CSK vs LSG Toss Updates: लखनऊ ने जीता टॉस, सीएसके की पहले बल्लेबाजी, जानें प्लेइंग 11 | IPL 2023 Chennai Super Kings vs Lucknow Super Giants kl rahul opt to bowl

IPL 2023 CSK vs LSG Toss Updates: चेन्नई-लखनऊ के बीच एक जबरदस्त मुकाबला फैंस को देखने को मिल सकता है। इस मैच के लिए दोनों ही टीम तैयार है।
Cricket
oi-Amit Kumar

CSK
vs
LSG,
IPL
2023
Toss
Updates:
केएल
राहुल
की
कप्तानी
वाली
लखनऊ
सुपर
जायंट्स
की
टीम
ने
पहले
गेंदबाजी
करने
का
फैसला
किया
है।
चेन्नई
की
कोशिश
लखनऊ
के
सामने
बड़ा
स्कोर
बनाने
की
होगी।
केएल
राहुल
ने
जयदेव
उनादकट
की
जगह
यश
ठाकुर
को
टीम
में
जगह
दी
गई
है।
चेन्नई
सुपर
किंग्स
और
लखनऊ
सुपर
जायंट्स
दोनों
की
कोशिश
इस
मुकाबले
को
जीतने
की
होगी।
गुजरात
टाइटंस
के
खिलाफ
हार
का
सामना
करने
के
बाद
चेन्नई
के
लिए
यह
मुकाबला
जीतना
बेहद
जरूरी
हो
गया
है।
IPL
2023:
पुलिस
अफसर
पर
हमला
करने
वाला
पूर्व
क्रिकेटर
गिरफ्तार,
आईपीएल
से
हुआ
था
मालामाल
और
अब….
फैंस
मचा
रहे
हैं
शोर
चेन्नई
के
एमए
चिदंबरम
स्टेडियम
में
पूर्व
भारतीय
कप्तान
महेंद्र
सिंह
धोनी
के
फैंस
बड़ी
तादाद
में
पहुंचे
हुए
हैं।
वह
लगातार
माही-माही
का
नारा
लगा
रहे
हैं।
लंबे
समय
बाद
धोनी
अपने
आईपीएल
के
घरेलू
मैदान
पर
मैच
खेलने
के
लिए
उतरने
वाले
हैं।
ऐसे
में
इस
मुकाबले
को
लेकर
फैंस
के
बीच
गजब
का
उत्साह
देखने
को
मिल
रहा
है।
फैंस
को
उम्मीद
होगी
कि
धोनी
आज
बल्ले
से
धमाल
मचाए।
जिसकी
कुछ
झलकियां
कैप्टन
कूल
ने
पिछले
मुकाबले
में
दिखाया
था।
लखनऊ
का
पलड़ा
भारी
पिछले
सीजन
लखनऊ
की
टीम
ने
चेन्नई
को
हराया
था।
मौजूदा
टीम
की
तुलना
करने
पर
भी
चेन्नई
की
टीम
लखनऊ
से
अधिक
मजबूत
दिखाई
पड़ती
है।
चेन्नई
की
पिच
पर
स्पिनर्स
का
दबदबा
देखने
को
मिल
सकता
है।
दोनों
ही
टीमों
के
पास
कुछ
बेहतरीन
स्पिनर्स
मौजूद
हैं,
जो
इस
मुकाबले
में
मैच
विनर
साबित
हो
सकते
हैं।
इस
मैच
का
टीवी
प्रसारण
स्टार
स्पोर्ट्स
नेटवर्क
पर
किया
जाएगा।
जबकि
फैंस
मैच
की
लाइव
स्ट्रीमिंग
जियो
सिनेमा
एप
और
वेबसाइट
पर
फ्री
में
देख
सकेंगे।
चेन्नई
आईपीएल
2023
का
पहला
मैच
गुजरात
टाइटंस
के
खिलाफ
हार
चुकी
है।
जबकि
लखनऊ
को
दिल्ली
के
खिलाफ
जीत
हासिल
हुई
थी।
जानें
दोनों
टीमों
की
प्लेइंग
इलेवन
लखनऊ
सुपर
जायंट्स
(प्लेइंग
इलेवन):
केएल
राहुल
(कप्तान),
काइल
मेयर्स,
दीपक
हुड्डा,
क्रुणाल
पांड्या,
मार्कस
स्टोइनिस,
निकोलस
पूरन
(विकेटकीपर),
आयुष
बडोनी,
मार्क
वुड,
रवि
बिश्नोई,
यश
ठाकुर,
आवेश
खान।
Recommended
Video

IPL
2023:
क्या
चोटिल
होने
के
बाद
भी
IPL
में
खिलाड़ियों
को
मिलता
है
पैसा?
जानें
नियम
|
वनइंडिया
हिंदी
चेन्नई
सुपर
किंग्स
(प्लेइंग
इलेवन):
डेवोन
कॉनवे,
रुतुराज
गायकवाड़,
मोइन
अली,
बेन
स्टोक्स,
अंबाती
रायडू,
रवींद्र
जडेजा,
एमएस
धोनी
(कप्तान),
शिवम
दूबे,
मिशेल
सेंटनर,
दीपक
चाहर,
आरएस
हैंगरगेकर।
English summary
IPL 2023 Chennai Super Kings vs Lucknow Super Giants kl rahul opt to bowl
Source link