितनी अधिक रहेगी उसका प्राइस भी उस हिसाब से बढ़ता जाएगा. आप गिफ्ट बास्केट को बनाने में अगर 1000 रुपये लगा रहे हैं तो इसे 1300-1400 रुपये में बेच सकते हैं. आपकी कमाई ग्राहकों की संख्या पर निर्भर करेगी. आमतौर पर एक बार बिजनेस सेटअप होने के बाद आप हर महीने 20-25 हजार रुपये की कमाई कर सकते हैं.

Tags: Business ideas, Business news in hindi, Earn money, Earn money from home, New Business Idea


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!